Skip to main content

दुनिया की खूबसूरत बेहतरीन रहस्यमई जगह आइए जानते हैं

पृथ्वी सौरमंडल में एकलौता ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन संभव है, इस ग्रह में हमे हर तरह के पशु पक्षी, पेड़ पौधे और मनुष्य मिल जाते है जो पृथ्वी की विविधताओं को दर्शाती है, इनके साथ साथ आज हम ऐसे अनेक स्थान के बारे में जानते है जिनके बारे में कुछ रहस्य जुड़े है तो कुछ इतने प्राचीन है कि अब तक हम उनके बारे में ज्यादा नहीं जा पाए है लेकिन जिनके अजीबो गरीब जगहों के बारे में हम पता लगा चुके है उनमें से आज हम आपको 5 ऐसी रहस्यमयी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में जानकार आप भी चकित हो जाओगे. 


सोकोट्रा द्वीप ( Socotra Island ) : दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जगहों में से एक जगह यमन में हैजब आप यहाँ पहुँचते हो तो आप खुद को किसी दुसरे ग्रह पर महसूस करोगे क्योकि यहाँ की हर चीज ही अजीब है चाहे वो पहाड़ होजीव जंतु हो या फिर पेड़ ही क्यों ना हो. यहाँ पायी जानी वाली चीजें संसार के किसी अन्य देश या जगह पर देखने तो क्या सुनने तक को नहीं मिलती. यमन का सोकोट्रा द्वीप हिन्द महासागर और अरब सागर के मध्य स्थित हैकई सालों तक तो लोग इसके बारे में जानते तक नहीं थे. इस द्वीप पर मात्र 40 लोग ही रहते है और जब यहाँ के पेड़ों को देखते है तो ऐसा लगता है जैसे वे उलटे लगते हुए हो. यहाँ की परम्पराएं भी सबसे अलग ही है क्योकि ये बीमार होने पर दवा या इलाज पर नहीं बल्कि भुत प्रेतों का सहारा लेते है. लेकिन आज के युग में ये भी खुद को ढाल रहे है और इन्टरनेट व आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहें है. इसका कारण यहाँ आने वाले यात्री है जो इस जगह की खूबसूरती को देखने आते है वही वहाँ के लोगों को तकनीक के बारे में बताते और सिखाते है. इतना सब होने के बाद भी आज तक सब अनजान है कि यहाँ सब कुछ इतना रहस्यमयी क्यों है


बरमुडा ट्रायंगल ( Bermuda Triangle ) : अगर धरती की कोई सबसे अधिक चर्चा वाली जगह है तो वो बरमुडा ट्रायंगल है, त्रिकोण आकार का पानी का ये इलाका अटलांटिक महासागर में है और लगभग 5 लाख वर्ग मील तक फैला हुआ है. इसके बारे में कहा जाता है कि जब कोई विमान या पानी का जहाज इस जगह के ऊपर से जाता है तो वो अचानक गायब हो जाता है, फिर ना तो इनका कोई नामों निशान रहता है और ना ही कोई रेडार इन्हें खोज पाता है. इस जगह का जिक्र सबसे पहले क्रिस्टोफ़र कोलंबस ने किया था,उन्होंने 11 अक्टूबर 1492 में अपनी लॉग बुक में बताया है कि जब वे उस जगह से गुजर रहे थे तो उन्होंने बरमूडा ट्रायंगल के क्षितिज पर कुछ अजीबोगरीब नाचती हुई रौशनी देखी थी. उन्हें वो रौशनी आसमान की आग की लपटों की तरह प्रतीत हो रही थी और जब वहाँ जाने के बाद उनका दिशा बताने वाला यंत्र भी खराब हो गया था. जब विज्ञानिकों से इस का जवाब माँगा गया तो उनके पास भी इसका कोई जवाब नहीं था और उन्होंने बस इतना कहा कि समुद्र के इस हिस्से के नीचे कुछ ऐसा है जो प्रकृति के सभी नियमों को फ़ैल कर देता है.


 मीर माइंस ( Mir Mines ) : ये जगह रूस के साइबेरिया इलाके में है जहाँ कभी हीरों की खान थी और यहाँ से हर साल 1 करोड़ कैरेट हीरे निकाले जाते थे. लेकिन जब यहाँ के सारे हीरे खत्म हो चुके है तब लोगों का इसकी तरह ध्यान गया और उन्हें महसूस हुआ कि अब ये जगह अजीबोगरीब हो गयी है और जब इसे हवाई जहाज से देखा जाता है तो ये पृथ्वी की नाभि की तरह प्रतीत होती है. गड्डे के समान दिखने वाली ये जगह करीब 1700 फीट गहरी है तो 3900 फीट चौड़ी. आज इस जगह के ऊपर के हिस्से को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जा चुका है क्योकि एक बार एक हेलिकोप्टर चालाक ने शिकायत की थी कि जब वो इस जगह के ऊपर से जा रहा था तो कोई अनदेखी शक्ति उसे अपनी तरफ खिंच रही थी.


नाजका ड्राइंग ( Nazca Lines Drawings ) : जब पेरू के ऊपर से हवाई यात्रा की जाती है तो वहाँ के रेगिस्तान में अनेक ऐसे चित्र या ड्राइंग देखी जाती है जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जरुर किसी बड़े चित्रकार ने उन्हें उस इलाके में बनाया था. ये सभी आकृतियाँ किसी जानवर या पक्षी के समान प्रतीत होती है, जब इस आकृति के बारे में यहाँ के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन आकृतियों को नाजका इंडियन्स ने बनाया है जो यहाँ हजारों साल पहले रहते थे. इनको सबसे पहले 1920 में देखा गया था, जब इन्हें धरती पर रहकर देखा जाता है तो ये अजीब ही प्रतीत होती है. हर व्यक्ति की इनके बारे में अलग सोच है, कुछ इसे धार्मिक अनुष्ठानों से जोड़कर देखते है तो कुछ इन्हें एलियंस से जुड़ा हुआ बताते है.


 


नरक का दरवाजा ( Gate Door of Hell ) : जी हाँ, तुर्कमेनिस्तान के काराकुरम रेगिस्थान में एक ऐसी जगह है जिसे “ Door to Hel ” अर्थात नरक का दरवाजा कहकर संबोधित किया जाता है क्योकि यहाँ बने इस विशाल गड्डे में करीब 50 सालों से आग धधक रही है. 1971 में जब सोवियत के कुछ वैज्ञानिक यहाँ गैसों के लिए खुदाई कर रहे थे तो अचानक ही यहाँ विस्फोट हुआ और इसमें से मीथेन गैस निकलने लगी जो तेजी से आसपास फैलने लगी थी. ये गैस आसपास के इलाकों और प्रकृति को हानि ना पहुंचाए इसलिए वैज्ञानिकों ने इसमें आग लगा दी और तभी ये गड्डा बना था जो आज तक जल ही रहा है. नरक के इस दरवाजे को देखने हजारों लोग यहाँ आते है और इसे देखकर आश्चर्यचकित रह जाते है.


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली।     भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ। दिनांक 26 मार्च 2023 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समूचे मध्यप्रदेश की विधानसभाओं में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों व बीएलए कार्यकर्ताओं के साथ बूथ प्रबंधन को लेकर बैठक ले रहे हैं। इसी तारतम्य में वे आज ग्वालियर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 के कांग्रेस के 3 ब्लॉक अध्यक्ष, 21 मण्डलम अध्यक्ष व 97 सेक्टर अध्यक्ष व 320 बूथ लेबल एजेंट शामिल हुए।  ग्वालियर 15 के कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी। सभी ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात प्रमुखता से रखी। पूर्व सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनके जवाब दिए। उसके बाद ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता की बैठक में उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को ससम्मान मंच पर बैठाया और स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बै...

भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ एवं 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में  दिनांक  29-01-2023  रविवार को  92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ ऐंव 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें‌ नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा ‌श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित "यादे सिराज सम्मान" इस माह उर्दू जगत के जाने माने वरिष्ठ शायर जनाब आबिद काज़मी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला ।  इस अवसर‌ पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर‌ उपस्थित रहे ।  यह कार्यक्रम डा० मोहम्मद आज़म की अध्यक्षता, श्री मुबारक शाहीन के मुख्य आतिथ्य,‌ श्री रक़ीब अंजुम के सारस्वत आतिथ्य ऐंव श्री सरवर हबीब के विशेष आतिथ्य में‌ संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का सफ़ल‌ संचालन कमलेश नूर ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० मोहम्मद आज़म ने...