Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अपराध

गुलाबी इल्ली से अपनी फसल को बचाने के लिए आवश्यक उपाय।

उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने कपास उत्पादक किसानों को सलाह दी है कि वे गुलाबी इल्ली से अपनी फसल को बचाने के लिए आवश्यक उपाय करें। उन्होंने बताया कि कपास की फसल में लगने वाली पूर्ण परिपक्व इल्ली की लंबाई 11-13 मि.मी. होती है। इल्ली के प्रत्येक वलय पर गुलाबी पट्टा होता है जो बाद में शरीर पर फैल जाता है जिसके फलस्वरुप इल्ली का रंग गुलाबी दिखता है। शंखी अवस्था गहरे लाल रंग की दिखती है तथा पतंगे के पंख धूसर रंग के दिखते हैं।     उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि शुरुआती अवस्था में कीट फूलों तथा कलियों पर आश्रय लेता है। ग्रसित फूल पूर्ण रुप से नही खुलता है तथा गुलाब की कली की तरह दिखता है जिसको  रोजेटी फूल बोलते हैं। प्रकोप बढ़ने पर डंेडू गल कर गिर जाते हैं या परिपक्व होने से पहले ही फूटने लगते हैं। इल्ली डेंडू के अंदर बीजों को खाती है तथा बिनोला और रेषा बांध देती है जिसकी कौडीनुमा आकृति बन जाती है। इसके सांथ यह इल्ली रुई को भी कतर कर रेषा की गुणवत्ता को भी नुकसान पहूँचाती है तथा रुई का वजन भी कम प्राप्त होता है।     उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने ब...

स्वरोजगारमूलक योजनाओं के ऋण लेने के लिए आवेदन की ऑलाईन प्रक्रिया शुरू।

अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं के ऋण लेने के लिए आवेदन की ऑलाईन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाईन प्रक्रिया लक्ष्यपूर्ति तक जारी रहेगी।      सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 40 एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 19 हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए वेरोजगार युवको के आवेदन ऑलाईन लक्ष्यपूर्ति तक मान्य किए जाएंगे। योजनाओं में अनुदान का भुगतान शासन के नियमानुसार किया जाएगा।     इसके साथ ही विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने हेतु चालू वर्ष में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में दो एवं आर्थिक कल्याण योजना में 04 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। उक्त समस्त योजनाओं में असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को प्राथमिकता दी जाएगी। प्राप्त ऋण प्रकरणों को जिला चयन समिति की सहमति के आधार पर बै...

मुर्गीपालन में रोजगार के अवसर

मुर्गीपालन में रोजगार के अवसर मुर्गीपालन भारत में  8  से  10  प्रतिशत वार्षिक औसत विकास दर के साथ कृषि क्षेत्र का तेजी के साथ विकसित हो रहा एक प्रमुख हिस्सा है। इसके परिणाम - स्वरूप भारत अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा अण्डा उत्पादक  ( चीन और अमरीका के बाद )  तथा कबाब चिकन मांस का  5 वां बड़ा उत्पादक देश  ( अमरीका ,  चीन ,  ब्राजील और मैक्सिको के बाद )  हो गया है। कुक्कुट क्षेत्र का सकल राष्ट्रीय उत्पाद में करीब  33000  करोड़ रु .  का योगदान है और अगले पांच वर्षों में इसके करीब  60000  करोड़ रु .  तक पहुंचने की संभावना है।  352  अरब रुपए से अधिक के कारोबार के साथ यह क्षेत्र देश में  30  लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध् कराता है तथा इसमें रोजगार के अवसरों के सृजन की व्यापक संभावनाएं   हैं। पिछले चार दशकों में कुक्कुट क्षेत्र में शानदार विकास के बावजूद ,  कुक्कुट उत्पादों की उपलब्धता तथा मांग में काफी बड़ा अंतर है। वर्तमान में प्रति व्यक्ति वार्षिक  180  अण्डों की मांग के...

डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु आवेदन 30 नवंबर 2019 तक आमंत्रित हैं।

कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित पन्ना ने बताया है कि जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु आवेदन 30 नवंबर 2019 तक आमंत्रित हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यतः संलग्न किया जाना है। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि MES के मापदंडों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशानुसार होगी। प्रशिक्षण ड...

पशुपालन आज के बदलते हुए पर्यावरण को देखते हुये खेती-किसानी के लिये स्थायी आय का स्त्रोत है।

       मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के ग्राम संधारा के रहने वाले पशुपालक श्री खुमान सिंह पिता दुले सिंह ने दुग्‍ध उत्‍पादन को अपनाया और साथ ही साथ इसे लाभ का धंधा भी बनाया है। पशुपालन आज के बदलते हुए पर्यावरण को देखते हुये खेती-किसानी के लिये स्थायी आय का स्त्रोत है। उन्‍होंने बताया कि सदभावना शिविर के स्‍वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया था। जहां उन को पिछडावर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग की योजना ''मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना''  के बारे में जानकारी मिली। उन्‍होंने पिछडावर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग में आवेदन दिया था। उन्‍हें मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना के तहत यूको बैक से 1 लाख रूपये की सहायता प्राप्‍त हुई। उन्‍हें पिछडावर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग से 30 हजार रूपये की अनुदान के रूप में प्राप्‍त हुआ। श्री खुमानसिंह ने प्राप्त राशि से मुर्रा दुधारू भैंसो का क्रय कर दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय प्रारम्भ किया।  जिससे दुग्ध उत्पादक को गाढ़ी कमाई प्राप्त हो रही हैं। दुग्ध उत्पादक ने घर पर ही दही, छाछ, घी जैसें दुग्ध उत्पादो एवं वर्मीकम्पोष...

शिक्षित युवाओं को 2 करोड़ रूपये का ऋण देने का प्रावधान ।

शासन द्वारा शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लागू की गई है। इसके माध्यम से शिक्षित युवाओं को 2 करोड़ रूपये का ऋण देने का प्रावधान है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होने आवश्यक है। उसकी आयु 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास निर्धारित की गई है। आवेदक को किसी भी राष्ट्रीय बैंक अथवा अन्य वित्तीय संस्थाओं का डिफल्टर नही होना चाहिए। शासन इस योजना से आवेदक के अभिभावकों के आयकरदाता न होने की शर्त हटा दी है। इससे अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं योजना का लाभ उठा सकेंगे।      इस संबंध में महाप्रबंधक जिला उद्योग ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल विनिर्माण उद्योग तथा सेवा क्षेत्र की परियोजनाओं को दिया जा रहा है। परियोजनाओं को cgtmse के तहत बैंक ऋण गारंटी के लिए पात्र होनी चाहिए। इस योजना में भैंस, गाय पालन तथा मुर्गी पालन संबंधी इकाईयों के लिए पात्रता नहीं होगी। पात्र आवेदक अपने उद्यम के लिए 10 लाख रूपये से 2 करोड़ तक का ऋण ले सकते हैं। इस योजना में इकाई की कुल पूजी लागत पर 15 प्रतिशत राशि मर...

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है।

अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारों को डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाने हेतु ''आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है''। अनुसूचित जाति वर्ग के कम से कम कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदक पूर्व से नियोजित ना हो उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र 08 नवम्बर तक आवेदन किये जाते है। आवेदक आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, में अंकसूची की सत्यापित छाया प्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए एवं इस योजना के तहत किसी अभ्यार्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही दिया जा सकेगा ।     प्रशिक्षण डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर ट्रेड में दिया जाएगा अतः आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी कार्यालय पुरानी पुस्तकालय भवन ड्योढ़ी से प्राप्त कर उसे नियमनानुसार पूर्ति करते हुए न...

किसान भाइयों को इस किसान से जरूर सीखना चाहिए कि सफल खेती कैसे होती है।

       धार जिले के ग्राम एहमद के 39 वर्षीय कृषक राजेश पिता शांतिलाल पाटीदार शुरू से ही खेती करने की दृढ इच्छा रखते है। कड़ी मेहनत करके उत्पादन यथावत बनाऐ रखे हुऐ है। वे कक्षा 10 वी तक पढाई की। इसके बाद पढाई छोडकर खेती में लग गये। पिताजी से प्रेरणा प्राप्त कर खेती को किस तरह से नई-नई तकनीक अपनाकर लाभ का धंधा बनाया जाए। उनकी आर्थिक स्थिति शुरू से  अच्छी रही। उनके पास ट्रेक्टर तथा खेती में काम आने वाले सभी उपकरण उपलब्ध है। बैल से हल न जोतते हुए टेªक्टर का उपयोग किया जाता है। घर में गाये तथा भैसे भी पालन करते है। जिससे दूध-दही, छाछ तथा घी पाया जाता है। जिसका उपयोग घर में ही खाने में लिया जाता है।    इस कृषक ने 20 बीघा क्षेत्र में अप्रैल-मई 2019 में 5 हजार जामफल के पौधे लगाये है। इसके बाद जून माह में 3 हजार जामफल के पौधे लगाये गये है। कुछ पौधे 50 रूपये प्रति पौधा तथा कुछ पौधे 100 रूपये प्रति पौधा के मान से हेदराबाद से बुलवाकर लगाये गये है। इन पौधों की वैरायटी थाईलेंड की है। कृषक ने कहा कि मैने सघन बागवानी पद्धति अपनाई है। जिसमें पास-पास पौधे लगाऐ जाते है। इ...

आर्मी भर्ती रैली उज्जैन जिले में 20 नवम्बर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक होना है,

    आर्मी भर्ती रैली उज्जैन जिले में 20 नवम्बर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक होना है, आर्मी भर्ती रैली के लिए आदिवासी युवाओ को मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा 5 से 15 नवम्बर 2019 तक जिला मुख्यालय झाबुआ में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में आदिवासी युवाओ का चयन किये जाने हेतु दो दिवसीय शिविर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें आदिवासी युवाओ ने बड-चढकर भाग लिया और आर्मी में जाकर देश सेवा में अपना योगदान देने हेतु खुशी जाहिर की।      प्रशिक्षण हेतु आयोजित शिविर में लगभग 500 आदिवासी युवाओ ने अपना पंजीयन दर्ज करवा लिया है तथा शारीरिक दक्षता एवं शैक्षणिक दस्तावेजो का परीक्षण कराया गया। दो दिवसीय शिविर प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया की हमारे विभाग ने आर्मी रैली में अधिक से अधिक पात्र आदिवासी युवाओ का चयन कराने का निर्णय लिया है, ताकि देश की सेवा में उनका प्रतिनिधित्व बढ सके। इसके लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आनलाइन होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, दिसम्बर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Newstrack2019-11-11 21:21:09   लखनऊ:  प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 16 ग्रुप की परीक्षायें आनलाइन करायी जायेंगी। हालांकि ग्रुप-ए की परीक्षा आफलाइन ही होगी। 26 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एसके वैश्य ने बताया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर शैक्षिक सत्र 2020-21 की प्रवेश परीक्षा आगामी 26 अप्रैल को पूरे प्रदेश में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक करायी जायेगी। ये भी पढ़ें— उन्होंने बताया कि इसमें प्रत्येक वर्ष डिप्लोमा कोर्सों में दाखिले के लिए आफलाइन प्रवेश परीक्षा करवायी जाती थी। पर, इस बार ग्रुप-ए की मुख्य परीक्षा आफलाइन तथा शेष अन्य पाठ्यक्रम ग्रुप-बी,सी,डी,ई,एफ,जी,एच,आई, और के-1 से के-8 तक की प्रवेश परीक्षायें उसी दिन आनलाईन करायी जायेगी। वैश्य ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 म...

रेलवे में कई पदों पर हो रही बंपर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू

सरकारी नौकरी:  भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर हैं। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी), उत्तर पश्चिमी रेलवे, जयपुर ने विभिन्न डिविजनों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो ऑनलाइन के द्वारा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।  ऑनलाइन आवेदन 08 नवंबर, 2019 से शुरू होगा और 08 दिसंबर, 2019 को शाम के 17.00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।    पदों की संख्या : अजमेर डिविजन में 434 पद,  बीकानेर डिविजन में 422 पद,  जयपुर डिविजन में 487 पद,  जोधपुर डिविजन में 374 पद,  बीटीसी कैरिज, अजमेर में 150 पद,    बीटीसी लोको, अजमेर में 52 पद,    कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर में 33 पद  कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर में 77 पद।   आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।    आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति/अनुसूचि...

इंस्टाग्राम बना पैसा कमाने का जरिया

आज कल है कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, हर कोई इस तरह कुछ कुछ न कर रहा है. तो कही कोई अपने फॉलोवर्स बढ़ने में जुटा है. तो कोई उसके जरिये पैसे कामना चाहता है. वही भारत में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे एप्स का उपयोग किया  जा रहा है. जंहा लोग इन प्लेटफॉर्म पर दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों पता है कि इंस्टाग्राम से पैसा भी कमाया जा सकता है. तो आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे पैसे कामएंगे... मिली जानकारी के मुताबिक आपके पास इंस्टाग्राम पर पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो आप पोस्ट स्पॉनसर कर पैसा कमा सकेंगे. स्पॉनसर के लिए आपको ब्रांड के साथ जुड़ना होगा. इसके बाद प्रोडक्ट्स की वीडियो के साथ फोटो शेयर करनी होगी. वही मिली जानकारी के अनुसार किसी भी ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए आपको iFluenz.com वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना पड़ेगा. इसके अलावा आप जिस ब्रांड का स्पॉनसर करना चाहते है, तो उसे रिक्वेस्ट करें. एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए भी हजारों रुपये कमाए जा रहा है. वही अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट एफ...

सिक्किम के उच्च न्यायालय कर रहा है चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती

सिक्किम के उच्च न्यायालय ने तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इनमें ड्राइवर, चपरासी, अर्दली, बावर्ची आदिपद शामिल हैं। पद का नाम : अर्दली व चपरासी सहित तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कई पद। कुल पदों की संख्या : चार शैक्षणिक योग्यता : विभिन्न पदों के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान या शिक्षा बोर्ड से कक्षा पांच या आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। ड्राइवर पद के उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने में तीन साल का न्यूनतम अनुभव के साथ भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस भी होना चाहिए। आयु सीमा : 18 वर्ष से 40 वर्ष। ऊपरी आयु सीमा में आयु छूट सरकारी श्रेणी के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए स्वीकार्य होगी। आवेदन व चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन गंगटोक स्थित सिक्किम के उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को भेजें। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 नवंबर 2019। स्रोत : highcourtofsikkim.nic.in

सफाईकर्मी, चौकीदार और माली की भर्तियों के लिए इंजीनियर, MBA डिग्री वालों ने किया आवेदन ,बिहार ग्रुप डी भर्ती 2019 :

 बिहार विधान परिषद् में निकली ग्रुप डी भर्तियों के लिए इंजीनियर और एमटेक डिग्री धारकों ने आवेदन किया है। जी हां। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार बिहार विधान परिषद् मे निकली सफाइकर्मियों, चौकीदार, माली, ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट जैसे क्लास-4 के पदों पर निकली 136 वैकेंसी के लिए करीब 5 लाख आवेदन आए हैं, इनमें से ढेरों उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास बीटेक, एमबीए, पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन की डिग्रिया हैं। ये भर्तियां बिहार विधान परिषद ने सितंबर माह में निकाली थी। इन पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। अधिकारी के मुताबिक 18 से 37 वर्ष की आयु वर्ग के आवेदकों की तादाद ज्यादा है।  क्लास 3 के 7 कैटेगरी के पदों के लिए भारी संख्या में आवेदन आए हैं। 125 पदों के लिए 2.75 आवेदन आए हैं। क्लास-2 की नौकरी के लिए उम्मीदवारों को दो स्तरीय परीक्षा देनी होगी। पहले प्रीलिमिनेरी एग्जाम होगा और फिर मेन्स। सचिवालय प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ आवेदक ऐसे हैं जो बीपीएससी और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षाएं भी दे रहे हैं। जॉब श्योरिटी के अलावा उन्हें अच्छी सैलरी भी यहां खींच रही है। यहां शुरुआ...

वर्कमेन के 671 पदों पर बम्पर वैकेंसी, जानिए आयु सीमा

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड  ने वर्कमेन के 671 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 15.11.2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... पोस्ट का नाम - वर्कमेन कुल पोस्ट - 671 स्थान -कोचीन नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से संस्था से 10वीं,आईटीआई,स्नातक डिग्री पास होना चाहिए। इसके साथ ही 1-3 साल का अनुभव प्राप्त होना ज़रूरी है. नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नही होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई हैं।हालांकि सरकार के निय...