मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत जिला हाथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र चंदेरी को वर्ष 2019-20 में हाथकरघा विकास योजना अंतर्गत वार्षिक बजट आवंटन सामान्य वर्ग के लिए राशि रूपये 05 लाख एवं अनुसूचित वर्ग के लिए राशि 05.83 लाख प्राप्त हुआ है। पंजीकृत हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियां (सहकारी समितियां अधिनियम 1960 के अतंगर्त पंजीक़ृत है) हाथकरघा उधमियों, स्व सहायता समूहो जो हाथकरधा गतिविधियां संचालित करती हों मास्टर वीवर्स, अशासकीय संस्थाऐं जो हाथकरघा गतिविधियां संचालित करती हों। विपणन प्रोत्साहन मेले में आयोजन,हाथकरघा प्रशिक्षण,उन्नत उपकरण एवं जाग्रति शिविर हेतु योजना में प्रावधानों के अनुसार सहायता स्वीक़ृत की जाती है। अशोकनगर जिले के इच्छुक हाथकरघा बुनकर समितियों, हाथकरघा उधमी, मास्टर वीवर्स, अशासकीय संस्थाऐं एवं हाथकरघा बुनकर आवेदन 30 दिसम्बर 2019 तक डाक अथवा कार्यालयीन समय 10:30 बजे से 05:30 बजे तक स्वीकार किये जावेगें। चयन का मापदण्ड पहले आओ पहले पाओं सिद्धांत पर लागू होगा ।
भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली। भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...
Comments
Post a Comment