बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त कर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस की सायबर टीम ने किया गिरफ्तार

 


भोपाल


 


बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त कर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस की सायबर टीम ने किया गिरफ्तार


 


बैंक कर्मचारी बनकर करते हैं फोन।


 


 


विश्वास में लेकर प्राप्त करते हैं बैंक डिटेल्स एवं ओटीपी।


 


बैंक खातों का करते थे इस्तेमाल।


 


    विवरण:-दिनांक 29.08.2020 को आवेदक देव सिंह कोटेन्द्र निवासी भोपाल द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उसके मोबाईल पर फर्जी मो0 नं0 9817429757 से फोन आया जो कि बैंक अधिकारी बनकर आवेदक से बात कर उसके बैंक की डिटेल एवं ओटीपी प्राप्त कर आवेदक के एकांउट से 21000/- रू0 की धोखाधड़ी कर निकाले गये। आवेदन पत्र की जांच के दौरान थाना क्राईम ब्रांच भोपाल में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 183/20 धारा 419, 420 भादवि, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


 


 विवेचना के दौरान प्रकरण में फर्जी तरीके से प्राप्त किया गया रूपया रोजरपे का एकाउंट, इक्विटस स्माल फायनेंस बैंक के फर्जी एकाउंट से होकर आरोपी गुलशन कुमार यादव के एकाउंट से विड्राल होना पाया गया। अतः आरेपी को उसके गांव जरूआडीह थाना सोनाराय ठाढ़ी जिला देवघर (झारखण्ड) से भोपाल पुलिस की सायबर क्राईम टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।


 


गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-


 


 1.गुलशन कुमार यादव मणिपाल यादव 19 वर्षइंजिनीयरिंगग्राम जरूआडीह थाना सोनाराय ठाढ़ी जिला देवघर (झारखण्ड)विभिन्न फ्राड खातों से फर्जी पैसों को अपने खाते से विड्राल करना एवं कमीशन लेना।


 


वारदात का तरीकाः- आरोपी लोगों के मोबाइल नं. पर बैंक अधिकारी बनकर एकांउट की डिटेल्स एवं ओटीपी प्राप्त करता है एवं पैसा फर्जी एकाउंट्स के माध्यम से आरोपी स्वयं के ब्ैच् (कस्टमर सर्विस प्वांइट) खाते से रूपये प्राप्त कर धोखाधड़ी करना।    


 


   


 


 01 नग लैपटाप, 01 मोबाइल फोन, 03 एटीएम कार्ड, 01 नग बायोमेट्रिक मशीन, 01 नग माइक्रो एटीएम मशीन आदि।


 


 


Comments