सीहोर में "चाईल्ड लाईन से दोस्ती" के माध्यम से चाईल्ड लाईन सेवा 1098 का प्रचार प्रसार


   सीहोर में "चाईल्ड लाईन से दोस्ती" के माध्यम से चाईल्ड लाईन सेवा 1098 का प्रचार प्रसार महिला एवं बाल विकास के सहयोग से चाईल्ड लाईन द्वारा किया जा रहा है। जो 20 नवंबर तक किया जायेगा, इसी कढी में गत दिवस हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किया गया न्यायाधीश द्वारा चाईल्ड लाईन को बच्चों के मामले में संवेदनशील होकर सजगता से कार्य करने हेतु कहा गया, एवं अभियान अंतर्गत बाल संरक्षण अधिकारी, श्री ​अनिल पोलाया, द्वारा संबंधित विभागों से बच्चों के मामलों में सहायोग किये जाने हेतु अग्रह किया गया, जिससे की बालक के सर्वोत्तम हित में त्वरित एवं उचित कार्यवाहीं की जा सकें।
   महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड लाईन द्वारा कन्या छात्रावास सीहोर में चाईल्ड लाईन से दौस्ती विषय पर रंगोली छात्राओं द्वारा बनाई गई,  बाल संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
   प्रचार प्रसार के दौरान श्रीमति सुस्मीता बिल्लोरे सहायक संचालक, ICPS , महिला एवं बाल विकास एवं चाईल्ड लाईन जिला समन्वय ​श्री राजेन्द्र सिंह, परामर्शदाता ज्योति राठौर ने बच्चों को जानकारी देते हुऐ बताया कि चाईल्ड लाईन बच्चों के अधिकारों के संरक्षण लिए कार्य करती है, जो कि नि:शुल्क है, अगर आपके आस—पास कोई बच्चा विषम परिस्थिति में दिखे तो आप उसकी सूचना 1098 पर चाईल्ड लाईन को दे सकते है। टीम मेम्बर श्री कमलेश कटारिया, संजय नामदेव, सुमित गौर, एवं राजकुमारी राठोंर, परणीता जैन, एवं चाईल्ड लाईन के समस्त स्टॉफ द्वारा सहयोग किया गया, एवं उपस्थि​त थे।


Comments