फसल ऋण माफ

प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों का दो लाख रूपए तक का फसल ऋण माफ होने से लाखों किसान कर्ज चुकाने की चिंता से मुक्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा किसानों के हित में लिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय लाखों किसानों के लिए वरदान की तरह है। यह कहना है रायसेन जिले की सांची तहसील के ग्राम मेहगांव निवासी किसान श्री मिश्रीलाल का। किसान श्री मिश्रीलाल का जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत एक लाख 72 हजार 958 रूपए का फसल ऋण माफ हुआ है। श्री मिश्रीलाल बताते हैं कि उन्होंने कृषि कार्य के लिए सहकारी बैंक से फसल ऋण लिया था, जिसे वह आर्थिक तंगी के चलते जमा नहीं कर पा रहे थे। जिस कारण वह और उनका परिवार हमेशा चिंता में रहता था लेकिन मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने उन जैसे लाखों किसानों का फसल ऋण माफ कर उन्हें ऋण चुकाने की चिंता से मुक्त कर दिया है।

Comments