नांदेड तीर्थ यात्रा 28 नवंबर को रवाना होगी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नांदेड तीर्थ यात्रा 28 नवंबर को रवाना होगी जो 01 दिसंबर 2019 को वापस आएगी। यात्रा के लिए 250 सीटों का कोटा आवंटित किया गया है। यात्रा पर जाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 नंवबर 2019 निर्धारित की गई है। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जिले के नागरिकों से इस योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है।


आवेदन करने की प्रक्रिया

     मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है एवं आयकरदाता नहीं हैं तथा जिन्होंने योजना के अंतर्गत पूर्व में तीर्थ यात्रा नहीं की हो, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन दो प्रतियों में संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन-पत्र हिन्दी में ही भरा होना चाहिए। आवेदन के साथ 3.5X3.5 सेंटीमीटर आकार का नवीनतम फोटो, निवास संबंधी साक्ष्य के रूप में राशनकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, विद्युत देयक, मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक दस्तावेज तथा आयु संबंधी दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।


सहायक की सुविधा

       मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 65 साल से ज्यादा उम्र वाले तीर्थयात्रियों के साथ एक सहायक भी जा सकेगा। पति-पत्नी के साथ यात्रा करने पर सहायक ले जाने की सुविधा नहीं रहेगी। सहायक का आवेदन भी आवेदक के साथ ही जमा किया जायेगा। 


दिव्यांगों को भी पात्रता

      मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत दिव्यांग (60 प्रतिशत) व्यक्ति भी इस यात्रा हेतु पात्र है। इसके लिए आयु का बंधन नहीं होगा। दिव्यांग व्यक्ति को भी सहायक साथ ले जाने की पात्रता है।
 


Comments