मानसी राजपूत ने अमेरिका के सेंटियागो में चल रही विश्व कराटे चैंपियनशिप में बांग्लादेश की खिलाड़ी को हराकर फाइनल जीत लिया।

अजीतमल विकास खंड के हजरतपुर की रहने मानसी राजपूत ने अमेरिका के सेंटियागो में चल रही विश्व कराटे चैंपियनशिप में बांग्लादेश की खिलाड़ी को हराकर फाइनल जीत लिया। देश का नाम रोशन करने पर मानसी को क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी है।


हजरतपुर में रहने वाले हरपाल राजपूत की पुत्री मानसी राजपूत ने प्राारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर में ग्रहण की। उनकी मां शशि प्रभा एक कुशल गृहणी हैं। कुछ समय बाद पिता की रेलवे में इंजीनियर के पद पर नौकरी लग गई। और उनको तैनाती बड़ौदा में मिली। वह अपने परिवार के साथ बड़ौदा शिफ्ट हो गए। उनके दो बेटी और एक बेटा है। जिसमें मानसी दूसरे नंबर की है। उसे बचपन से खेलकूद में ही रुचि थी। जिसके चलते उसके पिता ने तैयारी के लिए एक कोच लगा दिया। घर पर प्रशिक्षण देने का फायदा यह मिला कि उनकी बड़ी बेटी नैंसी और बेटा आयुष को भी कराटे का जुनून चढ़ने लगा। मानसी की बड़ी बहन नैंसी गुजरात राज्य से प्रदेश स्तर की चैंपियन विजेता है। और छोटा भाई आयुष कराटे की जूनियर वर्ग में जनपदीय चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट है। अमेरिका के सेंटगायो में आयोजित विश्व कराटे चैंपियनशिप में भारत की तरफ से मानसी राजपूत को खेलने का मौका मिला। वह फाइनल मुकाबले तक डटी रही। फाइनल मुकाबले में मानसी राजपूत ने बांग्लादेश की खिलाड़ी को 8-0 से हराकर मुकाबला जीत लिया। मानसी राजपूत ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता- पिता के साथ कोच को दिया है।


Comments