भारत-बांग्लादेश के बीच इंदौर में होने वाले टेस्ट को लेकर दर्शकों में उत्साह

भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 नवंबर से शुरू होने वाला है। भारत-बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह कम है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तीन नवंबर से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी, लेकिन छह दिन में 16 हजार में से साढ़े सात हजार टिकट ही ऑनलाइन बिके हैं। आज शाम छह बजे के बाद ऑनलाइन टिकट बिक्री बंद हो जाएगी। 


शनिवार को दिव्यांग वर्ग की 60 सीटों के लिए टिकट बिक्री शुरू हुई। शुरुआती एक घंटे में सिर्फ एक ही दर्शक टिकट खिड़की तक पहुंचा। दिनभर में मात्र 15 टिकट ही बिके। अब दिव्यांग वर्ग के बचे टिकट रविवार सुबह 11 बजे से बेचे जाएंगे। 

भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के मैदानी अंपायर रविवार शाम इंदौर पहुंचेंगे। दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन मैदानी अंपायर हैं। इरास्मस, विल्सन और ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर रविवार शाम इंदौर पहुंचेंगे। टकर तीसरे अंपायर की भूमिका में होंगे। अनिल चौधरी चौथे अंपायर और श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे।


Comments