Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में  दिनांक  30-10-2022  रविवार  को  92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी, दीपावली मिलन एवं  यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन  किया गया जिसमें‌ नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा ‌श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित यादे सिराज सम्मान इस माह वरिष्ठ कवि एवं गीतकार आदरणीय अशोक 'व्यग्र' जी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला और‌ सभी ने इस सफल‌ कार्यक्रम और काव्य गोष्ठी का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर‌ पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर‌ उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम श्री मुबारक शाहीन की अध्यक्षता, कवयत्री स्वरांजली जी के मुख्य आतिथ्य,‌ ऐंव श्री बिहारी लाल सोनी के विशेष आतिथ्य में‌ संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का सफ़ल‌ संचालन कमलेश गुल ने किया । कार्यक्रम के अंत में संस...

फिर करोना की चपेट में आए अमिताभ बच्चन।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए है।  इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पलटफोर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी। बताया जा रहा है कि वह दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए है। इससे पहले वह साल 2020 में करोना पॉजिटिव पाए गए थे। उस वक्त उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। तब उनकी हालत काफी ज्यादा ख़राब हो गई थी। वहीं अब एक बार फिर कोरोना संकर्मित होने के बाद फैंस काफी ज्यादा चिंता में आ गए है। https://www.amazon.in/gp/product/B08ZJVY652

मदरसा जामिया हिफ्ज़ुल क़ुरआन व जमियत उलमा जिला भोपाल के दफ्तर चन्दन नगर भानपुर भोपाल में तिरंगा फहराया गया

आज 15 अगस्त 2022 को मदरसा जामिया हिफ्ज़ुल क़ुरआन व जमियत उलमा जिला भोपाल के दफ्तर चन्दन नगर भानपुर भोपाल में तिरंगा फहराया गया। इस मौके़ पर। मदरसे के नाज़िम हाफिज इस्माईल बैग सदर जमीअत उलमा जिला भोपाल ने बच्चो को आज़ादी की अहमियत ओर मुल्क को आज़ाद करवाने में इस मुल्क के मुजाहिदीन ओर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों के बारे में बताया।  मदरसे के मोहतमिम मौलाना अज़हर बैग साहब ने बताया कि  झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय गीत हुआ । ख़ुसुसी मेहमान TR गहलोत जी  ने बच्चो को अंग्रेजों से लड़ाई ओर आज़ादी के बारे में बताया और बच्चो की हौसला अफजाई की । मदरसे के बच्चो ने भी प्रोग्राम में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय गान,  और तराने, आज़ादी पर तकरीरे* की।   मिर्ज़ा चाँद बैग साहब ने भी अपने लफ़्ज़ों से बच्चो की हौसला अफजाई की।  इस मौके पर  हाफिज इस्माइल बैग साहब,  TR गहलोत जी,  *मिर्ज़ा हाजी इस्हाक़ बैग साहब,  *मिर्ज़ा चाँद बैग सा, मौलाना अज़हर नदवी, देव गहलोत जी, कारी नईम,  हाफिज़ अफसर , मज़हर बैग,मौलाना किस्मत उल्लाह, रकीब बाबा, निशा...

जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की भागीदारी के पखवाड़ा कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की भागीदारी के पखवाड़ा कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। भोपाल।  आरिफ मसूद फैन्स क्लब अध्यक्ष अब्दुल नफीस ने बताया कि कार्यक्रम आयोजक माननीय विधायक आरिफ़ मसूद जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की कुर्बानी पर लगातार 10 वर्षों से भोपाल के विभिन्न चौराहोें पर जंगे आजादी में उलामा की कुर्बानी पर एक सप्ताह के पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन आरिफ मसूद फैन्स क्लब द्वारा किया जा रहा है। उसी श्रृंख्ला में इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 07 अगस्त से प्रारंभ किया गया है क़ाजी कैम्प चौराहे पर बच्चो ने जंगे आज़ादी के पखवाडे़ में भाग लेकर जंगे आज़ादी में धर्मगुरूओं की कुर्बानी विषय पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों सहित नव निर्वाचित पार्षदगण भी उपस्थित थे। फस्ट सिमरा वल्द सईद खान, सेकण्ड अरीबा वल्द मो. शमीम, बुशरा वल्द रिज़वान सा., थर्ड रमज़ा वल्द मो. सलीम आने वाले विनर्स रहे जिनको 14 अगस्त समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक विधायक आरिफ मस...

कर्ज़ चुकाने के लिए एक पती ने अपनी पत्‍नी की करवा दी हत्या। हत्या करवाने से पहले पत्नी का 15 लाख का बीमा कराया।

कर्ज़ चुकाने के लिए एक पती ने अपनी पत्‍नी की करवा दी हत्या। हत्या करवाने से पहले पत्नी का 15 लाख का बीमा कराया।   इसके बाद बीमा क्‍लेम के रूप मे 30 लाख पाने के लिए मौक़ा देखकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी।  यह केस पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया था, दरअसल 26 जुलाई को पूजा मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामलें में पूजा के पति ने पुलिस को बताया कि उसके मौसरे भाई पर उसे शक है पुलिस भी पति से ही मिले सुराग पर काम कर रही थी लेकिन अचानक कुछ सबूतों ने पति की पोल खोल दी, पूजा के पति बद्रीप्रसाद पर 41 लाख रुपए का कर्ज था। पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद पति ने अपना जुर्म कबूल किया है।  घटना कुरावर थाना क्षेत्र की है।   पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने मौसेरे भाई को इस मामले में फंसाने की भी कोशिश की। पुलिस को 26 जुलाई रात क़ो सूचना मिली थी कि ब्यावरा-भोपाल नेशनल हाइवे पर माना जोड़ के पास पूजा पति बद्रीप्रसाद मीणा निवासी बिजोरी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटनास्थल पर पति बद्री ...

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम गोल्ड मेडल के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आमने-सामने

आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला हो रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम गोल्ड मेडल के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आमने-सामने हैं। फाइनल बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है और दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया है। गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारत को 20 ओवर में 162 रन बनाने हैं। 

कार चालक ने 13 लोगों को मारी टक्कर।कार चालक की जमकर की पिटाई।

भोपाल लग्जरी कार चालक ने 13 लोगों को मारी टक्कर।कार चालक की जमकर की पिटाई। प्रभात से लेकर आईएसबीटी तक 13 बाइक चालकों को उड़ाया। गंभीर रूप से सभी बाइक चालकों को पहुंचाया गया एंबुलेंस से हॉस्पिटल। आरोपी कार चालक को पिपलानी पुलिस ने लिया हिरासत में। कार पलटने के बाद आरोपी को निकाला लोगों ने बाहर। कार चालक की जमकर की पिटाई।

न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का मैनेजर विपिन पांडे हुआ गिरफ्तार

न्यू मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का मैनेजर विपिन पांडे हुआ गिरफ्तार । जबलपुर में 1 अगस्त को हुए न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल मैं जिस प्रकार से अग्नि कांड हुआ था जिसमें 8 लोगो की मौत हो गई थी इसके बाद जबलपुर पुलिस के द्वारा थाना विजय नगर में अस्पताल संचालकों व मैनेजरों आपराधिक मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से दो मामले के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार वहीं एक अन्य आरोपी विपिन पांडे जो कि अस्पताल में मैनेजर था उसे पुलिस ने गोहलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है वही मामले के अन्य आरोपी अभी फरार हैं । मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया है कि न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में अग्निकांड के बाद अस्पताल संचालक व मैनेजर मामला दर्ज होते ही फरार हो गए थे जिसमें दो आरोपियों को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था वही मामले का एक अन्य आरोपी विपिन पांडे जबलपुर शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र मैं छुपा हुआ था जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने विपिन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है वहीं विपिन पांडे पर ₹10000 का इनाम भी पुलि...

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना,चुनाव में खरीद फरोख्त के लगाए गंभीर आरोप।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना,चुनाव में खरीद फरोख्त के लगाए गंभीर आरोप जबलपुर । नगर निगम महापौर एवं कांग्रेस पार्षद शपथ गृहण समारोह में शामिल होने पहुँचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारवार्ता में प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की पार्षद से लेकर पंचायत चुनाव में भाजपा ने  किस प्रकार खरीद फरोख्त की ये सभी को पता है,जहाँ भाजपा पॉवर और पैसे के बल पर प्रशासन पर दबाव बनाकर प्रत्याशियों को अपने पक्ष में लाने के लिए दबाव बनाया गया सभी जानते है, वही कमलनाथ ने कहा की प्रदेश सरकार आदिवासियों को अपना हितैसी बताती है वही 18 सालों में आदिवासियों पर प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार हुए,आदिवासियों को दबाया गया लेकिन आज का आदिवासी नौजवान जागरूक हो गया है अब वह किसी भी बहकावे में नही आने वाले। वही जिन प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सत्ता पक्ष का साथ दिया अपनी शपथ भूलकर ऐसे लोगों की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है जिनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जहाँ पार्षद शपथ गृहण कांग्रेस भाजपा के अलग अलग होन...

Samar Huzoor 💐💐💐 को पार्षद पद की शपथ ग्रहण करने हेतु हार्दिक बधाई एवं मुबारकबाद!💐💐💐💐

Samar Huzoor 💐💐💐   को पार्षद पद की शपथ ग्रहण करने हेतु हार्दिक बधाई एवं मुबारकबाद!💐💐💐💐 हम सब मिलकर वार्ड नं 22 के चहुंमुखी विकास की गति को और अधिक तीव्रता प्रदान करेंगे। आप के सफल कार्यकाल की अनेक शुभकामनाएं!  💐💐💐

आय से अधिक संपत्ति मामले में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री के बालाघाट घर पर ईओडब्ल्यू की टीम का छापा

 आय से अधिक संपत्ति मामले में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री के बालाघाट घर पर ईओडब्ल्यू की टीम का छापा  जबलपुर :  EOW की टीम ने बालाघाट मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति के घर पर तड़के सुबह दबिश टी आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू की टीम को शिकायत मिली थी . जिसके बाद ईओडब्ल्यू उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला के द्वारा पूरे मामले की जांच की गई जिसके बाद आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने बालाघाट स्थित सेवानिवृत्त सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति के घर पर दबिश दी जहां पर ईओडब्ल्यू की टीम को चार मकानों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं वही 12 प्लॉटों के दस्तावेज भी पीडब्ल्यूडी टीम को मिले हैं.  वही ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत सहायक यंत्री दया शंकर प्रजापति की शिकायत ईओडब्ल्यू की टीम को मिली थी जिसके बाद पूरे मामले की जांच उपनिरीक्षक कीर्ति शुक्ला से कराई गई थी जिसके बाद आज तड़के ई...

हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है मोहर्रम पर्व

 इस्लाम धर्म का नया साल मोहर्रम की 1 तारीख से शुरू हो गया है इसके साथ ही शहादत का पर्व मुहर्रम कि शुरुवात हो गयीं है हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है मोहर्रम पर्व।,  मोहर्रम कि पहली तारीख पर जबलपुर के गढ़ा इलाके मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुस्लिम संप्रदाय के लोग शामिल हुए . आयोजको का कहना है कि मुहर्रम का पर्व जबलपुर मे शांति औऱ सौहार्द्र  के साथ मनाया जाता है देश मेँ अमन चैन औऱ भाई चारा बना रहे उसके लिए हजरत इमाम आली मकाम साहब से दुआ करते है. हजरत साहब ने भी भाई चारे के साथ रहने का पैगाम दिया था जिसका हम सभी को पालन करना है हजरत इमाम हुसैन की शहादत को लोग याद करते हैं।  जबलपुर में मोहर्रम का खासा महत्व है जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

भोपाल की बहू अमृता त्रिपाठी ने साउथ कोरिया मे मिसेज यूनिवर्स जॉय का ख़िताब अपने नाम कर दैश प्रदेश का नाम रोशन किया।

भोपाल की बहू अमृता त्रिपाठी ने साउथ कोरिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।  अमृता ने मिसेज यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में इंडिया को रिप्रजेंट किया। 33 साल की अमृता ने मिसेज यूनिवर्स जॉय का ख़िताब अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने मिसेज इंडिया 2022 का क्राउन जीता था। मिसेज यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के बाद अमृता अब भोपाल लौट चुकी हैं। इस उपलब्धि पर वो बेहद खुश है उनका कहना है कि मानो उनका सपना पूरा हो गया, और सपने को सच में जीना, इससे बड़ा कुछ नहीं है। अमृता त्रिपाठी ने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि मेरा सपना पूरा होगा, वही उन्होंने अपने इस  यात्रा के बारे में बताया इस ब्यूटी पेजेंट में दुनिया के कोने-कोने से औरतें समारोह में शामिल हुई थीं। सभी के अलग कल्चर थे। मेरे लिए वो सब कुछ नया जेसा था, लेकिन मैंने कुछ अलग करने का ही सोचा था। इसलिए मैंने भारत को रिप्रेजेंट करते हुए वहां महिलाओं को मां दुर्गा के प्रतीक के रूप में दर्शाया। मैंने बताया कि मेरे देश में महिलाओं और बेटियों को देवी मानकर पूजा जाता है। उस प्रेजेंटेशन के बाद सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं, वो मोमेंट मेरे लिए सब...

देश की 15वीं राष्ट्रपति बनी द्रौपदी मुर्मू, जानिए उनका जीवन परिचय और राजनीतिक सफ़र।

देश की 15वीं राष्ट्रपति बनी द्रौपदी मुर्मू, जानिए उनका जीवन परिचय और राजनीतिक सफर। नईदिल्ली। द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। ये 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। बता दें 20 जून 2022 को द्रौपदी मुर्मू ने अपना 64वां जन्मदिन मनाया। देश की पहली आदिवासी महिला राज्यपाल मुर्मू, झारखंड की पहली महिला गवर्नर भी रह चुकी हैं। उन्होंने 18 मई 2015 को पद संभाला था। दो बार विधायक रह चुकी द्रौपदी ने अपने करियर की शुरुआत टीचर के रूप में की। उन्होंने ओडिशा के सिंचाई विभाग में भी काम किया है। उन्हें बेस्ट विधायक के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। जीवन परिचय द्रौपदी मुर्मू ओडिशा में मयूरभंज जिले के कुसुमी ब्लॉक के उपरबेड़ा गांव के एक संथाल आदिवासी परिवार से आती हैं। इनका जन्म 20 जून 1958 को ओडिशा में हुआ था। वह दिवंगत बिरंची नारायण टुडू की बेटी हैं। मुर्मू की शादी श्याम चरम मुर्मू से हुई थी। उन्होंने 1997 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। द्रौपदी मुर्मू 1997 में ओडिशा के राजरंगपुर जिले में पार्षद चुनी गईं। 1997 में ही म...

परदे में रहकर शकीरा ने लड़ा चुनाव, नहीं किया प्रचार खंडवा से पार्षद चुनाव जीती शाकीरा बिलाल हमेशा बुर्खा में दिखती हैं।

मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे कई सीटों पर सामने आ गए हैं। प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा ने परचम लहराया है। चर्चा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की भी हो रही है। पार्टी ने प्रदेश में अपना खाता खोल लिया है। खंडवा में वार्ड नंबर 14 से एआईएमआईएम की प्रत्याशी शाकीरा बिलाल ने कांग्रेस की चार बार की पार्षद को हरा कर जीत हासिल की है। खंडवा की अगर बात करे तो यहां भी भाजपा की महापौर प्रत्याशी विजय हुई हैं। अमृता अमर यादव ने कांग्रेस की आशा मिश्रा को 19765 वोटों से हराया है। अमृता यादव को 51916 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी आशा मिश्रा को 32153 वोट मिले। एआईएआईएम की उम्मीदवार को 9601 वोट मिले हैं। इस बीच शकीरा ने जीत हासिल करके प्रदेश में एआईएमआईएम के सफर की शुरुआत कर दी है। खास बात यह कि पूरे चुनाव में शाकीरा ने प्रचार नहीं किया। एआईएमआईएम की पार्षद प्रत्यशी गृहणी हैं। शकीरा के पति बिलाल पेंटर का काम करते हैं। खंडवा के छत्रपति शिवजी वार्ड से एआईएमआईएम की प्रत्यशी शकीरा के सामने कांग्रेस की चार बार से पार्षद रही नूरजहां थीं। यह वार्ड मुस्लिम बहुल वार्ड हैं।...

शिवसेनाके एकनाथ शिंने गुरुवार शाम महाराष्ट्र के नए सीएम पद की शपथ ली. जबकि देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए उप-मुख्यमंत्री बने.

शिवसेनाके एकनाथ शिंने गुरुवार शाम महाराष्ट्र के नए सीएम पद की शपथ ली. जबकि देवेंद्र  फडणवीस राज्य के नए उप-मुख्यमंत्री बने.  एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में किया गया. इस दौरान शिवसेना और बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. बता दें कि एकनाथ शिंदे के बतौर सीएम पद की शपथ लेने के बाद अब अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की नई कैबिनेट तय होगी. गुरुवार शाम को देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि आज शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे, जबकि इनकी कैबिनेट अगले कुछ दिनों में शपथ लेगी. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की थी वो राज्य की शिंदे सरकार का हिस्सा नहीं होंगे और बाहर से उन्हें समर्थन देंगे. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा था. सूत्रों के अनुसार देवेंद्र फडणवीस पहले नई सरकार में कोई पद लेना नहीं चाहते थे लेकिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद वो उप-मुख्...

ढाई साल का मासूम तंत्र-मंत्र की बलि चढ़ गया। 13 दिन पहले घर के बाहर से खेलने के दौरान बच्चे का किडनेप कर लिया गया था। अगले दिन बच्चे का शव झाड़ियों में पड़ा मिला।

थाना जगनेर के गांव वरिगवां में ढाई साल का मासूम तंत्र-मंत्र की बलि चढ़ गया। 13 दिन पहले घर के बाहर से खेलने के दौरान बच्चे का किडनेप कर लिया गया था। अगले दिन बच्चे का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। मंगलवार को मामले में पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूरी घटना बताई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 जून को वरिगवां गांव के रामअवतार का ढाई वर्षीय बेटा अचानक गायब हो गया था। काफी देर खोजबीन के बाद बच्चे के पिता ने बच्चा गायब होने की सूचना पुलिस को दी। जांच में जुटी पुलिस व ग्रामीणों को 16 जून को गायब हुए बच्चे का शव गांव से बाहर किबाड़ नदी के बहाव क्षेत्र में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम में बच्चे की हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस हत्यारे तक पहुंचने के प्रयास में जुट गयी।  मंगलवार को मामले में पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूरी घटना बताई। गांव के बाहर मिला बच्चे का शव मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 जून को वरिगवां गांव के रामअवतार का ढाई वर्षीय...

महिला समूह लोन देने वाले बैंक कर्मी से 1 लाख 20 ₹ की लूट वारदात।

महिला समूह लोन देने वाले बैंक कर्मी से लूट. जबलपुर में एक बैंक कर्मी से लूट का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि पनागर के सकरी और बिछुआ रोड के बीच बैंक कर्मचारी से 1 लाख 20 की लूट होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत के बाद क्राइम एएसपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गयी है। पुलिस ने बताया कि आशुभैया कुछवाहा ने पुलिस को बताया कि वह भारत फायनेंशियल बैंक में काम करता है। उक्त शाखा महिलाओं के समूह बनाकर लोन देने का कार्य करती है। पीडि़त बाइक में सवार होकर, समूहों से पैसे की वसूली कर लौट रहा था। तभी सकरी और बिछुआ रोड के बीच बाइक सवार नकाबपोशों ने रास्ता रोक लिया और डंडा मारकर पहले बैंक कर्मचारी को झटके से गिराया और बाइक में रखा पैसों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। वहीँ पनागर में लूटकांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गयी है। पुलिस थाना क्षेत्र सहित आसपास के थानों के सभी बदमाशों की लिस्ट खंगाल रही और कुंडली निकालकर उनकी पतासाजी करने में जुटी हुई है। वहीँ लूटक...

पत्नी की हत्या के बाद खुद को फांसी लगाकर की आत्महत्या कैची से की पत्नी की हत्या।

रांझी के शारदा नगर में पति ने की पत्नी की हत्या पत्नी की हत्या के बाद खुद को फांसी लगाकर की आत्महत्या कैची से की पत्नी की हत्या । जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के शारदा नगर इलाके में उस वक्त पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी ही पत्नी की कैची से हत्या कर दी। वही पत्नी की हत्या करने के बाद वह खुद भी फांसी के फंदे में झूल गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 4 महीने पहले पति पत्नी की शादी हुई थी वही मामले की सूचना पाकर रांझी थाना पुलिस एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे कहीं मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया कि पेशे से ऑटो ड्राइवर विभोर साहू ने पहले तो अपनी पत्नी रितु साहू की कैंची से हत्या कर दी उसके बाद विभोर साहू ने फांसी का फंदा लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम करते हुए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वही दोनों मृतकों की शादी 4 माह पहले हुई थी पुलिस पूरे मामले में अभी जांच कर रही है ...

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

  जिले के तीन बीजेपी नेता इंदौर के विजयनगर स्थित एक स्पा सेंटर पर पड़े सेक्स रैकेट के छापे में पकड़ाए गए है।  पुलिस ने गुरुवार को इंदौर के विजयनगर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा । पुलिस ने इंदौर और थाईलैंड की 10 लड़कियों के साथ 8 लड़को पकड़ा। इनमें 3 लड़के खंडवा से है, जो बीजेपी के खालवा मंडल में युवा मोर्चा पदाधिकारी है। सेक्स रैकेट मामले में खंडवा के तीन युवकों गिरफ्तार किया था। पकड़े गए लड़कों में वरूण यादव, विवेक नामदेव व अशोक सिंगला शामिल थे। तीनों युवक भाजपा के पदाधिकारी है। वरूण यादव युवा मोर्चा खालवा मंडल में उपाध्यक्ष और विवेक नामदेव महामंत्री के पद पर है। वहीं अशोक सिंगला भाजपा का कार्यकर्ता है। आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों पर सेक्स रैकेट में धाराएं लगाई ।  यह तीनो भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के बेहद क़रीबी है।  शिवराज सरकार के वन मंत्री का बयान भी सामने आया है। उन्होंने सफ़ाई दीओर  कहा हम लोग सार्वजनिक जीवन में जब काम करते हैं, अगर आपका कोई फ़ोटो ले रहा है तो मना नहीं कर सकता। अगर उन...