जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की भागीदारी के पखवाड़ा कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।



जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की भागीदारी के पखवाड़ा कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
भोपाल।
 आरिफ मसूद फैन्स क्लब अध्यक्ष अब्दुल नफीस ने बताया कि कार्यक्रम आयोजक माननीय विधायक आरिफ़ मसूद जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की कुर्बानी पर लगातार 10 वर्षों से भोपाल के विभिन्न चौराहोें पर जंगे आजादी में उलामा की कुर्बानी पर एक सप्ताह के पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन आरिफ मसूद फैन्स क्लब द्वारा किया जा रहा है। उसी श्रृंख्ला में इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 07 अगस्त से प्रारंभ किया गया है क़ाजी कैम्प चौराहे पर बच्चो ने जंगे आज़ादी के पखवाडे़ में भाग लेकर जंगे आज़ादी में धर्मगुरूओं की कुर्बानी विषय पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों सहित नव निर्वाचित पार्षदगण भी उपस्थित थे। फस्ट सिमरा वल्द सईद खान, सेकण्ड अरीबा वल्द मो. शमीम, बुशरा वल्द रिज़वान सा., थर्ड रमज़ा वल्द मो. सलीम आने वाले विनर्स रहे जिनको 14 अगस्त समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजक विधायक आरिफ मसूद जी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि लाखों मुस्लिम धर्मगुरूओं (उलामाऔ) ने अपनी जान की कुर्बानी देकर अंग्रेज़ों से लड़ाई लड़कर हिन्दुस्तान को आज़ाद कराया है। जंगे आज़ादी में किस-किस ने कुर्बानियां दी हैं आज की नई नस्ल के लोगों को उन उलामाओें के नाम तक याद नहीं हैं जिन्होने आज़ादी की लड़ाई लड़ी। 

आगे विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि लगातार 10 वर्षाें से हमारी कोशिश है कि मौजूदा नफ़रत के दौर में इंसानियत का पैग़ाम आम करने वाले प्रोग्राम का आयोजन जगह-जगह किए जाए जिसमें मुल्क को आज़ाद कराने में जिन उलामाओं ने अपनी जान की कुर्बानी दी है यह बच्चे तफसील के साथ बता रहे हैं। इस मुल्क में सभी धर्माें के लोगों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर इस मुल्क को अंग्रेजों से आज़ाद कराया। हम सबका दायित्व बनता है कि खूबसूरत हिन्दुस्तान में मोहब्बत और भाईचारे का पेग़ाम आम हो।

कार्यक्रम का संचालन क़ाज़ी अज़मत शाह मक्की ने किया।


Comments