परदे में रहकर शकीरा ने लड़ा चुनाव, नहीं किया प्रचार खंडवा से पार्षद चुनाव जीती शाकीरा बिलाल हमेशा बुर्खा में दिखती हैं।


मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के नतीजे कई सीटों पर सामने आ गए हैं। प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा ने परचम लहराया है। चर्चा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की भी हो रही है। पार्टी ने प्रदेश में अपना खाता खोल लिया है। खंडवा में वार्ड नंबर 14 से एआईएमआईएम की प्रत्याशी शाकीरा बिलाल ने कांग्रेस की चार बार की पार्षद को हरा कर जीत हासिल की है।
खंडवा की अगर बात करे तो यहां भी भाजपा की महापौर प्रत्याशी विजय हुई हैं। अमृता अमर यादव ने कांग्रेस की आशा मिश्रा को 19765 वोटों से हराया है। अमृता यादव को 51916 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी आशा मिश्रा को 32153 वोट मिले। एआईएआईएम की उम्मीदवार को 9601 वोट मिले हैं।
इस बीच शकीरा ने जीत हासिल करके प्रदेश में एआईएमआईएम के सफर की शुरुआत कर दी है। खास बात यह कि पूरे चुनाव में शाकीरा ने प्रचार नहीं किया। एआईएमआईएम की पार्षद प्रत्यशी गृहणी हैं। शकीरा के पति बिलाल पेंटर का काम करते हैं। खंडवा के छत्रपति शिवजी वार्ड से एआईएमआईएम की प्रत्यशी शकीरा के सामने कांग्रेस की चार बार से पार्षद रही नूरजहां थीं। यह वार्ड मुस्लिम बहुल वार्ड हैं। शुरू में कांग्रेस का पलड़ा भारी था लेकिन एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की सभा के बाद खंडवा के मुस्लिम बहुल वार्डों में एआईएमआईएम की पकड़ मजबूत होने लगी।
परदे में रहकर शकीरा ने लड़ा चुनाव, नहीं किया प्रचार 
खंडवा से पार्षद चुनाव जीती शाकीरा बिलाल हमेशा बुर्खा में दिखती हैं। शकीरा ने बताया कि परदे में रह कर भी राजनीती की जा सकती हैं। उन्होंने एआईएमआईएम के मुखिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि असद साहब ने मुझे मौका दिया मैंने चुनाव जीत कर इस सीट को उनकी झोली में डाल दिया हैं। अभी ये मात्र शुरुआत है आने वाले वक़्त में हमारी कयादत और बढ़ेगी। उन्होंने कहा की वार्ड में बहुतसी मुलभुत समस्या है पहले हम उनपर ध्यान देंगे साथ ही वार्ड में शिक्षा के स्तर को भी बढ़ाया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी की कोई भी बच्चा तालीम से महरूम न रहे।

Comments