कर्ज़ चुकाने के लिए एक पती ने अपनी पत्नी की करवा दी हत्या। हत्या करवाने से पहले पत्नी का 15 लाख का बीमा कराया।
कर्ज़ चुकाने के लिए एक पती ने अपनी पत्नी की करवा दी हत्या। हत्या करवाने से पहले पत्नी का 15 लाख का बीमा कराया।
इसके बाद बीमा क्लेम के रूप मे 30 लाख पाने के लिए मौक़ा देखकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी।
यह केस पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया था, दरअसल 26 जुलाई को पूजा मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामलें में पूजा के पति ने पुलिस को बताया कि उसके मौसरे भाई पर उसे शक है पुलिस भी पति से ही मिले सुराग पर काम कर रही थी लेकिन अचानक कुछ सबूतों ने पति की पोल खोल दी, पूजा के पति बद्रीप्रसाद पर 41 लाख रुपए का कर्ज था।
पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद पति ने अपना जुर्म कबूल किया है।
घटना कुरावर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पति ने मौसेरे भाई को इस मामले में फंसाने की भी कोशिश की।
पुलिस को 26 जुलाई रात क़ो सूचना मिली थी कि ब्यावरा-भोपाल नेशनल हाइवे पर माना जोड़ के पास पूजा पति बद्रीप्रसाद मीणा निवासी बिजोरी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटनास्थल पर पति बद्री प्रसाद मीणा ने पुलिस क़ो बताया था कि बिजोरी के सरपंच मनोहर मीणा, बालकिशन, सोनू व हुकम ने रास्ता रोककर रुपयों के लेनदेन क़ो लेकर विवाद किया। इसी दौरान पत्नी पूजा बीच बचाव करने आ गई। इस पर उन्होंने पत्नी पूजा के दा सीने पर गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने जब इन लोगों की घटना के दिन की लोकेशन निकाली तो यह शहर से बाहर मिले।
पुलिस ने हिस्ट्री खंगाली तो पता लगा कि पति खुद निगरानीशुदा बदमाश है व पति, पत्नी के बीच में 10 साल के बेटे क़ो भोपाल पढ़ाने के लिए विवाद होता रहता था. पुलिस ने पति बद्री के मोबाईल को खंगाला तो पता चला कि कुछ बदमाशों से उसकी हत्या के दिन तीन से चार बार बात हुई, पुलिस ने जब बद्री से कड़ाई से पूछताछ की तो मामलें का खुलासा हुआ।
पति बद्रीप्रसाद ने अपना जुर्म पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया, पुलिस क़ो बताया की उसके ऊपर 41 लाख रूपये का कर्ज है और कर्ज चुकाने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं है, ऐसे मे पता किया की पत्नी की मौत पर कितनी बीमा राशि मिलेगी। इसके बाद 16 जून क़ो पत्नी पूजा मीणा के नाम 15 लाख का बीमा करवाया था। बीमा की रकम 30 लाख प्राप्त करने के लिए दो साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी। जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने पति बद्रीप्रसाद मीणा, साथी अजय उर्फ़ गोलू, शाकिर निवासी कुंवर कोठरी थाना बोड़ा, हुनर सिंह निवासी मोहन बड़ोदिया, जिला शाजापुर के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया है।
गोलू और शाकिर फ़रार हैं ये दोनों पुलिस के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर हैं।
Comments
Post a Comment