मदरसा जामिया हिफ्ज़ुल क़ुरआन व जमियत उलमा जिला भोपाल के दफ्तर चन्दन नगर भानपुर भोपाल में तिरंगा फहराया गया


आज 15 अगस्त 2022 को मदरसा जामिया हिफ्ज़ुल क़ुरआन व जमियत उलमा जिला भोपाल के दफ्तर चन्दन नगर भानपुर भोपाल में तिरंगा फहराया गया।

इस मौके़ पर।
मदरसे के नाज़िम हाफिज इस्माईल बैग सदर जमीअत उलमा जिला भोपाल ने बच्चो को आज़ादी की अहमियत ओर मुल्क को आज़ाद करवाने में इस मुल्क के मुजाहिदीन ओर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों के बारे में बताया। 
मदरसे के मोहतमिम मौलाना अज़हर बैग साहब ने बताया कि  झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय गीत हुआ ।
ख़ुसुसी मेहमान TR गहलोत जी  ने बच्चो को अंग्रेजों से लड़ाई ओर आज़ादी के बारे में बताया और बच्चो की हौसला अफजाई की ।
मदरसे के बच्चो ने भी प्रोग्राम में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय गान,  और तराने, आज़ादी पर तकरीरे* की। 
 मिर्ज़ा चाँद बैग साहब ने भी अपने लफ़्ज़ों से बच्चो की हौसला अफजाई की। 
इस मौके पर  हाफिज इस्माइल बैग साहब,  TR गहलोत जी,  *मिर्ज़ा हाजी इस्हाक़ बैग साहब,  *मिर्ज़ा चाँद बैग सा, मौलाना अज़हर नदवी, देव गहलोत जी, कारी नईम,  हाफिज़ अफसर , मज़हर बैग,मौलाना किस्मत उल्लाह, रकीब बाबा, निशार अहमद, मौलाना रिज़वान , रिहान बैग, ज़फ़र मंसूरी, शरीफ खां ,आज़म बैग,असद खान ,,जमिअत उलमा ज़िला भोपाल के पदाधिकारी और गणमानय लोगों ने शिरकत की।

Comments