नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 30-10-2022 रविवार को 92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी, दीपावली मिलन एवं यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित यादे सिराज सम्मान इस माह वरिष्ठ कवि एवं गीतकार आदरणीय अशोक 'व्यग्र' जी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला और सभी ने इस सफल कार्यक्रम और काव्य गोष्ठी का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम श्री मुबारक शाहीन की अध्यक्षता, कवयत्री स्वरांजली जी के मुख्य आतिथ्य, ऐंव श्री बिहारी लाल सोनी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का सफ़ल संचालन कमलेश गुल ने किया । कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण चोपड़ा ने सबका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहित्यकारों नें अपनी अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं से प्रशंसा ऐंव तालियां बटोरीं। इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त जो साहित्यकार ऐंव साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे उनके नाम इस प्रकार हैं । सर्व श्री चरनजीत सिंह कुकरेजा, अज़ीज़ रौशन, दानिश जयपुरी, श्रीमती ओरीना आदा, अज़ीम असर, शोएब अली खान, सिराज सहर, श्री राजपूत, शीलू अस्थाना, अंशु वर्मा, महेश सोनी
भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली। भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...
Comments
Post a Comment