शहर के 40 थानों में खड़े 811 लावारिस वाहनों की 13 नवंबर से शुरू होगी नीलामी

भोपाल .राजधानी के 40 थानों में खड़े 811 लावारिस वाहन अब नीलाम होंगे। लंबी प्रक्रिया के बाद ये नीलामी 13 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इससे न केवल थाने साफ-सुथरे दिखने लगेंगे, बल्कि सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ेगा। इनमें 20 साल पुराने वाहन भी शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि इतनी बड़ी संख्या में वाहनों की नीलामी पहली बार होगी। ये ऐसे वाहन हैं, जिन्हें 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्त किया गया है।


एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि वर्ष 1999 से थानों में खड़े इन वाहनों को लेने कोई नहीं आया। देखरेख के अभाव में ज्यादातर वाहन धूप और बरसात के कारण पुराने नजर आने लगे हैं। इन्हें और खराब होने से बचाने के लिए ये प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इन सभी वाहनों की डीटेल निकालने के बाद संबंधित एसडीएम से मूल्यांकन भी करवाया जा चुका है। दावे-आपत्ति बुलवा लिए गए हैं। इन्हें नीलाम करने की प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी।


जहांगीराबाद थाने में सबसे ज्यादा लावारिस वाहन
जहांगीराबाद थाने में सबसे ज्यादा 162 लावारिस वाहन खड़े हैं। पिपलानी में 117, तलैया में 93 और ऐशबाग में 88 लावारिस वाहन खड़े हैं। इनमें मिनी ट्रक, चार पहिया, तीन पहिया और दो पहिया वाहन शामिल हैं। 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्त वाहनों को नीलाम करने के बाद अलग-अलग अपराध में जब्त वाहनों को भी नीलाम किया जाएगा।


Comments