कॉम्पीटीशन परीक्षा उर्त्तीण करके नव चयनित पदस्थ पटवारीगण को जिले की चिन्हांकित 10वीं की कक्षाओं में बच्चों को गणित विषय का अध्ययन तथा गणित विषय की बारीकियां और मूलभूत सूत्र का पाठ पढाएंगे


  कॉम्पीटीशन परीक्षा उर्त्तीण करके नव चयनित पदस्थ पटवारीगण को जिले की चिन्हांकित 10वीं की कक्षाओं में बच्चों को गणित विषय का अध्ययन तथा गणित विषय की बारीकियां और मूलभूत सूत्र का पाठ पढाएंगे। इसके लिए बाकायदा इन पटवारीगण को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्षन एवं दिशा निर्देशानुसार 15 से अधिक पटवारियों को यह दायित्व सौपा गया है। उक्त पटवारीगण सप्ताह में दो दिन करीब दो घंटे तक उक्त विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों को गणित का अध्ययन कराएंगे। इसके लिए गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जिले में बोर्ड की कक्षाओं जिसमें विशेष रूप से 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दक्षता सुधार हेतु गणित के फार्मूले, अंक गणित, बीज गणित, त्रिकोणमिति, वर्ग, समीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण और मूलभूत गणित का शिक्षण कराए। इसके लिए संबंधित पटवारी को उनको हल्के के ही आसपास के स्कूल में सप्ताह में दो दिन डेढ से 2 घंटे बच्चों को पढाने की जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी पटवारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे कॉम्पीटिशन परीक्षा के माध्यम से तैयारियां करते हुए पटवारी हेतु चयनित हुए है। वे बच्चों को गणित के मूलभूत सिद्धांतों का शिक्षण कराएंगे तो बच्चों की गणित के प्रति रूचि बढेगी तथा बच्चों को गणित को सरलता से समझने में सहजता होगी। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग से पढाए और गणित की बारीकियां सीखाएं। इस अवसर पर एसडीएम सोंडवा श्री विजय कुमार मंडलोई, एसडीएम अलीराजपुर श्री संजीव कुमार पांडे, डीईओ श्री केसी शर्मा सहित गणित विषय के प्रशिक्षण शिक्षकगण एवं पटवारीगण उपस्थित थे। 


Comments