निरोगी काया अभियान के तहत कैंसर रोग से बचाव और जन जागरूकता कार्यक्रम


  निरोगी काया अभियान के तहत कैंसर रोग से बचाव और जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चन्द्रशेखर आजाद नगर में किया गया। इस अवसर पर कैंसर रोग से बचाव हेतु गुटखा, तम्बाखू, सिंगरेट, शराब जैसे व्यसनों से दूर रहकर निरोग रहने के प्रति जनजागरूक किया गया। जन जागरूकता सत्र को डॉ. प्रमेय रेवडिया ने संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं युवाओं में बढ़ती नशाखोरी और व्यसनों के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तम्बाखू गुटखा सिगरेट आदि दुर्व्यसनों से बचे और जिनको इन व्यसनों की गलत आदत है वे तुरंत इन्हें छोड़े। इस अवसर पर निबन्ध, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित कराकर बच्चों को जनजागरूक किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय और इसके 100 गज का क्षेत्र तम्बाखू मुक्त क्षेत्र घोषित कर विद्यार्थियों और स्टॉफ को इनसे दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर श्री राजशेखर कुलकर्णी, श्री सिराजुद्दीन शेख ,शाहीद शेख,मनोज सोनी ,शेखर कुशवाह,रतन सिंह रावत ,आशीष सोनी, श्रीमती रेशम कनेश ,रंजना भाभर और समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे। विशेष अतिथि बरझर के वरिष्ठ पत्रकार श्री फिरोज खान थे। इस अवसर पर बडी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री महेंद्र गोयल ने किया।


Comments