चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी


   आपकी सरकार आपके द्वार के अन्तर्गत कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने आज लहार के करियावली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम निसार, करियावली एवं सिकरी में जिला अधिकारियों के साथ पहुंच चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी। 
    इस अवसर पर एसडीएम लहार श्री ओमनारायण सिंह सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने लहार के करियावली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम निसार, करियावली एवं सिकरी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं जानी एवं उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण जिला अधिकारियों से कराया।
    कलेक्टर ने ग्रामीणों की चौपाल लगाकर उनको प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही ग्रामीणों के समक्ष बुलाकर ग्रामीणजनों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि ग्राम में कोई भी फौती, नामांतरण, बटवारा किया जाना हो, तो वे अपने आवेदन मौके पर ही दे सकते है, जिससे उनका तत्काल निराकरण किया जा सके। 
    कलेक्टर ने ग्रामीणजनो को बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत 29 नवम्बर 2019 को प्रा.कन्या शाला असवार (बस स्टेण्ड के पास) में शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ग्रामीणजनों की जो भी समस्याऐं हो, वे अपनी अपनी समस्याओं के आवेदन देकर निराकरण  मौके पर ही करा सकते है। कलेक्टर ने पटवारी एवं सचिव को निर्देशित किया कि सप्ताह में दो दिन गांव में बैठकर ग्रामीणजनो की जो समस्याऐं है, उनका आवेदन लेकर संबंधित अधिकारी से निराकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में आरएईओ, पटवारी, पंचायत सचिव के नाम मोबाईल नम्बर यथास्थान पर लिखवाना सुनिश्चित किए जाए। 


Comments