बेस्ट बॉलीवुड सदाबहार जो दर्शकों को अब तक है याद

फिल्म इंडस्ट्री सालों से फिल्में बनती आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बनी पहली फिल्म का नाम ish राजा हरिश्चंद्र 'था, यह फिल्म वर्ष 1913 में आई थी। पुराने समय की फिल्मों में एक अलग स्वाद और एक अलग मेकिंग होती है। हालाँकि, आज के दौर में बॉलीवुड काफी आगे बढ़ चुका है। आज, बॉलीवुड फिल्में देश और विदेश में भी रिलीज़ होती हैं और अच्छा व्यवसाय करती हैं। बॉलीवुड सिनेमा को अब तक 100 साल हो चुके हैं। इन 100 सालों में अनगिनत फिल्में आई हैं। लेकिन आज हम आपको तब से अब तक बनी 25 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे। जिन्हे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।25) दो बीघा जमीन: 1953 में आई ये फिल्म भारतीय किसानों के हालात की कहानी सुनाने वाली फिलम थी और शायद आज भी उतनी ही रेलिवेंट है। बलराज साहनी स्टारर बिमल रॉय की इस फिल्म को 1954 में कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रिक्स इंटरनेशनल फिल्म का पुरस्कार दिया गया था।24) प्यासा: गुरूदत्त, वहीदा रहमान और माला सिन्हा स्टारर ये ट्रेजडी फिल्म, इकलौती भारतीय फिल्म है जो टाइम्स की 100 ऑल टाइम मूवी लिस्ट और साइट एंड साउंडस 250 ग्रेटेस्ट फिल्म लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई। 1957 में एक भावुक कवि और कठोर समाज के बीच के दर्द भरे रिश्तों को दिखाने वाली प्यासा पहली इंडियन फिल्म थी जो वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिखाने के लिए भेजी गई थी। 23) मदर इंडिया: ऑस्कर अवॉर्ड के फॉरेन फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने के लिए सबसे पहले यही भारतीय फिल्म पहुंची थी। 1957 में आई मदर इंडिया को भारत के लिहाज से यहां की गॉन विद द विंड कहा जाता है।22) साहब बीबी और गुलाम: बिमल मित्र के बंगाली नॉवल साहब बीबी और गुलाम पर बेस्ड ये फिल्म 1962 की सबसे क्रिटिकली एक्लेम फिल्म थी। खास तौर पर मीना कुमारी के अभिनय की सबने तारीफ की थी।21) मुगल-ए-आजम20) पाकीजा 19) वक्त 18) गाइड17) गरम हवा16) शोले15) आंधी14) गोलमाल (1979)13) मासूम12) सारांश11) कयामत से कयामत तक10) हम आपके हैं कौन9) दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे8) स्वदेश 7) लगान6) द लंच बॉक्स 5) क्वीन4) रोटी कपड़ा और मकान3) क्रांति2) दिलजले 1) गदर दोस्तों इनमें से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है


Comments