प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)

प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से वर्ष 2018-19 तक के अपूर्ण आवासों को दिसम्बर 2019 तक पूर्ण कराने के निर्देश के अनुरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह ने अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराए जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर में हितग्राहियों के साथ चौपाल लगाकर प्राप्त समस्याओं के समाधान कराने एवं आवास पूर्ण कराए जाने हेतु जिला पंचायत के विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। यह अधिकारी अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराए जाने हेतु हितग्राहियों को प्रेरित करने तथा निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का यथासंभव निराकरण करावेंगे तथा जिला पंचायत में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिन ग्राम पंचायतों में चौपाल/शिविर आयोजित किया जाएगा, उनमें पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बहपुर, उमनिया, गेंडीआमा, खजुरवार, करौंदाटोला, धुराधर, सरफा, करौंदापानी, गोंदा, बोदा, पड़रिया, बिजौरी, भेजरी, खाटी, मोंहदी, इटौर, बेलडोंगरी, कोहका, अहिरगवां, गिजरी, कोइलारी, घुईदादर, जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरवार, सुलखारी, डोंगराटोला, ढोड़ीपानी, धनगवां पश्चिमी, ताराडांड़, लखनपुर, मझगवां, कोलमी, धिरौल, मेडि़यारास, अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी, छुलहा, लतार, सकोला, डोला शामिल हैं। संबंधित सेक्टर पीसीओ, उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्धारित चौपाल पर उपस्थित रहकर अपूर्ण आवास के हितग्राहियों को ग्राम पंचायत में एकत्रित कर चौपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
 


Comments