3 दिवस में वन अधिकार समिति का गठन करने के लिए निर्देष

    वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत वन मित्र पोर्टल पर निरस्त एवं लंबित दावों के प्रकरणों के संबंध में मंगलवार को यहॉं जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ द्वारा कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की गई। शासन निर्देशानुसार प्रथम चरण में वन मित्र पोर्टल पर ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा वन अधिकार समिति बनाई जाना था। विकासखंड वार समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बनोठ ने जिन विकासखंडो में अद्यतन वन अधिकार समितियों का गठन किया जाना शेष है उन्हें 3 दिवस में वन अधिकार समिति का गठन करने के लिए निर्देष दिए हैं।
    श्री बनोठ ने निरस्त एवं अमान्य दावों के पुनः परीक्षण के लिए पंजीकृत दावेदार एवं दर्ज दावों की प्रगति संतोषजनक नही होने से अप्रसन्नता व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को कार्य में और अधिक प्रगति लाने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री बनोठ ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अनुभाग अंतर्गत प्रति सप्ताह प्रकरणों की समीक्षा करें। साथ ही गठित वन अधिकार समिति के सदस्यों को योजना से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें। कलेक्टर श्री बनोठ ने कहा कि प्रति सप्ताह टी.एल.बैठक में इस योजना की प्रगति की समीक्षा की जावेंगी। जिसमें सबसे कम प्रगति वाले विकासखंड को बुलाया जावेगा और अमान्य दावो की ग्रामवार एवं नामवार सूची Excell sheet में तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास धार को भेजने के निर्देश दिये। 

    बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री एल.एल. उईके, सहायक कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री ब्रजेशचन्द्र पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार श्री वीरेन्द्र कटारे, अनुविभागीय अधिकारी कुक्षी श्री बी.एल. कलेष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर श्री महेष बडोले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर सुश्री नेहा साहू, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त वन वरिक्षेत्राधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा तहसीलदार,नायब तहसीलदार उपस्थिति थे । 
 


Comments