अगले दो दिनों में दिल्ली हवा में प्रदूषण का स्तर आपातकालीन स्थिति तक पहुंच जाएगा.


दिल्ली की हवा एक बार फिर से और ज़हरीली हो गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि अगले दो दिनों में दिल्ली हवा में प्रदूषण का स्तर आपातकालीन स्थिति तक पहुंच जाएगा.


अभी दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 475 के आसपास है जिसे बेहद ख़तरनाक माना जाता है. हवा में प्रदूषण के इस स्तर से सबसे ज़्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं. सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को शाम में चार बजे की बुलेटिन में कहा था कि दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 425 पर पहुंच गया है जो मंगलवार को 360 पर था.


Comments