इंटरनेट का परिचय (सबके लिए जरुरी)।

 


इंटरनेट विश्व व्यापी सूचनाओं का राजमार्ग है।


सूचना क्रांति के इस युग में इंटरनेट एक ऐसे सूचना प्रदाता 'जिन्न' की तरह सामने आया है जिसे हुक्म मिलते ही वह मनचाही सूचना हमें उपलब्ध करवा सकता है।


इंटरनेट या अंतरजाल एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटरों का एक ऐसा विश्व व्यापी जाल है जिसमें लोग अपनी सूचनाओं का आदान-प्रदान पलक झपकते कर सकते हैं।इंटरनेट के जरिए मिलने वाली सूचनाओं में और सेवाओं में वेब पेज ,ई-मेल, बातचीत, ऑडियो और वीडियो सूचनाएं प्रमुख हैं। यह विश्व भर के शैक्षणिक, औद्योगिक, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं और व्यक्तियों को आपस में जोङता है। इंटरनेट पर आते ही आप विश्व के लाखों-करोड़ों लोगों के समूह का एक हिस्सा बन जाते हैं जहां आप दूसरों के साथ और दूसरे आप के साथ सूचनाओं का संचार कर सकते हैं।क्षा हो या चिकित्सा, खरीदारी हो या बैंकिंग, मनोरंजन या जॉब की तलाश जैसे कई कार्य इंटरनेट के माध्यम से किए जा सकते हैं। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो इंटरनेट से अछूता रह गया हो। मजे की बात यह है कि कंप्यूटर पर चलने वाला इंटरनेट न कोई सॉफ्टवेयर है और न ही कोई प्रोग्राम और न ही हार्डवेयर । दरअसल यह एक ऐसा नेटवर्क है जो विश्व भर के कंप्यूटरों को आपस में जोङता है।


Comments