भोपाल नाव हादसा: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे लोग, नहीं मिली मदद, विडियो वायरल


भोपाल नाव हादसा: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे लोग, नहीं मिली मदद, विडियो वायरलभोपा
मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 लोगों की नाव पलटने से मौत हो गई। भोपाल के छोटा तालाब में हुए इस हादसे के बाद नाव पर सवार लोग मदद के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन उन्‍हें समय पर मदद नहीं मिल पाई। काफी देर बाद एक दूसरी नौका पहुंची लेकिन तब तक 11 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


 

जानकारी के मुताबिक खटलापुरा घाट के पास बड़ी संख्‍या में लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए खड़े थे। इसी बीच करीब 18 लोग एक नाव पर गणेश प्रतिमा को लेकर तालाब के अंदर गए। उन्‍होंने प्रतिमा का विसर्जन भी कर दिया। मूर्ति के विसर्जन के बाद जब वे लोग दोबारा घाट की तरफ बढ़ रहे थे, इसी बीच यह दुखद हादसा हो गया। नाव पर ज्‍यादा लोगों के होने की वजह से वह अचानक पलट गई।





नाव के पलटने के बाद उसमें सवार लोग तालाब में गिर गए और अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पांव मारने लगे। इसी बीच उनके पास एक और नाव वहां पर पहुंची। पानी में डूब रहे लोग उसमें सवार होने की कोशिश करने लगे। दूसरी नाव को चला रहा नाविक भारी भीड़ को देखते हुए पानी में कूद गया। सभी लोग दूसरी नाव पर चढ़ने लगे। इस दौरान दूसरी नाव भी पानी में डूब गई।पानी में डूब रहे लोग बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहे थे लेकिन बचाव नौका के उन तक पहुंचने में टाइम लग गया और 11 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग थे जो पानी में तैर सकते थे, उन्‍होंने अंदर जाकर लोगों को बचाने की भी कोशिश की। तीसरी नौका से कुछ लोगों को निकाला जा सका। बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इसके पीछे दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।




Comments