Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मध्य प्रदेश

बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड’’ अभियान को जिले मे चलाया

    एक उन्नत और सफल समाज स्थापित करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि वर्तमान और भविष्य में बाल विवाह का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। बाल विवाह और उससे जुड़ी कुरीतियों को पूरी तरह समाज से खत्म करने के तरीकों के बारे में चिंतन करने के लिये जिला प्रशासन पुरी मुश्तेदी से लगा है और जिले के नागरिको को भी इस मुहिम मे जुडकर इस बुराई को समाज से दूर करने ़का आव्हान् कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लाडो अभियान की तर्ज पर जिले मे ''बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड'' अभियान को जिले मे चलाया जा रहा है। जिसके तहत् जिले में एक भी बाल विवाह न होने देने हेतु प्रशासनिक अमले को भी सक्रिय किया गया है। जिले मे बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर व्यापक तैयारी कर ली गई।     आज शनिवार को नगरपालिका टाऊनहॉल मे सघन इन्द्रधनुष मिशन कार्यशाला मे जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता,सुपरवाईजर महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक में बाल विवाह के रोकथाम को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच वहां उपस्थित बाल विवाहित सीमा राठौर अपने ...

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली जाएगी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 01 दिसंबर रविवार को प्रात: 10 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर से एड्स जागरूकता रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। जिला क्षय अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि एड्स जागरूकता संबंधी अन्य कार्यक्रम सम्पूर्ण सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी

आंगनवाडी केन्‍द्र का किया निरीक्षण

    आपकी सरकार आपके द्वार के तहत ग्राम बमनावर में ग्राम भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने ग्राम के माध्‍यमिक एवं प्राथमिक शाला तथा आंगनवाडी केन्‍द्र में पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्‍ता एवं आंगनवाडी केन्‍द्र की व्‍यवस्‍थाओं को परखा। उन्‍होंने स्‍कूल एवं आंगनवाडी संचालन की व्‍यवस्‍थाओं को देखा तथा बच्‍चों से रूबरू होकर स्‍कूल के शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा के बारे में पूछा। साथ ही उन्‍होंने मध्‍यान्‍ह भोजन के बारे में बच्‍चों से पूछा। उन्‍होंने आंगनवाडी केन्‍द्र में आंगनवाडी के नियमित संचालन पोषण आहार तथा साफ सफाई के बारे में जानकारी ली तथा आवश्‍यक निर्देश दिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत केंद्र के बनने से लगभग 75 ग्रामों की जनता को लाभ मिलेगा और 90 हजार किसानों को खेती में सहयोग मिलेगा

   क्षेत्र में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र स्थापित किया जाएगा। लगभग 16 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेंद्र का शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भूमिपूजन किया। उनके मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस भूमिपूजन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, करैरा विधायक श्री जसमंत जाटव, पोहरी विधायक श्री सुरेश राठखेड़ा, जिलाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।    नरवर के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय में आयोजित समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत केंद्र के बनने से लगभग 75 ग्रामों की जनता को लाभ मिलेगा और 90 हजार किसानों को खेती में सहयोग मिलेगा। किसानों को लाइट और पानी मिलने से समय पर सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सिंचाई डिवीजन को नरवर, करैरा से...

आदिवासी मोहल्‍ले में अधूरे पडे 10 प्रधानमंत्री आवासों को सीईओं जनपद पंचायत ईसागढ शीघ्र पूर्ण करवाया जाए

   आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के लिए शनिवार को बस के द्वारा जिला प्रशासन का दल आकस्मिक ग्राम बमनावर पहुंचा। बमनावर में जिला प्रशासन द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर ग्राम विकास एवं चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने निर्देशित किया कि ग्राम के आदिवासी मोहल्‍ले में अधूरे पडे 10 प्रधानमंत्री आवासों को सीईओं जनपद पंचायत ईसागढ शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। उन्‍होंने ग्राम की नल जल स्‍पॉट योजना को पूरे ग्राम में बढाये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए। उन्‍होंने ग्राम में साफ सफाई एवं पानी निकासी के लिए नालियों की सफाई कराये जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उनहोंने ग्राम के मुख्‍य सड़क पर लगे हैण्‍डपम्‍प के पास सोखपिट बनाये जाने के निर्देश पीएचई को दिए। उन्‍होंने ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

आदिवासियों के द्वारशिविर में सुनी समस्‍याएं किया निराकरण

   मध्‍यप्रदेश शासन की महत्‍वाकांक्षा कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपकी सरकार जनपद पंचायत ईसागढ के आदिवासी बाहुल्‍य ग्राम पंचायत मामोन में पहुंचकर आदिवासियों की समस्‍याएं सुनी तथा मौके पर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। यह शिविर चंदेरी विधायक श्री गोपाल सिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में सम्‍पन्‍न हुआ। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने की। शिविर में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी, पूर्व विधायक श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल नरवरिया, एसडीएम श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।      शिविर में विधायक श्री चौहान ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार पहुंची है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य ग्रामीणों की समस्‍याओं का ग्राम स्‍तर पर ही निराकरण कराना है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सोच के अनुरूप ग्रामों में आपकी सरकार आपके द्वार पहुंच ...

शहर के सौंदर्यीकरण हेतु गुना शहर के सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिग कराई जाएगी

कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका परिषद गुना की उच्च स्तरीय रैकिंग के उद्देश्‍य से शहर के सौंदर्यीकरण हेतु गुना शहर के सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिग कराई जाएगी। इस हेतु शहर के विभिन्‍न विद्यालयों के प्राचार्यों तथा प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि रविवार 01 दिसंबर 2019 को प्रातः 11:00 बजे विधार्थियों को संबंधित स्थल पर उपस्थित कराकर वॉल पेंटिग कराया जाए एवं इसके साथ ही वॉल पेंटिग के लिए आवश्‍यक सामाग्री जैसे ब्रश, कलर, ऑयल पेंट आदि संबंधित विद्यालय, विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही वॉल पेंटिग की जानकारी (थीम- स्वच्छता, वाटर हार्वेस्टिंग, प्रकृति, अनगढ पेंटिग) के साथ विद्यार्थियों को स्थल पर लाना एवं वापिस ले जाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने की संस्‍था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है।      इस आशय की जानकारी में डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सुश्री सोनम जैन ने बताया कि 01 दिसंबर 2019 को पी.जी. कॉलेज की बाउण्‍ड्रीवॉल (साइकिल स्‍टेण्‍ड की ओर)...

कल ग्राम सेमलिया में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है

कल ग्राम सेमलिया में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इस प्रथम आयोजन में सेमलिया के युवाओं का हौशला बढ़ाये ताकि वह आगे भी इस पुनीत कार्य को करते रहे  सेमलिया एवं आसपास के सभी युवाओं से अनुरोध है कि कल के शिविर में आप अपना रक्तदान कर मानव सेवा में सहयोग प्रदान करें आपका रक्त किसी की जिंदगी बन सकता है और व जीवनदान आप दे सकते हैं समस्त सेमलिया वासियों को नमन कि आपने आयोजन रखा

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ हुये विवाह में सम्मिलित

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को अल्प प्रवास पर मुरैना आये। वे यहां विवाह समारोह में सम्मिलित हुये वर-वधू को आशीर्वाद दिया और परिजनों को शुभकामनायें दी।        मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ अपने मुरैना प्रवास के दौरान शनिवार को जौरा विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा की प्रपौत्री और श्री मुकेश शर्मा की सुपुत्री मोनिका के विवाह समारोह में सम्मिलित हुये। उन्होंने सौ.कां. मोनिका संग चि. ध्रुव को आशीर्वाद दिया और सभी परिजनों को बधाई दी।       मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने भी विवाह समारोह में उपस्थित होकर नवदंपत्ति को शुभाशीष प्रदान किया और परिजनो को शुभकामनायें दीं।      इस मौके पर एपेक्स बैंक के प्रशासक श्री अशोक सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री ऐदल सिंह कंषाना, श्री रघुराज सिंह कंषाना, श्री गिर्राज डण्डोतिया, श्री कमलेश जाटव, श्री बैजनाथ कुशवाह, काँग्रेंस जिला अध्यक्ष श्री राकेश मावई ने...

सूअरों को बाड़े में रखें या जंगल छोड़ें , आवारा सूअर होंगे जप्त

    नगर पालिका राजगढ़ ने मुनादी सूचना कर समस्त सुअर पालकों को सूचित किया है। कि शहर का वातावरण स्वच्छ रहे दूषित न हो इसके लिए वह अपने सुअरों को उनके बाड़े में रखें या जंगल में कर दें। नगर पालिका द्वारा सूचित किया है कि 24 घंटे के अन्दर यदि सुअरों को अपने कब्जे में न लिया तो उन्हें आवारा मानकर जप्त कर लिया जाएगा।

राजगढ़ शहर में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान

   कलेक्टर के निर्देशानुसार 01 नवम्बर रविवार को राजगढ़ शहर में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलेगा। अभियान में नगर पालिका अमला ने स्वच्छता समिति नगर के नागरिक जन अधिकारी, कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, समाजसेवी, दुकानदार, वकील, शिक्षक, स्कूली बच्चें, कॉलेज और विभिन्न शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में कर्मचारी इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे। कलेक्टर द्वारा सभी से इस सामूहिक स्वच्छता के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

आरोपियों की गिरफ्तारी पर नकद पुरस्कार की राशि बढ़ाने की घोषणा की है। 

पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80(1) में निहित प्रावधान के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी पर नकद पुरस्कार की राशि बढ़ाने की घोषणा की है।      एसपी ने थाना नौगांव के अपराध क्रमांक 438/19 धारा 302, 397, 450, 34 भादवि में फरार आरोपी बालकिशन चौबे (उम्र 55 वर्ष) और बृजेश चौबे (उम्र 30 वर्ष) उक्त दोनों निवासी ग्राम खमा थाना अजनर जिला महोबा की गिरफ्तारी पर अब ईनामी राशि बढ़ाकर 5 हजार रू. के स्थान पर 10 हजार रू. किया है।

  पेट्रोल पंप का नाम शहीद मदन त्रिवेदी के नाम पर रखा गया

     पेट्रोल पंप का नाम शहीद मदन त्रिवेदी के नाम पर रखा गया है, पुलिस वेलफेयर सोसायटी बनाई गई हैं, निश्चित रूप से पुलिस के ऊपर आम जनता का विश्वास होता है, पुलिस हर जगह अपनी सेवाए तत्परता से देती है, निश्चित रूप से यह पेट्रोल पंप सहायक सिद्ध होगा। जनसम्पर्क विभाग आमजनों तक शासन की बात पहुंचाने का काम करता है, पुलिस और जनसम्पर्क विभाग दोनों ही महत्वपूर्ण विभाग है। इस आशय की बात आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं जिले प्रभारी मंत्री डाँ प्रभुराम चौधरी ने पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का शुभारंभ एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन भवन का लोकापर्ण करते हुये व्यक्त किये।       मंत्री डाँ प्रभुराम चौधरी ने कहा दोनों विभाग अपने-अपने ढ़ग से जनता की सेवा मे लगातार काम करते है, सरकार उनके हित में काम कर रही है, अब पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को हफ्ते मे एक बार छुट्टी भी मिलने लगी है।       पम्प पर गुणवत्ता एवं क्वालिटी का विश्वास यहां के नागरिकों के लिए रहेगा, प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप क्वालिटी एवं क्वांटिटी का विशेष ध्यान रख रहे है। पुलिस क...

दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र का संविधान भारत का हैं - प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी

     बड़े-बडे स्थानो पर भी बाबा साहेब की ऐसी आदमकद मूर्ती नही हैं, बाबा की मूर्ति समिति ने स्थापित की है उसके लिये सभी को बधाई। बाबा साहब का जन्म मध्यप्रदेश के एक दलित परिवार मे हुआ। दुनिया का सबसे बडा प्रजातंत्र का संविधान भारत का हैं। इस संविधान में सभी को समानता का अवसर दिया हैं। इस आशय के विचार आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाँ. प्रभुराम चौधरी ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की रनेह में आदमकद मूर्ति अनावरण के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होंने डाँ भीमराव अम्बडेकर की मूर्ति का अनावरण किया और पुष्पमाला पहनाकर नमन किया। कार्यक्रम में अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।       बाबा साहब के चरणों मे नमन करते हुए अपनी बात की शुरूआत करते हुये उन्होने कहा हम प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र मे सुधार कर रहे हैं। लगातार सरकार प्रयासरत हैं। शिक्षा के लिए बच्चों को मोटिवेट करें, शिक्षा एक ऐसा मूलतंत्र हैं जिससे हम समाज और परिवार को तरक्की की राह पर ले जा सकते हैं। बाबा साहब के रास्तों पर चलने का हम सभी संकल्प लें और ...

सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की पत्रकार वार्ता आयोजित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि 30 नवंबर शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी। डॉ. चौरसिया ने समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से पत्रकार वार्ता में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

नवनिर्मित बंदी गृह का उद्घाटन किया

   जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला न्यायालय हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के करकमलों द्वारा 29 नवंबर 2019 को जिला न्यायालय परिसर हरदा में नवनिर्मित बंदी गृह का फिता काटकर उद्घाटन किया गया।      इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री अनिल अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश हरदा श्री एस.के.जोशी तथा सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के. एस. शाक्य तथा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री अरूण श्रीवास्तव एवं तृतीय अपर जिला न्यायाधीश  सुश्री सविता जडिया तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा श्री राकेश जामरा तथा समस्त न्यायाधीशगण एवं जिला अधिवक्ता संघ हरदा के अध्यक्ष श्री बी.के. पाटिल एवं अधिक्तागण तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण उपस्थित रहे। 

संतुलित पोषण आहार से डाली हुई स्वस्थ्य

   बाबई निवासी डाली पति राजेश अहिरवार अपने जीविका उपार्जन हेतु मजदूरी का कार्य करते हैं। गर्भावस्था के दौरान डाली हाईरिस्क महिला की श्रेणी में आंगनबाडी केन्द्र मनवाड़ा मे चिन्हित हुई थी। वसुधा अभियान के दौरान डाली का पंजीयन किया गया। इस दौरान महिला के स्वास्थ्य की जांच की गई । डाली का वजन एवं  हिमोग्लोबिन कम पाया गया था। डाली का यहां तीसरा प्रसव था, और वह जुडवा बच्चों से गर्भवती थी।, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नियमित डाली को पोषण आहार व परामर्श दिया गया एवं पोषण आहार के विभिन्न व्यंजन जैसे टीएचआर से बनी वर्फी, गुलगुले, पंजरी, चीला, पोष्टिक खिचड़ी आदि बनाने की विधि सिखाई और सलाह दी कि प्रतिदिन पोष्टिक आहार ग्रहण करें। डाली को परामर्श दिया गया कि वह समय समय पर अपनी आवश्यक रूप से जांच कराएं। जिसके फलस्वरूप महिला द्वारा समय समय पर जांच कराई गई एवं उसे आयरन की गोली भी दी गई जिसका डाली द्वारा नियमित रूप से सेवन किया गया। जिससे डाली के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। डाली को प्रसव के लिए जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया। डाली ने 20 अक्टूबर 2019 को जुडवा बच्चों को जन्म दिया। यह ...

कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि खेलों के माध्यम से हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा मिलती है

         केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि खेलों के माध्यम से हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा मिलती है। जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेलों की महती भूमिका होती है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित शाला प्रबंधन समिति एवं पालक शिक्षक संघ के सदस्य, शिक्षक तथा विद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।          कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि विद्यालय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। विभिन्न शालाओं में छिपी प्रतिभाऐं ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामने आती हैं जो आगे जाकर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाती हैं। इन प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को देखकर अन्य विद्यार्थियों को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे खेल और ...

सच हुआ स्वरोजगार का सपना

    बड़वारा मेनरोड में अपनी टायर टयूब की छोटी सी दुकान चलाने वाले मोहम्मद जमशेद अंसारी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से अब अपनी बड़ी सी दुकान खोलकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार लखाखेरा के प्रमोद केवट अपनी दुकान को वैल्डिंग वर्कशॉप के रुप में स्थापित कर सकेंगे।         ''आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम के विकासखण्ड स्तरीय बड़वारा के शिविर में इन 5 बेरोजगारों का स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने का सपना आखिर मूर्तरुप लेने लगा है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने जब इन बेरोजगार युवाओं को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने वित्तीय सहायता के स्वीकृति पत्र वितरित किये, तो इनके चेहरे पर भविष्य के सुनहरे सपने सच होने की सहज मुस्कान दिख रही थी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बड़वारा के जमशेद अंसारी को टायर दुकान व्यवसाय के लिये सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बड़वारा शाखा ने 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता ऋण स्वीकृत किया है। इसी प्रकार ग्राम लखाखेरा के प्रमोद केवट को वैल्डिंग वर्कशॉप स्थापित करने 1 लाख 50 हजार रुपये का ऋण मिला है। ग्रा...

महिलाओं ने कार एवं ओपन जीप रैली निकालकर मताधिकार और उसे उपयोग करने का संदेश भी दिया

    इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने रेसिडेंसी कोठी में ''''''''''''''''एडवेंचरस वुमन ग्रुप'''''''''''''''' की महिलाओं को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया । उल्लेखनीय है , कि इस ग्रुप की सदस्य महिलाओं ने चुनाव के दौरान विभिन्न ऐसी गतिविधियों मैं भाग लिया था जिनसे मतदाता जागरूक बने और अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस ग्रुप की महिलाओं ने कार एवं ओपन जीप रैली निकालकर मताधिकार और उसे उपयोग करने का संदेश भी दिया था। गौरतलब है कि 7 से 15 दिसंबर तक होने वाले इंदौर टूरिज्म फेस्ट में भी  यह ग्रुप विशेष प्रकार की रैली आयोजित करेगा।