इंदौर अपडेट्स
रेड ज़ोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे
1 मनोरमा राजे टी बी अस्पताल
2 चेस्ट सेंटर एम वाय एच
3 एम टी एच अस्पताल
4 श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल
----------------------------------------
यलो ज़ोन वाले अस्पातल जहां कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो को रखा जाएगा*
1 प्रशांति अस्पताल महू
2 गोकुलदास अस्पताल
3 मयूर अस्पताल
4 सुयश अस्पताल
5 इंडेक्स मेडिकल कॉलेज
6 श्री अरिहंत अस्पताल
7 सिनर्जी अस्पताल
8 विशेष अस्पताल, पालदा
–-----–--–--------------------------
ग्रीन ज़ोन वाले अस्पातल जहां अन्य बीमारी या एमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा
1 मिलिट्री अस्पताल महू
2 एम वाय अस्पताल
3 सीएचएल अपोलो , एलआईजी
4 अपोलो राजश्री, विजयनगर
5 भंडारी अस्पताल, विजयनगर
6 मेदांता अस्पताल
7 लाइफ केयर अस्पताल
8 ग्लोबल एसएनजी अस्पातल
9 चोइथराम अस्पताल
10 ग्रेटर कैलाश
11 गुर्जर अस्पताल
12 बॉम्बे अस्पताल
13 एप्पल अस्पताल
14 शेल्बी अस्पताल
15 विशेष डायग्नोस्टिक सेंटर
16 क्योरवेल अस्पताल
17 सिटी नर्सिंग होम
18 यूनिक सुपर स्पेशलिटी सेंटर
19 लाहोटी मेडिकेयर
20 गीता भवन अस्पताल
21 इंदौर क्लॉथ मार्केट अस्पताल
22 नोवल अस्पताल , बिचोली हप्सी
भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली। भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...
Comments
Post a Comment