Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भोपाल

लॉक डाउन के दौरान बोट से अवैध शराब की तस्करी कर रहे यूवक को कोहेफिजा पुलिस ने धर दबोचा

प्रेस नोट, थाना कोहेफिजा लॉक डाउन के दौरान बोट से अवैध शराब की तस्करी कर रहे यूवक को कोहेफिजा पुलिस ने धर दबोचा - आरोपी से 50 हॉप बोतल मसाला देशी शराब कीमती 10 हजार रुपये की बरामद- भोपाल : दिनांक 22 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के दौरान जिलादण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल द्वारा शराब की बिक्री पूर्वरूप से आगामी आदेश तक बंद की गई है। इसी बीच कुछ लोग/तस्कर ज्यादा पैसे कमाने के लालच में अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री कर रहे है,  जिस पर अंकुश लगाने हेतु एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।     उक्त तारतम्य में थाना कोहेफिजा में आज 22/04/2020 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को जो कि बड़े तालाब में वोट के माध्यम से अवैध शराब लेकर बेचने के लिए आ रहा था, पकड़ा और उसके पास से करीब 50 हाफ बोतल मसाला देशी शराब को जप्त किया है। आरोपी का नाम किशन पिता शंकरलाल भोई उम्र 23 साल निवासी मकान नंबर 127 शहीद नगर थाना कोहेफिजा का रहने वाला है। वर्तमान ...

कोहेफिजा पुलिस ने नगर निगम के कचरा वाहन से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट, थाना कोहेफिजा, 21-अप्रैल *कोहेफिजा पुलिस ने नगर निगम के कचरा वाहन से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार -* *81 लीटर देशी कच्ची शराब की बरामद-* थाना कोहेफिजा पुलिस को आज सुबह 9:15 बजे करीब नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन क्रमांक एमपी 04 एलडी 1505 को मुखबिर सूचना के आधार पर तोप तिराहा लालघाटी पर जब चेक किया गया, तो इसमें 3 बोरियों में भरकर रखी हुई कच्ची शराब के कुल 546 पाउच जिनमें प्रत्येक में करीब डेढ़ सौ एमएल अवैध कच्ची शराब थी को जप्त किया गया है। वाहन चालक सोनू जटालिया  और उसके सहायक शंकर सिर मोलिया एवं बंटी पटोलिया कुल तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) एक्साइज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 81 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए पाई गई है, जो कि भोपाल नगर निगम कचरा वाहन mp04-LD-1505 से अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन  करते हुए पाये गये।        यह शराब गोदर मऊ में किसी महिला से लेना आरोपियों ने बताया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस कार्यवाही में ट्रैफिक सूब...

थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के दोनों ही मृतकों के परिवार वालों के 40-50 लोगों कोरेंटाइन के लिए मेडिकल टीम ने पंहुचाया

*ब्रेकिंग* *थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के दोनों ही मृतकों के परिवार वालों के 40-50 लोगों कोरेंटाइन के लिए मेडिकल टीम ने पंहुचाया*    *जहांगीराबाद निवासी जगन्नाथ मैथिल जगन्नाथ मेथिल कि मृत्यु 8 अप्रैल को हुई थी और इसी क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार यादव की भी मृत्यु 11 अप्रैल को हुई थी* *दोनो ही मृतकों की अंत्येष्टि मे 35- 40 लोग गए हुए थे दोनों की दोनों मृतकों की जांच सिंपल में करोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद जिसके बाद* *मेडिकल टीम ने दोनों ही परिवार वालों का मेडिकल चेकअप किया गया था जिसमें मैथिल परिवार वालों में दो से तीन लोगों के सिम्टम्स पाए गए जिनकी 2 दिन पहले मेडिकल जांच की गयी*  *14 अप्रैल को यादव परिवार का मेडिकल चेकअप हुआ जिसमें करीब 35 से 40 लोगों स्केनिंग और सेम्पल लिए गए  मामले को बढ़ता देख प्रशासन ने आज दोनों ही परिवार वालों के 45 से 50 लोगों को ऑल सेंट स्कूल गांधीनगर में पहुंचाया गया जहां उनको  डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा*

भोपाल में आज कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज मिला

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, भोपाल  मध्य प्रदेश शासन  समाचार  *कोरोना अपडेट*   *भोपाल में आज कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज मिला *  भोपाल, 9 अप्रैल 2020  आज प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित सिर्फ एक नया मरीज मिला है । आज  देर रात प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आज कुल 443 सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे ।   देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सिर्फ एक संक्रमित व्यक्ति की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  भोपाल में अभी तक 95 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ  होकर घर जा चुके है। एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है। -0- क्रमांक/767/138 विजय/अरुण राठौर

अगर भोजन व्यवस्था नहीं हो पा रही हो तो इन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है

*आवश्यक सूचना* कोरोना महामारी से प्रभावित सभी बेघर, बेसहारा व्यक्तियों, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है कि अगर भोजन व्यवस्था नहीं हो पा रही हो तो इन नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है, सीएम हेल्पलाइन 181,104 एवं 18002332797 पर शिकायत की जा सकती है।  राशन एवं खाद्यान्न के संबंध में एसडीएम श्री राजेश शुक्ला जी 9425472228, खाद्य कंट्रोलर श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया जी 9425343014, फुड इंस्पेक्टर श्री उइके जी 9981475889 एवं समस्त जोनल अधिकारियों वार्ड प्रभारी वार्ड दरोगा के निगरानी में खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है, असुविधा होने पर दिए ऊपर गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है।

दिये गये एरिया में दिए गए नंबर पर कॉल करके जरूरतमंद लोग खाना प्राप्त करें..

शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज़ बढ़ने के कारण, प्रशासन की सख्ती बढ़ गयी है, इसीलिए टीम BBM के एरिया किचन अलॉट हो गये हैं...  नीचे दिये गये एरिया में दिए गए नंबर पर कॉल करके जरूरतमंद लोग खाना प्राप्त करें.. .  किचन लोकेशन जिन्सी जहाँगीरबाद, एमपी नगर, वा रचना नगर ज़िम्मदार रमीज़ खान BBM  9303135599 किचन लोकेशन गाँधी नगर  ज़िमेदार अर्शी भाई BBM 9893001703 किचन लोकेशन नारियल खेड़ा  ज़िमेदार आमिर खान BBM 9893803458 किचन लोकेशन हनीफ कालोनी करोंद ज़िमेदार आरिफ खान  9977990342 किचन लोकेशन नवाब कालोनी करोंद ज़िम्मेदार नईम हसन BBM 9300007998 किचन लोकेशन पुतली घर  ज़िम्मेदार उमर खान अकबर खान BBM  9300482207 9329444876 किचन लोकेशन j j शादी हाल के पीछे जहाँगीरबाद ज़िम्मदार तौफीक खान BBM  9329804410 किचन लोकेशन रफ़ीकीया स्कूल नूर मेहल ज़िम्मदार फबी खान BBM 9589944552 किचन लोकेशन टीला जमाल पुरा ज़िम्मदार जुनेद खान BBM  7489936512 किचन लोकेशन चिकलोद रोड जहाँगीबाद ज़िम्मदार अफशान BBM 8120274743 किचन लोकेशन लाल क्वाटर पीले क्वाटर कमला नगर  ज़िम्मदार जावेद खान...

या अल्लाह इस करोना की महामारी से सारे आलम के लोगों को निजात अता फ़रमा

आज शबे ए बरात है मेरी सभी मुस्लिम भाइयों  से गुजारिश ह अपने घरों में रहे और वहीं से नफ़ली इबादत दरूद  जिक्र दुआ और नफ़ली नमाज़ तहज्जुद, रोजा रखें अपने पड़ोसी का ख्याल रखें चाहे वह किसी भी धर्म और जाति का क्यों ना हो भूखा ना रहे अल्लाह आपकी इबादत कुबूल करें और इस महामारी से हम सबको निजात दे,अपनी दुआओं में मुझे याद रखें आमीन। या अल्लाह इस करोना की महामारी से सारे आलम के लोगों को निजात अता फ़रमा।                          संपादक इरफान अली      

सोशल डिस्टेंसिंग" व "सतर्कता" ही कोरोना से बचने का महत्वपूर्ण उपाय-

भोपाल पुलिस *"सोशल डिस्टेंसिंग" व "सतर्कता" ही कोरोना से बचने का महत्वपूर्ण उपाय- *—🙏अति पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल 🙏 भोपाल : दिनाँक 09 अप्रैल 2020 - अति पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने आज जिस बल को होटल , मेरिज गार्डन आदि में रुकवाया गया हे उनका निरीक्षण किया व फ़ोर्स की समस्यायें जानकर उनको दूर किया इटखेड़ि , निशातपुरा थाने जाकर फ़ोर्स का उत्साह वर्धन किया गया व थानो व चेकिंग points का भ्रमण कर उनके साथ चेकिंग भी की गयी व समझीग सी गयी । कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिये जिले की सीमाओँ व शहर के भीतर बेरिगेटिंग/नाकाबंदी कर सघनता व संवेदनशीलता से वाहनों व संदिग्धों की चैकिंग की जा रही हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगो को घर में रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे बेवजह घर से नही निकलें अन्यथा उनके विरुद्ध धारा 188ipc के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  *थाना क्षेत्रों में "अलाउंसमेन्ट" कर किया जा रहा आमजन को जागरुक-* समस्त थानों में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलाउंसमेन्ट कर सुझाव/हिदायत देकर जागरूक किया जा रह...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने निकाला गया फ्लैग मार्च-

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने निकाला गया फ्लैग मार्च- भोपाल : दिनाँक 08 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने एवं सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आज नए व पुराने शहर में वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें रुद्र, वज्र, जिप्सी व बस समेत 15 वाहन शामिल रहे, जिससें एसटीएफ, क्यू आरएफ, एसएएफ व जिला बल समेत करीब 120 पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च आज दोपहर पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर एक्सटॉल तिराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग स्टेडियम के पास से होते हुए महामाई का बाग होते हुए थाना अशोकागार्डन क्षेत्र द्वारिका नगर, चांदबड़  से वापस होते हुए थाना बजरिया तिराहा पहुंचा वहां से ओवर ब्रिज होते हुए संगम टाकीज तिराहा, नादरा बस स्टेंड, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, थाना टीला क्षेत्र, डीआईजी बंगला, हाऊसिंग बोर्ड होते हुए 80 फिट रोड से बेस्ट प्राइस, भानपुर तिराहा, छोलामन्दिर क्षेत्र, दशहरा मैदान से 80 फिट रोड होते हुए वापस डीआईजी...

भोपाल पुलिस की ताड़बतोड़ कार्रवाई, पिछले 24 घण्टे में कुल 41 अपराध किये दर्ज

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस, 01 अप्रैल शासकीय आदेशों का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस की ताड़बतोड़ कार्रवाई, पिछले 24 घण्टे में कुल 41 अपराध किये दर्ज - दिनाँक 22 मार्च से आज दिनाँक 01 अप्रैल तक 11 दिन में धारा 144crpc में जारी आदेशों उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 ipc एवं राष्ट्रीय आपदा अधिनियम की धारा 51 के तहत कुल 240 प्रकरण हुए पंजीबद्ध-

दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में गए हुए जायरीन दिल्ली में ही कोरेनटाइन-भोपाल के सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ,नागरिकों से पैनिक नही होने की अपील -

कलेक्टर  श्री तरुण पिथोड़े ने बताया है कि निजामुद्दीन,नई दिल्ली मरकज में गए हुए भोपाल के सभी 32 व्यक्ति दिल्ली में ही कोरेनटाइन किए गए हैं । कोई व्यक्ति भोपाल नहीं आया इसके साथ ही विदेशों से आए 55 और अन्य  जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है किसी में भी बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले है,फिर भी सतर्कता के दृष्टिगत  उनके सैंपल लिए गए हैं । उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे बिल्कुल भी पैनिक नहीं हों,प्रशासन सजग और सतर्क है।     कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बताया कि जमातियों के साथ रहने वाले लोगों की भी सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिए गए है। यह भी सुखद है कि सभी जमातियों ने 21 दिन का सेल्फ आइसोलेशन पूरा  कर लिया है।किसी भी जमाती में  अन्य किसी प्रकार का कोई बीमारी का लक्षण नहीं है। भोपाल की जनता को पैनिक होने की कोई जरूरत नही है।सभी लोग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिये भी भेज दिये गए हैं।

कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया-

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया- भोपाल : दिनाँक 31 मार्च 2020 - डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े व एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आज दोपहर शहर में लगे विभिन्न चेकिंग पॉइंट व नाकों का भ्रमण किया व सम्पूर्ण शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन स्थिति का जायजा लिया। उपरांत भोपाल जिले की सभी सीमाओं पर बने चेकिंग नाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न पॉइंट/नाकों पर चेकिंग में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ़ कर कोरोना से बचाव के सभी उपायों एवं विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखकर संवेदनशीलता व गहनता से वाहनों/लोगों की चेकिंग करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। भारत सरकार की एडवायजरी अनुसार लॉकडाउन के सभी नियमों का सख्ती से अनिवार्यत पालन करवाने एवं बगैर अनुमति/इमरजेंसी बाहरी वाहनों शहर बिल्कुल भी प्रवेश न होने देने हेतु निर्देशित किया गया।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर

प्रेस नोट, क्राइम ब्रांच कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान जिला इंदौर से जिला शहडोल पैदल जा रहे 06 युवकों को क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा खाना खिलाकर एवं वाहन की व्यवस्था कर सकुशल उनके घर रवाना किया गया।

सोशल डिस्टेंस का कडाई से पालन कराने के लिये आम नागरिकों को घर-घर सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी

माननीय मुख्य मंत्री जी के निर्देशों के परिपालन में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा ‘‘आपकी सब्जी आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू करते हुये लॉकडाउन के समय आम नागरिको की सुविधा के लिए उचित मूल्य की सब्जी घर-घर लोडिंग आटो के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं के द्वारा पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस अभिनव पहल के तहत् चरणवद्ध तरीके से भोपाल शहर में 450 रूटों पर प्रारंभ किया जाएगा। सर्वप्रथम इसके पहले चरण में 90 रूटों पर रविवार से प्रारंभ किया जा रहा है और शेष सभी रूटों पर एक सप्ताह में सब्जी5 घर-घर पहुँचाने की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा।        प्रशासक श्रीमति श्रीवास्तव द्वारा गत दिवस नागरिकों को "आपकी सब्जी - आपके द्वार’’ पहुंचाने की अभिनव पहल शुरू करने के दिये गये निर्देश और निगम आयुक्त  श्री विजय दत्तास द्वारा दिये गये आदेश के तहत नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के समय आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने की सुविधा के लिये "आपकी सब्जी - आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू की गई है। इस संबंध में...

लॉकडाउन के मद्देनजर सघनता से चेकिंग

शहर में विभिन्न स्थानों पर लॉकडाउन के मद्देनजर सघनता से चेकिंग की जा जाकर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भोपाल पुलिस ने असहाय वृद्ध महिला के घर राशन पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की ।

भोपाल पुलिस ने असहाय वृद्ध महिला के घर राशन पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की ।  आज दिनांक 29 मार्च 2020 को काजी कैंप गली नंबर दो, मकान नंबर 128 में रहने वाली विधवा महिला खुर्शीद जहां ने डायल 100 पर फोन कर बताया कि उसके पति की मृत्यु 23 मार्च को हो गई है और पिछले 3 दिनों से उसके घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं है। धार्मिक रीति-रिवाजों के चलते वह घर से बाहर नहीं जा सकती है, उक्त सूचना पर सीएसपी हनुमानगंज श्री गोपाल सिंह चौहान, थाना प्रभारी हनुमानगंज निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर व थाना स्टॉप उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक सुमित तिवारी द्वारा तत्काल 1 माह के राशन की व्यवस्था कर महिला के घर जाकर राशन अन्य जरूरी सामान पहुँचाया गया एवं महिला का कोरोना से बचने व सावधानी बरतने हेतु बताया गया तथा महिला को धैर्य बंधाया व भरोसा दिलाया कि पुलिस/प्रशासन आपके साथ है कभी किसी भी तरह की कोई परेशानी या आवश्यकता लगे तो हमें फोन करिये, पुलिस द्वारा पूरी मदद की जाएगी।

गरीबों को भोजन वितरित

भोपाल-चूनाभट्टी की नवागत थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋचा जैन ने अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र के गरीबों को भोजन वितरित किया।

पत्रकार के के सक्सेना कोविड 19 पॉजिटिव निकले

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पत्रकार के के सक्सेना कोविड 19 पॉजिटिव निकले है । समूह फोटोग्राफी करते हुए सक्सेना

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष से फारुख खान की मुलाकात

स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरिफ बेग साहब के सुपुत्र नूरूल हसन बैग से वरिष्ठ पत्रकार फारुख खान ने मुलाकात की और देश में विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की।

बुशरा तुल उलूम मदरसे में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

झीलों की नगरी भोपाल में अब्बास नगर स्थित मदरसा बुशरा तुल उलूम के अंदर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। वरीशा संस्था के अंडरटेकिंग यह उत्सव गरीब बच्चों और गरीब महिलाओं के साथ अब्बास नगर की झुग्गी बस्ती के अंदर मनाया गया। जिसमें संस्था की अध्यक्ष श्रीमती बदरून्नीसा  का पूर्ण योगदान रहा। गरीब बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण की गई और सभी सम्मिलित लोगों को लड्डू बांटे गए। इस राष्ट्रीय पर्व में भोपाल के मुख्य  अतिथियों में श्रीमती फातिमा रसूल, जाहिद मंसूरी, शकील मंसूरी, अवाम का खत के संपादक श्री इरफ़ान अली, और अब्बास नगर महिलाएं, और अन्य लोगों ने इस राष्ट्रीय पर्व में सम्मिलित हुए।