थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा किया गया अंधे कत्ल का खुलाषा

थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा किया गया अंधे कत्ल का खुलाषा-


 थाना चूनाभट्टी, भोपाल दिनांक 07.05.2020ः- 
                  दिनांक 18.03.2020 को फरियादी शुभम यादव पिता स्व0 श्री राजेन्द्र यादव उम्र 18 वर्ष नि0 म0न0ं 554 पंचवटी कालोनी करोंद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मेरी माता श्रीमती राधा यादव कोलार कालोनी गई थी जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले में चाकू मार कर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चूनाभट्टी में अप0क्र0 67/20 धारा 302 भादवि0 आरोपी अज्ञात के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्री इरशाद वली, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल, श्री सांई कृष्ण थोटा पुलिस अधीक्षक, दक्षिण भोपाल, श्री रजत सकलेचा अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-01 भोपाल एवं श्री भूपेन्द्र सिह नगर पुलिस अधीक्षक भोपाल निर्देष दिये गये। 


विवेचना के अज्ञात आरोपी की पतारसी करने के प्रयास किये गये एवं मृतिका श्रीमती राधा यादव की जानकारी प्राप्त की गई जो मृतिका कोलार कालोनी व अन्य जगहो पर ब्याज पर पैसे दिया करती थी, ब्याज के पैसो की बसूली करने के लिये कोलार कालोनी आई थी। दिनांक 18.03.2020 के करीवन 19ः30 से 19ः40 के मध्य किसी   
अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका राधा यादव के गले में चाकू मार कर हत्या कर आरोपी कोलार कालोनी से चाल इमली के नाले के तरफ से भाग गया। अज्ञात आरोपी की गिर0 के संबंध में पुलिस अधीक्षक, दक्षिण भोपाल द्वारा 10000/- रू0 ईनाम की उद्घोषण की गई थी। दौराने विवेचना जिस ओर हत्या का आरोपी भागा था वहा साक्ष्य तलाष हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देषन में थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रवाना हुई जहां दौराने तलाष पतारसी पुल के नीचे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की डीकम्पोज वॉडी मिली जिसके संबंध में थाना हबीबगंज को सूचना दी गई। थाना प्रभारी चूनाभट्टी को यह आंदेषा था कि यह वही व्यक्ति की लाष हो सकती है जो मृतिका राधा यादव की हत्याकर भागा है, जिस और विवेचना करने पर अज्ञात शव की पहचान शाहपुरा निवासी अभिषेक कोषल का होना पता चली जिसका मृतिका राधा बाई एवं अन्य संदेहियो से संबंध के बारे में पतारसी करने हेतु अभिषेक कौषल की सीडीआर प्राप्त की जिसमें कोलार कालोनी निवासी अजय निरगोडे की मृतिका राधा यादव की हत्या के समय लगातार बात होंना पता चली। विवेचना के दौरान ही ज्ञात हुआ था कि कोलार कालोनी चूनाभट्टी में रहने वाला अजय निरगोडे जो घटना दिनांक 18.03.2020 के बाद से कही फरार हो गया है कोलार कालोनी में नही रह रहा है। दिनांक 06.05.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि अजय निरगोडे अपने ससुराल ईदगाह हिल्स में रह रहा है। अपराध सदर में पूछताछ हेतु अजय निरगुडे को ईदगाहहिल्स से दबिस देकर पकडा गया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि कोलार कालोनी चूनाभट्टी में रहने वाली रेखा बाई हरियाले, सुनीता प्रजापति, गुलाब बाई एवं ताराचन्द्र मेहरा तथा मनोज मेहरा ने राधा यादव से ब्याज पर पैसे उधार लिये थे। राधा यादव के मृत्यु के पूर्व मेरी मकान मालकिन ने रेखा बाई हरियाले, सुनीता प्रजापति, गुलाब बाई से पहचान करवाई थी। रेखा बाई हरियाले, सुनीता प्रजापति, गुलाब बाई ने कहा कि एक महिला को ठिकाने लगवाना है जिसके लिये ताराचन्द्र मामा एवं हम सभी तुम्हे एक लाख अस्सी हजार रूपये देगे। इसके बाद अजय निरगुडे ने शाहपुरा में रहने वाला अपनी पत्नि का मुह बोला भाई अभिषेक कौषल से बात किया तो एक लाख अस्सी हजार रूपये में बात तय हुई। दिनांक 18.03.2020 को मृतिका राधा हमेषा की तरह पैसे लेने कोलार कालोनी आई जहां आरोपीगणो द्वारा पूर्व की योजना को अंजाम देने के लिये आरोपी रेखा और सुनीता ने अजय को फोन कर बताया कि राधा आ गई है आज उसका काम तमाम करना है जिसके लिये अजय ने अपने मुह बोला साला अभिषेक कोषल को कोलार कालोनी बुलाया जहां अजय आरोपी सुनीता एवं रेखा से मृतिका राधा की लगातार रैकी करा कर अपने साले को पल पल की खबर दे रहा था। शायं 07ः30 बजे के करीवन अजय एवं अभिषेक ने राधा को अकेला पाकर उसकी धारदार चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अभिषेक पर लोगो की नजर पडने से लोग उसके पीछे भागे लेकिन अजय मौका पाकर वहां से भाग गया। राधा यादव की हत्या करने के पूर्व रेखा बाई हरियाले, सुनीता प्रजापति, गुलाब बाई ने ताराचन्द्र मामा से लेकर बीस हजार रूपये एडवांष में दिये थे। अपराध सदर में आरोपी अजय निरगुडे पिता काषीराम निरगुडे उम्र 25 साल नि0 सूली आई का मकान कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल हत्या करने में सामिल होने पर समक्ष गवाहान गिर0 किया गया एवं अन्य आरोपी मनोज मेहरा पिता मोतीलाल मेहरा उम्र 35 साल नि0 हनुमान मंदिर के पास कोलार कालोनी झुग्गी चूनाभट्टी भोपाल, ताराचन्द्र मेहरा पिता सुन्दरलाल मेहरा उम्र 55 साल नि0 झुग्गी नं0 420 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल, रेखा बाई हरियाले पत्नि भारत सिह उम्र 35 साल नि0 झुग्गी नं0 470 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल, सुनीता प्रजापति पत्नि जगदीष प्रजापति उम्र 40 साल नि0 झुग्गी नं0 45 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल एवं गुलाब बाई पत्नि अवध प्रजापति उम्र 40 साल नि0 झुग्गी नं0 339 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल को कोलार कालोनी से दबिस देकर गिरफ्तार किया गया। 


               उक्त कार्य श्री इरषाद वली, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल के मार्गदर्षन एवं श्री सांई कृष्ण थोटा पुलिस अधीक्षक, दक्षिण भोपाल, श्री रजत सकलेचा अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-01 भोपाल एवं श्री भूपेन्द्र सिह नगर पुलिस अधीक्षक भोपाल के कुषल निर्देषन में थाना प्रभारी उपुअ0 ऋचा जैन, उनि0 मोनिका गौर, उनि0 सौरभ कुषवाह, प्र0आर0 1370 वीरमणि पाण्डेय, प्र0आर0 416 प्रेम कुमार, आर0 2428 राजेष सेन आर0 1727 करन सिह चौहान, आर0 69 धीरेन्द्र सिह (थाना हबीबगंज), आर0 2534 मानेन्द्र तिवारी, आर0 2449 मुकेष दांगी एवं आर0 3604 पिंकू जाट द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य कर आरोपी को गिर0 करने में सफलता हासिल की गई।


आरोपियो का विवरण


01 अजय निरगुडे पिता काषीराम निरगुडे उम्र 25 साल नि0 सूली आई का मकान कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।


02 मनोज मेहरा पिता मोतीलाल मेहरा उम्र 35 साल नि0 हनुमान मंदिर के पास कोलार कालोनी झुग्गी चूनाभट्टी भोपाल।


03 ताराचन्द्र मेहरा पिता सुन्दरलाल मेहरा उम्र 55 साल नि0 झुग्गी नं0 420 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।


04 रेखा बाई हरियाले पत्नि भारत सिह उम्र 35 साल नि0 झुग्गी नं0 470 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।


05 सुनीता प्रजापति पत्नि जगदीष प्रजापति उम्र 40 साल नि0 झुग्गी नं0 45 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।


06 गुलाब बाई पत्नि अवध प्रजापति उम्र 40 साल नि0 झुग्गी नं0 339 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।


07 अभिषेक कौषल पिता कालू कौषल नि0 साई बाबा नगर शाहपुरा भोपाल (आरोपी भागते समय नाले में गिरने से मृत्यु हो चुकी है जो थाना हबीबगंज भोपाल में मर्ग कायम है)


----000---


Comments