राष्ट्रशक्ति फाउंडेशन, हमारा नारा भाईचारा ,अंजुमन अमन दोस्त इंसान दोस्त ,की मासिक मीटिंग संपन्न हुई।

मीटिंग आज भोपाल में तीसरे इतवार स्टेट बैंक चौराहे के पास मुस्तकीम भाई के ऑफिस में हुई


करोना कॉल के चलते हुए इसमें ज्यादा लोगों को नहीं जोड़ा गया। ऑनलाइन राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के सिपाहियों को साथियों को इस मीटिंग में जोड़ा गया और सभी ने भाईचारा और लोगों की  मदद की अपील की।


राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब नूर उल हसन ने भी ऑनलाइन ही अपने साथियों को बताया के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब आपस में सगे भाई की तरह है। और जिन लोगों ने करोना काल के अंदर लोग की निस्वार्थ सेवा की उन लोगों को भी नूरुल हसन बेग साहब ने बधाई दी। और हमारे जवान जो भी शहीद हुए हैं उन जवानों के लिए श्री नूरुल हसन बैग ने प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह शहीद जवानों के घरवालों को 2 करोड़ रुपए दे। और जनाब नुरुल हसन बैग साहब ने तालीम, तंजीम ,तिजारत की अहमियत को समझाया। और गरीब असहाय मजदूरों पर जो करोना काल के समय दुखों का पहाड़ जो टूटा है उन सभी गरीब भाइयों से नूरुल हसन बेग ने सहानुभूति जताई और कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर ऐसे लोगों की भरपूर मदद करनी चाहिए।


और दिल्ली से विश्व हो भाईचारा के प्रधान संपादक श्री बिलाल शबगा जीने भी सभी साथियों को संबोधित किया। और डॉ इकबाल गोरी ,शारिक सर आवाम का ख़त  समाचारपत्र के प्रधान संपादक श्री फारुख खान, और युवा पत्रकार इरफान अली,और अब्दुल करीम अंसारी साहब, मतीन ख़ान ,बदरुन्निसा आपा मदरसे की संचालक और समाजसेवी, हबीबा खान, डॉक्टर तहजीब, सोहेल कमर, लाइफ ओके के चीफ एडिटर एमजे खान, युवा गोताखोर आसिफ भाई, भोपाल के मशहूर शायर फेकू भोपाली, और नाराशंस बुलेटिन के चीफ एडिटर अब्दुल मुख्तार खान साहब आदि उपस्थित थे। i मीटिंग के बाद अब्दुल करीम अंसारी, शारिक सर मुस्तकीम भाई वगैरह साथियों ने वृद्धा आश्रम जाकर फल वितरित किए। और भोपाल गेट पर कैंडल जलाकर भारत के शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि दी।


 


Comments