कारसेवक रहे आमिर का ओवैसी को जवाब, खैरात नहीं मुआवजा है 5 एकड़ जमीन

आशीष पांडेय हैदराबाद, 11 November, 2019


 


असदुद्दीन ओवैसी की तीखी प्रतिक्रिया के एक दिन बाद मोहम्मद आमिर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को जो जमीन मस्जिद बनाने के लिए मिली है, वह कोई खैरात नहीं बल्कि मुआवजा है.



  • मोहम्मद आमिर उर्फ बलबीर सिंह कारसेवक रह चुके हैं

  • बाद में बलबीर सिंह ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था


मोहम्मद आमिर उर्फ बलबीर सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने अयोध्या फैसले में मस्जिद निर्माण के लिए मिली 5 एकड़ जमीन को खैरात बताया था. बलबीर सिंह कारसेवक रह चुके हैं जो बाबरी विध्वंस में शामिल थे. बाद में उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. तब से उन्हें मोहम्मद आमिर नाम से पुकारा जाता है.


सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या मामले पर फैसला सुनाया. फैसले में शीर्ष अदालत ने केंद्र को निर्देश दिया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन मुहैया कराने का बंदोबस्त किया जाए. कोर्ट के इस फैसले पर ओवैसी ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि मुस्लिम समाज अपने कानूनी हक की लड़ाई लड़ रहा है और उसे कतई किसी खैरात की जरूरत नहीं है. ओवैसी ने एक बयान में कहा, 'हम लोग अपने कानूनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. मेरे खयाल से हमें 5 एकड़ जमीन का प्रस्ताव ठुकरा देना चाहिए. हमें किसी सरपरस्ती की जरूरत नहीं है.'


असदुद्दीन ओवैसी की इस तीखी प्रतिक्रिया के एक दिन बाद मोहम्मद आमिर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को जो जमीन मस्जिद बनाने के लिए मिली है, वह कोई खैरात नहीं बल्कि मुआवजा है. बता दें, 1 दिसंबर 1992 को आमिर उन कारसेवकों में शामिल थे जो पूरे देश से अयोध्या पहुंचे थे. उसी साल 6 दिसंबर को, जैसा कि आमिर बताते हैं, वे बाबरी मस्जिद के गुंबद पर चढ़ने वाले पहले शख्स थे. बाद में जव वे अपने गांव पहुंचे थे, तो उनका किसी नायक की तरह स्वागत किया गया था.


आमिर की शादी एक मुस्लिम महिला से हुई है. आमिर स्कूल चलाते हैं और इस्लाम के संदेश लोगों तक पहुंचाते हैं. मोहम्मद आमिर और मोहम्मद उमर (एक अन्य कारसेवक जिन्होंने बाबरी विध्वंस में हिस्सा लिया था) दोनों मिलकर अब तक 100 से ज्यादा मस्जिदों का निर्माण करा चुके हैं.


Comments