जनपद से सटीं मध्य प्रदेश की सीमाएं सील

अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे दम-खम के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था में उतर आया है। मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेसिंग के बाद डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि जनपद के सटी मध्य प्रदेश की सीमाओं को सील किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लाइन में दंगा रिहर्सल कर एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने अधीनस्थों को सम्भवना पड़ने पर त्वरित एक्शन प्लान की बारीकियों के सम्बंध में समझाया।


अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जनपद की पुलिस तैयार हो गई है। पिछले करीब एक माह से अपराधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान व खुराफातियों पर कार्रवाई के साथ धार्मिक संगठनों के साथ बैठक कर अफसरों ने सुरक्षा का माहौल बनाना शुरू कर दिया था। शहरी क्षेत्र के ऐसे सभी इलाकों में पैदल गश्त कर पुलिसिंग का एहसास कराया। इधर क्षेत्रों में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद पुलिस लाइन में दंगा रिहर्सल का आयोजन किया गया। एसएसपी डॉ ओ पी सिंह की मौजूदगी में अफसरो ने हर सम्भव स्थिती से निपटने के लिये तैयार कराया गया। सभी शस्त्रों आदि का परीक्षण किया गया। साथ ही दंगाईयों से निपटने के लिये एक्शन प्लॉन तैयार किया गया। इधर मुख्यमंत्री की वीडियों कांफ्रेसिंग में धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक कर शहर में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिये जिला व पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने बताया किया कि सुरक्षा की दृष्टि से जनपद से सटी मध्य प्रदेश की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। शाम के समय सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी अभिषेक राहु़ल के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।


इंसेट


खुले में सोते नहीं मिले कोई, रैन बसेरा भेजो


सुरक्षा की दृष्टि से शहर के फुटपाथ, सड़क किनारे, प्लेटफार्म के अलावा खुले स्थान पर रात के समय कोई भी सोता नही मिलेगा। इसके लिये अफसरों को आदेश दिये गये हैं कि वह ऐसे सभी लोगों को रैन बसेरा में भेजे। आदेश के बाद भी यदि कोई खुले में सोता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


पार्किंग स्थलों की जांच


शहर के सभी पार्किंग स्थलों की जांच की जाएगी। पार्किंग स्टैण्ड में खड़े लावारिस वाहनों की जांच की जाएगी। इसके अलावा जो भी वाहन पार्किंग स्टैण्ड में लगाये जाएंगे, उनकी पूरी जांच के बाद भी प्रवेश दिया जाएगा। संदिग्ध वाहनों की सूचना पर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर जब्तीकरण करेंगी। अफसरों को आदेश दिये गये है कि रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल व शहरी क्षेत्र के पार्किंग स्थलों पर विशेष निगाह रखी जाए।


धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई


शहर के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसको लेकर सभी थानेदारों को आदेश दिये गये है। खुराफातियों व भ्रामण सूचनाओं से माहौल बिगाड़ने वालों को चिंहित कर कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक व अफवाह फैलाने वालों की मॉनीटरिंग शुरू हो गई है।


रेलवे के स्टेशन पहुंचे अफसरों ने देखी व्यवस्थाएं


एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने देर शाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर जीआरपी व आरपीएफ को विशेष निर्देश जारी किये। बताया कि किसी प्रकार की सूचना पर त्वरित कंट्रोल रूम का सहारा लें। अफसरों से सीधे बात कर जानकारी दें। हर सम्भव प्रयास करे कि यात्रियों को कोई समस्या न हो। इसके अलावा उन्होने टैक्सी व पार्किंग स्थलों को भी देखा।


Comments