*जमीअत उलमा हिन्द का सदस्यता अभियान भो पाल ज़िला में जारी जमीअत उलमा जिला भोपाल ऑफिस भोपाल व जिले की तीनो तहसील में किया जा रहा लगातार *जमियत उलमा ए हिंद* का सदस्यता अभियान *जमीअत उलमा ज़िला भोपाल के अध्यक्ष हाफ़िज़ इस्माईल बैग ने बताया के जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब की सरपरस्ती में पूरे प्रदेश में मेंबर साज़ी का काम किया जा रहा हे इसी सिलसिले की कड़ी में भोपाल ज़िले में भी मेंबर साज़ी का काम जोर शोर से जारी हे ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों की सबसे बडी ओर देश की सबसे पूरानी संस्था जमिअत उलमा ए हिंद* की सदस्यता ग्रहण कर मुस्लिम समाज की सबसे बडी जमात से जुड कर खुद को और *जमीअत उलमा ए हिन्द को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है जिला जमीअत के मेंबरों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बड़ी तादाद में अपनी अपनी तहसील व वार्डों में जमीअत उलमा के मेंबर बनाए और मेंबर साज़ी का काम गली गली और घर घर पहुंच कर जारी रखे हुए हैं संपादक महोदय इस खबर को अपने अखबार में लगाने की कृपा करें*जमीअत उलमा हिन्द का सदस्यता अभियान भोपाल ज़िला में जारी जमीअत ...