*जमीअत उलमा हिन्द का सदस्यता अभियान भोपाल ज़िला में जारी
जमीअत उलमा जिला भोपाल ऑफिस भोपाल व जिले की तीनो तहसील में किया जा रहा लगातार
*जमियत उलमा ए हिंद* का सदस्यता अभियान
*जमीअत उलमा ज़िला भोपाल के अध्यक्ष हाफ़िज़ इस्माईल बैग ने बताया के जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब की सरपरस्ती में पूरे प्रदेश में मेंबर साज़ी का काम किया जा रहा हे इसी सिलसिले की कड़ी में भोपाल ज़िले में भी मेंबर साज़ी का काम जोर शोर से जारी हे ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों की सबसे बडी ओर देश की सबसे पूरानी संस्था जमिअत उलमा ए हिंद* की सदस्यता ग्रहण कर मुस्लिम समाज की सबसे बडी जमात से जुड कर खुद को और *जमीअत उलमा ए हिन्द को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है जिला जमीअत के मेंबरों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बड़ी तादाद में अपनी अपनी तहसील व वार्डों में जमीअत उलमा के मेंबर बनाए और मेंबर साज़ी का काम गली गली और घर घर पहुंच कर जारी रखे हुए हैं
संपादक महोदय इस खबर को अपने अखबार में लगाने की कृपा करें*जमीअत उलमा हिन्द का सदस्यता अभियान भोपाल ज़िला में जारी
जमीअत उलमा जिला भोपाल ऑफिस भोपाल व जिले की तीनो तहसील में किया जा रहा लगातार
*जमियत उलमा ए हिंद* का सदस्यता अभियान
*जमीअत उलमा ज़िला भोपाल के अध्यक्ष हाफ़िज़ इस्माईल बैग ने बताया के जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब की सरपरस्ती में पूरे प्रदेश में मेंबर साज़ी का काम किया जा रहा हे इसी सिलसिले की कड़ी में भोपाल ज़िले में भी मेंबर साज़ी का काम जोर शोर से जारी हे ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों की सबसे बडी ओर देश की सबसे पूरानी संस्था जमिअत उलमा ए हिंद* की सदस्यता ग्रहण कर मुस्लिम समाज की सबसे बडी जमात से जुड कर खुद को और *जमीअत उलमा ए हिन्द को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है जिला जमीअत के मेंबरों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बड़ी तादाद में अपनी अपनी तहसील व वार्डों में जमीअत उलमा के मेंबर बनाए और मेंबर साज़ी का काम गली गली और घर घर पहुंच कर जारी रखे हुए हैं
भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली। भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...
Comments
Post a Comment