Skip to main content

इजराइल-ईरान तनाव के बीच भारत में हाई अलर्ट, दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ी

इजराइल-ईरान तनाव के बीच भारत में हाई अलर्ट, दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ी

नई दिल्ली, 24 जून 2025 | रिपोर्टर – इरफान अली, News 20 Plus

इजराइल और ईरान के बीच एक बार फिर से तनाव आसमान पर पहुंच गया है। बीते 48 घंटों में दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले, धमकी भरे बयान और कूटनीतिक उठा-पटक ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इस बीच भारत सरकार ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देशों में एयरपोर्ट्स, मेट्रो स्टेशन, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। विशेष रूप से IGI एयरपोर्ट दिल्ली और CSMIA मुंबई पर NSG और ATS की तैनाती की गई है।

🌍 अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर क्या हो रहा है?

इजराइल ने ईरान पर आरोप लगाया है कि उसने सीमा पार से ड्रोन्स के ज़रिए हमला करवाया है। वहीं ईरान ने इसे ‘झूठा प्रचार’ करार दिया है। दोनों देशों के बीच लगातार बयानबाज़ी से यूएन और अमेरिका की नींद उड़ चुकी है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है, लेकिन ज़मीनी हालात दिन-ब-दिन और गरम होते जा रहे हैं।

🛡 भारत की प्रतिक्रिया

  • सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है
  • ड्रोन और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी तेज
  • राजधानी दिल्ली में पुलिस गश्त दोगुनी

सरकारी सूत्रों के अनुसार, “अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का असर भारत पर ना पड़े, इसके लिए हर संभव सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं।”

📢 जनता की राय

“अब तो कोई न्यूज देखो तो लगता है तीसरा विश्व युद्ध सिर पर है।”
– राहुल शर्मा, दिल्ली निवासी
“हमारी सुरक्षा एजेंसियों पर भरोसा है, लेकिन डर तो सबको लगता है।”
– फातिमा बानो, मुंबई निवासी

📸 वायरल तस्वीरें:

मीडिया में वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा बल, NSG कमांडो और चेकिंग की सख्ती साफ दिख रही है।


✍ विशेष टिप्पणी – इरफान अली

इस तरह की स्थिति में केवल सरकार की नहीं, जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह अफवाहों से दूर रहे, सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी जानकारी साझा न करे। News 20 Plus पर हम आपको देंगे पूरी, सटीक और देशहित वाली खबरें — सच, साफ और सबसे पहले।

#IsraelIranTension #IndiaAlert #BreakingNews #News20Plus #IrfanAliReports

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

भोपाल में लोन ऐप के झांसे में फंसे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार सहित खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी ने अपने बच्चों को जहर पिलाकर खुद फांसी लगा ली।     भोपाल: कर्ज के दुष्चक्र में फंसे परिवार ने की आत्महत्या, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज के दुष्चक्र में फंसे एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। परिवार के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह कर्ज बताया जा रहा है। मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलत...

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ

ग्वालियर में हर बूथ होगा मजबूत, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सिखाया बूथ प्रबंधन का पाठ। दिनांक 26 मार्च 2023 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समूचे मध्यप्रदेश की विधानसभाओं में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों व बीएलए कार्यकर्ताओं के साथ बूथ प्रबंधन को लेकर बैठक ले रहे हैं। इसी तारतम्य में वे आज ग्वालियर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 के कांग्रेस के 3 ब्लॉक अध्यक्ष, 21 मण्डलम अध्यक्ष व 97 सेक्टर अध्यक्ष व 320 बूथ लेबल एजेंट शामिल हुए।  ग्वालियर 15 के कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी। सभी ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात प्रमुखता से रखी। पूर्व सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनके जवाब दिए। उसके बाद ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता की बैठक में उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को ससम्मान मंच पर बैठाया और स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बै...

भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ एवं 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था होरिज़ॉन गूडफेथ एजुकेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में  दिनांक  29-01-2023  रविवार को  92 चाणक्यपुरी जे. के. रोड भोपाल में काव्य गोष्ठी‌ ऐंव 'यादे सिराज' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें‌ नगर के जाने माने साहित्यकारों ने भाग लिया ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा ‌श्रीमति मनोरमा चोपड़ा ने सबका स्वागत किया । संस्था द्वारा स्थापित "यादे सिराज सम्मान" इस माह उर्दू जगत के जाने माने वरिष्ठ शायर जनाब आबिद काज़मी को शाल, श्रीफल ऐंव सम्मान पत्र भेंट कर प्रदान किया गया । कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला ।  इस अवसर‌ पर संस्था के संरक्षक श्री अशोक निर्मल विशेष तौर पर‌ उपस्थित रहे ।  यह कार्यक्रम डा० मोहम्मद आज़म की अध्यक्षता, श्री मुबारक शाहीन के मुख्य आतिथ्य,‌ श्री रक़ीब अंजुम के सारस्वत आतिथ्य ऐंव श्री सरवर हबीब के विशेष आतिथ्य में‌ संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का सफ़ल‌ संचालन कमलेश नूर ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० मोहम्मद आज़म ने...