भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में आ रही है रुकावट

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य भोपाल में प्रगति पर है और यह मेट्रो प्रोजेक्ट भोपाल के एम्स हॉस्पिटल से लेकर करोंद तक किया जाना है और यह  रूट 16.05 किलोमीटर का होगा।



इस प्रोजेक्ट के लिए ऐशबाग और भारत टॉकीज के समीप आरा मशीनों की जगह चिन्हित की गई है। आरा मशीनों की शिफ्टिंग को लेकर केंद्र सरकार से ₹23 करोड़ की मांग की गई है।


जिला व नगर निगम प्रशासन के दौरे के बाद मेट्रो कंपनी की रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है।


पुलबोगदा के पास नगर निगम की फायर स्टेशन की जमीन भी मेट्रो रूट में आ रही है इसे भी शिफ्ट किया जाएगा। और सबसे अहम रुकावट आरा मशीनों की है इनको भी 8 माह के भीतर शिफ्ट किया जाना है।


 


Comments