महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को खत लिखा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को खत लिखा है. किशोर तिवारी ने मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को भेजने की मांग की. किशोर तिवारी ने कहा कि नितिन गडकरी दो घंटे में स्थिति का समाधान कर सकते हैं.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 9 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. लेकिन फिर शिव सेना अपनी सहयोगी बीजेपी को तेवर दिखा रही है तो वहीं दूसरी ओर एनसीपी के प्रति नरम रुख अख्तियार करती नजर आ रही है.


शरद पवार के सीएम होने पर संजय राउत ने दिया जवाब


शिवसेना नेता संजय राउत कह रहे हैं कि शिवसेना एनसीपी के संपर्क में है. हालांकि, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एनसीपी प्रमुख शरद पवार हो सकते हैं तो राउत ने उन्हें दिल्ली का नेता बताकर अपना जवाब घुमा दिया.


 साथ ही संजय राउत ने ये भी कहा कि मेरी शरद पवार से बात हुई है और दूसरी पार्टियां भी उनके संपर्क में हैं


Comments