जोमैटो अब उड़कर फूड डिलीवरी करेगा

जोमैटो कंपनी ने कहा है अब जो है फूड डिलीवरी ड्रोन से कीजाएगी ।


जोमैटो कंपनी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है जो ऑनलाइन ऑर्डर को कस्टमर  तक फूड सप्लाई करती है।


कंपनी की तरफ से कहां गया है कि ड्रोन डिलीवरी का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है परीक्षण के लिए एक हाइब्रिड ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।


ड्रोन की मदद से 5 किलोमीटर की दूरी 10 मिनट में तय की जा सकती है इसकी गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगी।


इस ड्रोन की मदद से ग्राहकों के पास कम समय में फूड डिलीवरी की जा सकती है।


प्रदूषण और ट्राफिक की समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा।


सपना नहीं जल्द हकीकत में बदलेगी ड्रोन फूड डिलीवरी
जोमेटो ने बताया कि ड्रोन की टेस्टिंग एक हफ्ते पहले रिमोट साइट पर की गई, सह साइट डीजीसीए से अप्रूव्ड है फूड डिलीवरी कंपनी के अनुसार इस तरह के परीक्षण रिमोट साइट पर ही किए जाते हैं, जिन्हें ऐसे परीक्षण के लिए तैयार किया जाता है।


Comments