बहनों को पैसा दो, तो बरकत आती है: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान 📅 प्रकाशित तिथि: 10 जुलाई 2025 ✍️ रिपोर्टर: इरफान अली | Awaam Tak --- "बहनों को पैसा दो, तो घर में बरकत आती है।" ये शब्द हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के, जो उन्होंने रक्षाबंधन से पहले एक बड़े ऐलान के दौरान कहे। मुख्यमंत्री ने इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर "लाड़ली बहना योजना" के तहत एक नया तोहफा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि: 🪙 हर लाड़ली बहना को ₹1250 की राशि ➕ 🎁 अतिरिक्त ₹250 का शगुन 💰 कुल ₹1500 सीधे बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। --- इस योजना का उद्देश्य क्या है? मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से अपने बयान में यह साफ कहा कि यह योजना सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि बहनों के सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम है। उनका कहना था: > "जब बहनों के हाथ में पैसा आता है, तो वो सिर्फ खर्च नहीं करतीं – वो घर की ज़रूरतें समझती हैं, बचत करती हैं और परिवार को मजबूती देती हैं।" --- क्या है "लाड़ली बहना योजना"? "लाड़ली बहना योजना" मध्यप्रदेश सर...