कर्ज़ चुकाने के लिए एक पती ने अपनी पत्नी की करवा दी हत्या। हत्या करवाने से पहले पत्नी का 15 लाख का बीमा कराया।
कर्ज़ चुकाने के लिए एक पती ने अपनी पत्नी की करवा दी हत्या। हत्या करवाने से पहले पत्नी का 15 लाख का बीमा कराया। इसके बाद बीमा क्लेम के रूप मे 30 लाख पाने के लिए मौक़ा देखकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। यह केस पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया था, दरअसल 26 जुलाई को पूजा मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामलें में पूजा के पति ने पुलिस को बताया कि उसके मौसरे भाई पर उसे शक है पुलिस भी पति से ही मिले सुराग पर काम कर रही थी लेकिन अचानक कुछ सबूतों ने पति की पोल खोल दी, पूजा के पति बद्रीप्रसाद पर 41 लाख रुपए का कर्ज था। पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद पति ने अपना जुर्म कबूल किया है। घटना कुरावर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने मौसेरे भाई को इस मामले में फंसाने की भी कोशिश की। पुलिस को 26 जुलाई रात क़ो सूचना मिली थी कि ब्यावरा-भोपाल नेशनल हाइवे पर माना जोड़ के पास पूजा पति बद्रीप्रसाद मीणा निवासी बिजोरी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटनास्थल पर पति बद्री ...