Skip to main content

Posts

UP पुलिस ने फ़िर ली एक बेगुनाह की जान।

उत्तर प्रदेश आगरा के जगदीशपुर थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए चुराने के इल्‍जाम में पकड़े गए अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में मौत ।   विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है।  पीड़ित परिवार से मिलने आगरा जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया।  हालांकि बाद में उन्‍हें चार लोगों के साथ जाने की अनुमति मिल गई।  वाल्मीकि समाज के नेताओं ने परिवार के लिए एक करोड़ रुपए मुआवज़ा, सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसवालों के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज़ कर सख्‍त कार्रवाई की मांग की है। 

Priya rajvansh murder mystery ! जुहू का बंगला बना हत्या का कारण। प्रिया राजवंश बॉलीवुड एक्ट्रेस।

Priya rajvansh murder mystery ! जुहू का बंगला बना हत्या का कारण। प्रिया राजवंश बॉलीवुड एक्ट्रेस। कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता कहीं जमीन तो कहीं आसमान नहीं मिलता। दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा वीरा सुन्दर सिंह की जिन्हें लोग प्रिया राजवंश के नाम से जानते है। प्रिया राजवंश का जन्म साल 1937 में शिमला में हुआ था। शिमला में ही प्रिया ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई की थी। बचपन से ही कला में रुचि रखने वाली प्रिया ने पढ़ाई के दौरान कई नाटकों में हिस्सा लिया था। प्रिया राजवंश ने शिमला से ग्रेजुएशन करने के बाद लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट से पढ़ाई की। उसी दौरान लंदन में एक फोटोग्राफर द्वारा क्लिक प्रिया की फोटो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गई। फिर क्या था उनकी खूबसूरती के चर्चे बॉलीवुड में होने लगे।  और वही निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद अपनी आने वाली फिल्म "हक़ीक़त" के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और जब प्रिया राजवंश की तस्वीर उनके हाथ में आई। तो चेतन आनंद की तलाश खत्म हुई और उन्होंने फौरन प्रिया राजवंश से संपर्क क...

त्यौहार पर मचा हाहाकार तेज़ रफ़्तार वाहन महिंद्रा क्वांटो ने भीड़ को मारी टक्कर दर्जनभर घायल एक की मौत।

छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में, तेज़ रफ़्तार वाहन महिंद्रा क्वांटो ने भीड़ को मारी टक्कर।  इसकी चपेट में आने से पत्थलगांव निवासी गौरव की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।  पर, प्रशासन ने केवल एक व्यक्ति की मौत की ही पुष्टि की है।  हादसे में दर्जनभर से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दु:ख व्यक्त करते हुए मामले के जांच के निर्देश दिए हैं।  हादसे के बाद प्रदर्शन हुआ।  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हादसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित पचास पचास लाख रुपये मुआवजे के तर्ज़ पर मरने वालों के परिजनों को मुआवज़ा देने की मांग की गई। वाहन में सवार बबलू विश्वकर्मा, निवासी ग्राम बैढ़ना, जिला सिंगरौली मघ्य प्रदेश और शिशुपाल साहू, थे कार चला रहे दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के अवसर पर पान मसाला ब्रांडो के ऐड छोड़ने की घोषणा की है।

महानायक अमिताभ बच्चन आज हुए 89 वर्ष के जी हां दोस्तों आज अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है।महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में पैदा हुए थे। और अपने जन्मदिन के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांडो के ऐड छोड़ने की घोषणा की है। लोगों का ऐसा मानना था कि देश की सीनियर मोस्ट पर्सनैलिटी होने के नाते अमिताभ बच्चन को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए। नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की थी कि बिग बी इस एड से अपना नाम वापस ले लें। ख़ैर दोस्तों न्यूज़ 20 प्लस की तरफ़ से हम बिग बी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां पेश करते हैं

इतने नोट अरे बाप रे बाप।आयकर विभाग के छापे में 550 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का ख़ुलासा।

इतने नोट अरे बाप रे बाप। आयकर विभाग के छापे में 550 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का ख़ुलासा। तेलंगाना के हैदराबाद की प्रमुख कंपनी हेटेरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप पर मारे गए छापे के दौरान आयकर विभाग के अफसरों को मिलें142 करोड़ रुपये कैश दफ़्तर की अलमारियों में तो अफ़सर भी दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।आयकर विभाग ने 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। हैदराबाद स्थित एक प्रमुख फार्मास्युटिकल समूह पर 6 अक्टूबर को तलाशी अभियान चलाया गया था और अबतक लगभग 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला है। अघोषित आय का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जारी है। कंपनी का अधिकांश उत्पादों का निर्यात विदेशों में यूएसए, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों में कर रही है। कोविड-19 के इलाज के लिए रेमेडेसिविर और फेविपिरावीर जैसी अलग-अलग दवाएं विकसित करने के कामों में शामिल रहने के कारण हेटरो समूह सुर्ख़ियों में रहा था।

मनीष गुप्ता मर्डर केस के दो पुलिसकर्मी आरोपी इंस्पेक्टर और दरोग़ा को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

मनीष गुप्ता मर्डर केस के दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आपको बताते चलें कि इसमें एक पुलिसकर्मी घटना के समय एसआई के पद पर तैनात था, जबकि दूसरा इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत था। इसके साथ दोनों पुलिसकर्मी पर इनाम की घोषणा भी की गई थी। यूपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को गोरखपुर से दबोचा है और इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को कानपुर एसआईटी को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए एक आरोपी का नाम इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दूसरे का नाम एसआई अक्षय मिश्रा बताया है।

जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने अपना वादा पूरा किया।

जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने अपना वादा पूरा किया।    *जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने श्योपुर जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को बिना किसी भेदभाव* *और धर्म के मकान और दुकानें बना कर दी  और छोटे दुकानदारों को 10 गुमटियां 10 ठेले और सामान भरने के लिए नकद ₹10000 (दस दस हजार रुपये) वितरित किए और* *45 अन्य लोगों को 5 से ₹10000 की की मदद ।*     *8 अक्टूबर को जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल श्योपुर पहुंचा जहां जमातखाना जिला श्योपूर में  बाड़ से प्रभावित* *लोगों की सहायता की के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।*   *जिसमें  मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अहमद खान  अध्यक्ष जमीयत उलेमा* *मध्य प्रदेश,  ने जमीयत उलेमा की सेवा का वर्णन करते हुए* *बयान दिया और बताया कि लोग समझते हैं* *जमियत उलेमा  कोई नया संगठन है  मगर जमीयत उलेमा कोई नया संगठन नहीं बल्कि यह जमात 102 साल से भी ज़्यादा समय से लोगों की सेवा कर रही है और इस मुल्क की आजादी में जमीअत उलमा हिंद का एक अहम रोल रहा है इस संगठन ने गांधी जी के साथ मिलकर अंग्रेजों से इस म...

आखि़र घटना के सातवें में दिन लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आखि़र घटना के सातवें में दिन लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया है।  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया गया। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया। आशीष मिश्रा जांच के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे और कुछ सवालों के उन्होंने जवाब नहीं दिए। आशीष मिश्रा को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. । सूत्रों के अनुसार आशीष 3 अक्टूबर को दिन में दो  बजकर छत्तीसगढ़ मिनट से तीन बजकर तीस मिनट तक कहां था, आरोपी आशीष मिश्रा इसका जवाब नहीं दे पाया.। इस दौरान आशीष से 40 सवाल पूछे गए। आशीष के नेपाल भागने की भी चर्चा थी. । हालांकि, आशीष के पिता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने बताया था वो कहीं नहीं गया है. आशीष साक्ष्यों के साथ जांच टीम के सामने पेश होगा.। क्राइम ब्रांच ने आशीष को पहले भी बुलाया था लेकिन तब आशीष नहीं पहुंचा थ...

राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2021 के तहत आज दिनांक 03.10.2021 को प्रातः 6.30 बजे पक्षी दर्शन एवं प्रकृति शिविर का आयोजन किया गया।

राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2021 के तहत आज दिनांक 03.10.2021 को प्रातः 6.30 बजे पक्षी दर्शन एवं प्रकृति शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूथ क्लब सहित लगभग 130 पक्षी प्रेमियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का दर्शन किया जिसमें प्रमुख है पोंड हेरोन, इग्रेट, मेग पाई राबिन, किंगफिशर, ग्रीन बी ईटर, टिटहरी, दूधराज, गोल्डन ओरिओल, रेड मुनिया, आईओरा, विहिस्लिंग टील्स, ब्रोंज विंग जकाना, कार्मोरेंट, मूरहैन, ड्रोंगो, सिल्वर बिल मुनिया आदि। तितलियों में कॉमन ग्रास यलो, ग्रे पेनसी, ब्लू टाईगर, प्लेन टाईगर, ग्रे पेनसी, क्रीमसन रोज, कॉमन ईवनिंग ब्राउन आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। स्रोत व्यक्ति के रूप में श्री ए.के.खरे, डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार श्री ए.के.जैन द्वारा किया गया। आज की अन्य प्रतियोगिता के रूप में आज प्रातः 07.00 बजे से कनिष्ठ वर्ग (कक्षा टप् से ग्प्प्) एवं वरिष्ठ वर्ग (खुला वर्ग) हेतु फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की ग...

किंग ऑफ कॉमेडी':कॉमेडियन उमर शरीफ अब नहीं रहै। जर्मनी में कैंसर के इलाज के दौरान हुआं निघन।

'किंग ऑफ कॉमेडी':कॉमेडियन उमर शरीफ अब नहीं रहै। जर्मनी में कैंसर के इलाज के दौरान हुआं निघन। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक उमर शरीफ ने एयर एंबुलेंस से पत्नी ज़रीन गज़ल के साथ यूएस के लिए रवाना हुए थे, लेकिन हालत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें जर्मनी के नूर्मबर्ग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से तीन दिनों बाद उन्हें दोबारा यूएस भेजना था, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया। उमर शरीफ़ कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से कराची से वॉशिंगटन ले जाया जा रहा था, हालांकि तबीयत बिगड़ने के चलते जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। उमर शरीफ़ 66 साल के थे। 11 सितम्बर को पाकिस्तानी सरकार ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया था, जिसने उमर शरीफ़ को इलाज के लिए विदेश भेजने का फ़ैसला लिया गया था। उमर शरीफ़ बचपन से ही कामेडी स्टेज शौ कर  रहै थे। साल 1989 में "बकरा किस्तों पे"स्टैज शौ के विडियो कैसेट भारत में भी ख़ूब देखें गये। पाकिस्तान के साथ भारत में भी उम्र शरीफ़ बहुत फ़ैमस हैं हम उमर शरीफ़ को ख़िराजे अक़ीदत पेश करते हैं