जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने अपना वादा पूरा किया।

जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने अपना वादा पूरा किया।
 
 *जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने श्योपुर जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को बिना किसी भेदभाव* *और धर्म के मकान और दुकानें बना कर दी  और छोटे दुकानदारों को 10 गुमटियां 10 ठेले और सामान भरने के लिए नकद ₹10000 (दस दस हजार रुपये) वितरित किए और* *45 अन्य लोगों को 5 से ₹10000 की की मदद ।* 
   *8 अक्टूबर को जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल श्योपुर पहुंचा जहां जमातखाना जिला श्योपूर में  बाड़ से प्रभावित* *लोगों की सहायता की के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।* 
 *जिसमें  मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अहमद खान  अध्यक्ष जमीयत उलेमा* *मध्य प्रदेश,  ने जमीयत उलेमा की सेवा का वर्णन करते हुए* *बयान दिया और बताया कि लोग समझते हैं* *जमियत उलेमा  कोई नया संगठन है  मगर जमीयत उलेमा कोई नया संगठन नहीं बल्कि यह जमात 102 साल से भी ज़्यादा समय से लोगों की सेवा कर रही है और इस मुल्क की आजादी में जमीअत उलमा हिंद का एक अहम रोल रहा है इस संगठन ने गांधी जी के साथ मिलकर अंग्रेजों से इस मुल्क को आजाद कराया है और यह संगठन हर वक्त प्यार मोहब्बत अमनो अमान हिंदू मुस्लिम भाईचारे के लिए जाना जाता है* *और देश में जब भी कहीं कोई आपदा आई है, तो जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद की है।आज जबकि देश में हर जगह नफरत फैलाने वाले लोग मौजूद हैं ऐसे में हर धर्म के लोगों की मदद करके जमीयत* *उलेमा लोगों को यह संदेश देती है कि नफरत फैलाने वालों की नफरत इस देश में नहीं चलेगी और गंगा* *जमुना तहजीब जो इस देश की परंपरा है जमीयत उलेमा बिना किसी भेदभाव के हर धर्म के लोगों की अपने मंच से  मदद कर इस परंपरा को कायम रखेंगी* *जैसा कि यहां मौजूद हमारी मातृभूमि के भाई ने कहा कि बाढ़ के दौरान भी सबसे पहले  जमीयत उलेमा और मुस्लिम भाईयों ने ही हमारी सहायता की थी*
 *और आज भी यहां सभी धर्मों के लोगों की मदद की जा रही है* 
 *और मौलाना मुफ्ती जिया उल्लाह  कासमी उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने जमीयत उलेमा हिंद की रही अनेक सेवाओं से अपने भाषण के माध्यम से लोगों को अवगत कराया  । और मंच पर उपस्थित अन्य उलेमाओं ने जमीयत उलेमा के संबंध पर अपने विचार व्यक्त किए।* *
 *उसके बाद  जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश ने बिना किसी भेदभाव और धर्म के निम्नलिखित , पुरुषों और महिलाओं को मंच  पर बुलाकर  दुकान की शक्ल में गुमठिया,हाथ  ठेले और नकद ₹ 10000 (दस दस हजार रुपये) और अन्य 45 लोगों को 5 से ₹10000 मकान की मरम्मत के लिए वितरित किये।  1बृजेश गोस्वामी 2. गोबरी बाई मीणा 3. शाहिदा 4. मोहम्मद* *सबीर 5. सलीमुद्दीन 6. नजमा बानो, 7. जरीना बानो, 8. साइना बानो 9, पप्पू लाल सिंह, 10. रोमा सिंह 11. प्रेम बाई 12, शौकिन 13, अब्दुल  14, मोहम्मद रईस 15, अख्तर अली 16. मोहम्मद इमरान 17, कांता बाई 18. ब्रज मोहन 19, नंद किशोर 20. सीमा बाई 21,* * *हाफिज मुश्ताक 23, हाफिज अहमद  24, इनायत भाई 25, इकरा बानो,**
 *और अलग से एक बड़ी राशि* *जमीत उलेमा जिला श्योपुर को दी गई कि आप और अन्य जो बाढ़ पीड़ित है हैं* *जांच कर इस राशि को अपने हिसाब से  उनमें बांट दें*
 *इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एडिशनल एसपी श्योपुर पीएल कुव्रे , एसडीएम लोकेंद्र सिंह सरल,* *मौलाना नोमन उपाध्यक्ष जिमीयत उलेमा राजस्थान,  मौलाना मोहम्मद इशाक खान  महासचिव जमीयत उलेमा मध्य  प्रदेश, कारी मोहम्मद आदिल कुरेशी अध्यक्ष जमीयत उलेमा शिवपुर, मुफ्ती मोहम्मद एजाज औरअन्य लोग शामिल थे।* *इस कार्यक्रम के बाद वहां से लौटने जिला श्योपूरी में भी दो लोगों को उनके मकान निर्माण के लिए दस दस हजार रुपये जमियत उलेमा मध्य प्रदेश ने वितरित किए।*

Comments