Skip to main content

Posts

रतलाम में यात्रियों से भरी बस रपटे पर लटकी

रतलाम रतलाम में यात्रियों से भरी बस रपटे पर लटकी:कुडैल नदी में पानी के तेज बहाव के बीच ड्राइवर ने उतारी बस; बीच पुलिया में लटक गई, चीख-पुकार मचने पर गांव वालों ने बचा https://youtube.com/shorts/g1hpliELnUA? रतलाम में शुक्रवार को कुडैल नदी पर बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां भाटपचलाना से रतलाम आ रही यात्री बस पुलिया पार करते समय रपट पर लटक गई। बस में 12 से 15 यात्री सवार थे। दरअसल देर रात हुई बारिश के बाद कुडैल नदी पर बनी रपट पर पानी बह रहा था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

रातापानी वन्य जीव अभयारण्य के प्रतीक चिन्ह का किया गया अनावरण

रातापानी वन्य जीव अभयारण्य के प्रतीक चिन्ह का किया गया अनावरण  🌟 रातापानी अभयारण्य स्थित देलाबाडी विश्राम गृह मे 3 दिवसीय रातापानी वन्य जीव अभयारण्य मे तितली सर्वेक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में श्री असीम श्रीवास्तव आई.एफ.एस. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) द्वारा सर्वप्रथम रातापानी वन्य जीव अभयारण्य के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया। 🌟  रातापानी वन्य जीव अभयारण्य का यह प्रतीक चिन्ह न केवल रातापानी क्षेत्र के 10000 वर्षों के इतिहास को प्रतिबिंबित करता है, साथ ही रातापानी क्षेत्र की विशिष्टताओ को भी अपने अंदर समाहित किये हुये है। प्रतीक चिन्ह का आकार भीमबैठका की गुफाओ की प्रसिद्ध जू रॉक्स से प्रेरित है। प्रतीक चिन्ह में दर्शाये गये वन्य प्राणियों की आकृतियाँ भीमबैठका के प्रसिद्ध शैल चित्रो से प्रेरित है, जो इस क्षेत्र में मानव एवं वन्य प्राणियों के सदियों से चले आ रहे सहअस्तिव को दर्शाता है। 🌟 प्रतीक चिन्ह में मुख्य स्थान बाघ को दिया गया है, जो रातापानी वन्य जीव अभयारण्य का मुख्य आकर्षण है। अभयारण्य मे बाघों की संख्या 40 से अधिक है जो कई राष्ट...

कवरेज दौरे के आमंत्रण की प्रथम सूचना

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) भारत सरकार  भोपाल  कवरेज दौरे के आमंत्रण की        प्रथम सूचना आदरणीय महोदय,  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी दिनांक 16 सितंबर 2021 को रतलाम जिले में जावरा के पास दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए आ रहे हैं ।  माननीय मंत्री जी के इस एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम की कवरेज के लिए इंदौर से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं के एक दल को एनएचएआई के संयोजन में कार्यक्रम स्थल तक ले जाने और वापस लाने संबंधी समस्त व्यवस्थाएं की जाएंगी । आपको स्मरण होगा कि अप्रैल 2021 के शुरुआती दिनों में माननीय मंत्री जी के इसी कार्यक्रम की कवरेज के लिए आपको आमंत्रित किया गया था । इस बार भी लगभग सभी व्यवस्थाएं अप्रैल के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ही रहेंगी, जिनके बारे में आपको पर्याप्त समय रहते सूचित किया जाएगा ।   आपसे विनम्र अनुरोध है कि माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ,भारत सरकार, के दिनांक 16 सितंबर 2021 के प्रस्तावित रतलाम जिले के दौरे की कवरेज के लिए ...

महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप के लिए टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) होंगे।

भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का नया मेंटर बनाया गया है आपको बताते चलें पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का नया मेंटर बनाया गया है बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम एलान करने के दौरान इस बात की जानकारी दी गई है पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप के लिए टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘मैंने उनसे दुबई में बात की थी। आपको बताते चलें टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का गठन कर दिया गया है।  इस टीम की कप्तान विराट कोहली होंगे। जब कि टीम का उप कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यक...

जुआ, सट्टा जैसे अवैध क्रियाकलापों में लिप्त अपराधियों की धर-पकड़

जुआ, सट्टा जैसे अवैध क्रियाकलापों में लिप्त अपराधियों की धर-पकड़ थाना ब्यावरा (शहर), जिला राजगढ़              पुलिस द्वारा सट्टा कारोबारी अनिल अवस्थी के घर पर दी दबिश               05 मोबाइल, सट्टा उपकरण सहित 13 हजार रुपए का मशरूका मौके से किया जप्त        जिले में जुआ, सट्टा जैसे अवैध क्रियाकलापों में लिप्त अपराधियों की धरपकड व तत्परता के साथ उनपर अंकुश लगाने हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जिले की पुलिस टीम लगातार कार्यरत है। इसी तारतम्य में एसडीओ(पी) ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर एवं उनकी पुलिस टीम ने सट्टा व्यवसायी अनिल अवस्थी के अड्डे पर दबिश देकर मशरूका जप्त किया है।                 दिनांक 09.09.2021 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अनिल अवस्थी अपने घर के सामने किराये के मकान में रुपयों पैसों से सट्टा का अवैध कारोबार चला रहा है। सूचना पर सर्च वारंट प्राप्त कर और फ...

अवैद्य गैस सिलेंडर कारोबारियों से गैस सिलेंडर ज़प्त किए

अवैद्य गैस सिलेंडर कारोबारियों से गैस सिलेंडर ज़प्त किए अवैद्य गैस सिलेंडर कारोबारियों से गैस सिलेंडर ज़प्त किए             अवैध रूप से घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर का व्यापार करने शुक्रवार को 36 कमर्शियल तथा घरेलू सिलेंड जब्त किए गए हैं।बिना विस्फोटक आज्ञप्ति और वैध  दस्तावेज के व्यवसाय करने पर जब्त किए गए है l     जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 100 किलोग्राम से अधिक गैस संग्रहित करने पर विस्फोटक अनुज्ञप्ति अनिवार्य है परंतु उक्त संस्थाओं के पास नहीं पाई गई lदुकान पर राधे भारत गैस एजेंसी का बोर्ड लगी हुई इनवर्टर तथा बैटरी की दुकान बैरसिया जिला भोपाल तथा आकाश बैटरी की फर्म से प्रोपराइटर मोहन सिंह कुशवाह की उपस्थिति में 19 भरे कमर्शियल, 19 किलोग्राम गैस क्षमता सिलेंडर प्रति कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए।         भारत गैस कम्पनी  के 13 खाली कमर्शियल, दो इंडेन के खाली कमर्शियल एक इंडियन का डोमेस्टिक, एक भारत का 5 किलोग्राम का सिलेंडर जप्त किया। जप्त सामग्री की कीमत 93638 रुपए हैं प्र...

हीरों की नीलामी 21 सितम्बर को

  हीरों की नीलामी 21 सितम्बर को जिले में स्थित उथली खादानों से प्राप्त होने वाले हीरों की नीलामी ! कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की संरक्षता में 21 सितम्बर को आयोजित की जायेगी।  यह नीलामी कलेक्ट्रेट पन्ना में होगी।  नीलामी में उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के 139 नग हीरे रखे जायेंगे।  इन हीरों का बजन लगभग 156.46 कैरेट है।  हीरा नीलामी से संबंधित नियमों की जानकारी हीरा अधिकारी कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं और अन्य विवरण और जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक-07732-252017 के माध्यम जानकारी ली जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कुरान से 26 आयतें हटाने की याचिका, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, कहा-वास्तव में तुच्छ याचिका है

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कुरान से 26 आयतें हटाने की याचिका, याचिकाकर्ता पर लगाया 50 हजार का जुर्माना, कहा-वास्तव में तुच्छ याचिका है नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामिक धर्म ग्रंथ क़ुरान की 26 आयतों को हटाने वाली याचिका खारिज कर दी है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर पचास हज़ार रुपये का ज़ुर्माना भी लगाया है। जानकारी के लिये बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए जनहित याचिका दायर कर दी थी। इस याचिका पर मुस्लिम संगठनों के साथ-साथ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी, और याचिकाकर्ता पर कार्रावाई करने की मांग की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर ज़ुर्माना लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस विवादित याचिक पर सुनवाई करते हुए जस्टिस फली नरीमन, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने इस याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर ज़ुर्माना लगा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि वास्तव में तुच्छ याचिका है. याचिका में वसीम रिज़वी ने आरोप लगाय...

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने राज्य के कई शहरों में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया

भोपाल मध्य प्रदेश की शिवराज सिंग चौहान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। शुक्रवार को 24 घंटे में करीब 5 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक के बाद 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया। इनमें इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और विदिशा भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार इसके लिए शनिवार शाम तक आदेश जारी कर सकती है। फैसले में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन जारी रहेगा। इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन लगाए रखने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने जबलपुर शहर, बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का फैसला किया है। प्रदेश के कई शहरों में 7 से 10 दिनों का लॉकडाउन पहले से ही लागू है। रतलाम में 9 अप्रैल को ही 9 दिन का लॉकडाउन लगाया ...