Skip to main content

Posts

मिर्ची वाले बाबा बोले मुझे भाजपा दे रही है जान से मारने की धमकी

भोपाल में लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए मिर्ची हवन करने के बाद वैराग्य नंद मिर्ची वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं। आज भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर के बताया कि मुझे जान से मारने की 5 हज़ार से ज्यादा धमकी मिल चुकी है। और उन्होंने भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर भी निशाना साधा और कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोडसे को हत्यारा और आतंकी ना बता कर उसे क्यों महापुरुष साबित किया जा रहा है। मैं मोदी और अमित शाह से यह पूछना चाहता हूं कि वे देश को बताएं । मोदी जी कहते हैं कि मैं प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं करूंगा मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं क्या पार्टी पर आपका अंकुश नहीं रहा।

कृषि आदान गुण नियंत्रण सघन अभियान जारी

कृषि आदान यथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान अंतर्गत आज कुल 10 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 04 नमूने लिये गये, जिनको विश्लेषण हेतु शासन द्वारा अधिसूचित प्रयोगशालाओ को प्रेषित किया जा रहा है।      अद्यतन स्थिति तक कुल 161 विक्रेताओ के भंडारण एवं विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया तथा बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि के 186 नमूने लिये गये, जिनको विश्लेषण हेतु शासन द्वारा अधिसूचित प्रयोगशालाओ को प्रेषित किया जा रहा है।

समूह से जुड़कर सुनीता आदिवासी को मिल रहा है आगे बढ़ने का मौका

    जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के कस्बा ग्राम गोरस में रहने वाली सहरिया आदिवासी श्रीमती सुनीता पत्नी श्री रमेश आदिवासी दुर्गा स्वसहायता समूह से जुड़कर आर्थिक दिशा में रफ्तार पकड़ने का मौका प्राप्त हो रहा है। जिसमें वार्षिक रूप से 80 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त कर सहरिया परिवारों में अपनी पहचान बनाने में सहायक बन रही है।      आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम गोरस की श्रीमती सुनीता पत्नी श्री रमेश आदिवासी उम्र 32 वर्ष कक्षा 12वीं उत्र्तीण कर रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रही थी। साथ ही दांपत्य जीवन में एक लड़का एवं दो लड़कियां प्राप्त होने के कारण पति श्री रमेश मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने में असहायत महसूस कर रहे थे। इसी बीच मप्र डे आजीविका मिशन के कर्मचारी ग्राम गोरस में पहुंचे और स्वसहायता समूह गठित करने की दिशा में चैपाल पर चर्चा कर रहे थे।        कराहल विकासखण्ड के गोरस निवासी श्रीमती सुनीता आदिवासी ने बताया कि आजीविका मिशन के कर्मचारियों के बताए अनुसार मेरे द्वारा दुर्गा स्वसहायता समूह का गठन करने का निर्णय लिया गया। उ...

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से हो रही है सच्ची जन सेवा

  आम जनता की समस्याओं को मौके पर निराकृत करने के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का शिविर तहसील परिसर सेमरिया में आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति विकास ने किया। उन्होंने दो दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल तथा तीन बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रभारी मंत्री ने समारोह का शुभारंभ करने के बाद कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया।      इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की कठिनाइयों को हल करने के लिए तत्पर है। आम जनता की समस्याएं हल करने तथा शासन की विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से सच्ची जन सेवा हो रही है। हमारी सरकार के मुखिया विकास पुरूष मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश के विकास का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री जी बातें कम करते हैं पर काम बहुत करते हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण के समय जो वचन पत्र जारी किया था उसके सौ...

विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बेरोजगारो हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड के प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 दिसम्बर तक

कार्य पालन अधिकारी जिला अन्त्यावसाई सहकारी विकास समिति शहडोल ने जानकारी दी है कि जिले की बाछडा, बेडिया एवं कंजर जाति की महिलाओं जो न्यूनतम कक्षा 10वी उत्तीर्ण है जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो तथा आवेदिका पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनांतर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 15.12.2019 तक आमंत्रित है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, आय प्रमाण पत्र, एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यत: संलग्न किया जाना है। आवेदिका को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता एवं अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत् किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एम.ई.एस. के माप दंडो के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय समय पर जारी किये गये न...

कैंसर रोगियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी दी है कि विभाग के तत्वावधान में कैंसर पीड़ित, कैंसर उपचार एवं कैंसर रोग थाम हेतु जागरूकता संबंधी कार्यशाला के आयोजन हेतु कैंसर रोग से पीड़ित मारी, चिन्हित व्यक्ति अथवा किसी व्यक्ति के शरीर में कोई गॉठ जो शरीरिक क्षति की है एवं कष्ट प्रद है। ऐसे व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन सहायक आयुक्त कार्यालय में नि:शुल्क किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शहडोल मोबाईल नम्बर 7748958445, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर मोबाईल नम्बर 9424955469,7000660165, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ार मोबाईल नम्बर 9425181964,9752591942, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोहपारू मोबाईल नम्बर 8349588943, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जयसिंहनगर मोबाईल नम्बर 9589100162, प्राचार्य समस्त उत्कृष्ट विद्यालय जिला शहडोल, प्राचार्य हाई स्कूल कोटमा जिला शहडोल का मोबाईल नम्बर 9425193248, श्री उमेश सिंह सहायक ग्रेड़ 3 कार्यालय सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शहडोल 9424634884 से सम्पर्क किया जा सकता है।

आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल के मार्गदर्शन में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर 2019 से 23 नवम्बर 2019 तक किया गया। जिसमें सभी विकासखण्ड अंतर्गत कुल पंजीकृत 546 बेरोजगार युवक-युवतियों मे से विकासखण्डवार गोहपारू-68, ब्यौहारी-81, जयसिंहनगर-75, सोहागपुर-99 एवं बुढ़ार-88 प्रतिभागियों का चयन रोजगार के लिये विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।             इस विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित बेरोजगार युवक-युवतियों की कांउसलिंग व पंजीयन किया गया। इन मेलो में प्रतिभा सिंटेक्स लिमि. पीथमपुर (धार), महिमा प्योरस्पिन लिमि. भीलगांव (खरगौन), एसआईएस इण्डिया लिमि. अनूपपुर, ILFS इंस्टीट्यूट आफ स्किल डेवलपमेण्ट अनूपपुर, गिन्नी फिलामेंट प्रा.लिमि. मथुरा (उ.प्र.), श्री बालाजी DDUGKY सेन्टर शहडोल, एलआईसी आफ इण्डिया शहडोल कंपनियों  ने...

मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण 30 नवम्बर को

       भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत ईएलसी के संबंध में प्रशिक्षण दिये जाने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभावार अधिकारियों-कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण 30 नवम्बर 19 को दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है, जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनस एमके गूजरे एवं माधव पटैल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।        उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया के तहत पथरिया में उच्च श्रेणी शिक्षक अवधेश बड़गैया, बीएसी बृजेश तिवारी, बटियागढ़ में सहायक शिक्षक आईपी चौरसिया, वरिष्ठ अध्यापक अर्जुन पटैल, अध्यापक काशीराम ठाकुर, विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह में व्याख्याता डॉ आलोक सोनवलकर, वरिष्ठ अध्यापक दिलीप जोशी, मोहन राय, राजेश सोनी, विधानसभा क्षेत्र-56 जबेरा में शिक्षक अनिल तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक अजय सिंघई, सहायक अध्यापक ऋषि शर्मा तथा विधानसभा क्षेत्र 57- ...

प्रतियोगिता का समापन 30 को

जिला खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी ने जानकारी देते हुये कहा गुरूनानक देवजी जिला स्तरीय प्रांतीय ओलपिंक खेल 2019-20 का समापन 30 नवम्बर शनिवार को शाम 04 बजे एसपीएम नगर शनि मंदिर के पास मिनी स्टेडियम मे किया जायेगा।        उन्होने कहा कार्यक्रम मे सम्मानीय मीडियाजनों और खेलप्रेमियो तथा गणमान्य नागरिकों से उनकी  गरिमामय उपस्थिति का आग्रह किया है।

जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र निर्धारित

   आगामी 2 दिसंबर को आयोजित होने वाले म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु रीवा में षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।          न्यायाधीश श्री मिश्र ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर में 2 दिसंबर 2019 को मतदान प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान हेतु चार केन्द्र बनाये गये हैं। प्रथम केन्द्र अधिवक्ता संघ के ग्राउंड फ्लोर के हाल में मतदाता क्रमांक एक से 600 तक, तहसील अधिवक्ता संघ मनगवां से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 71 तक तथा तहसील अधिवक्ता संघ रायपुर से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 35 के मतदाता मतदान कर सकेंगे। जबकि मतदान केन्द्र क्रमांक-दो अधिवक्ता संघ हाल (स्वर्गीय रामायण प्रसाद पाण्डेय स्मृति सभागार) में मतदाता क्रमांक 601 से 1200 तक एवं कुमारी माडंवी पाण्डेय मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक-3 वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के ऊपर हाल में मतदाता क्रमांक 1201 से 2000 हजार तक एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-4 वैकल्...