Skip to main content

Posts

गुजरात के समुद्र तट पर टकराएगा महा तूफान; इंदौर-उज्जैन संभाग में हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग ने मंगलवार-बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है।लेकिन दो दिन बाद 'महा' तूफान के गुजरात के तट से टकराने पर प्रदेश मेंइंदौर औरउज्जैन संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि इसका असर प्रदेश के अन्य इलाकों में नहीं दिखाई देगा। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि अरब सागर में उठे तूफान 'महा' के पहले 6 नवंबर को गुजरात के तट द्वारका, वेरावल दीप और पोरबंदर से टकराने की संभावना थी लेकिन अब 7 नवंबर को यह स्थिति बनने का अनुमान है। इसका असर गुजरात से सटे मध्यप्रदेश के क्षेत्र में भी इसी दिन शाम को बारिश होने से होगा। सोमवार से खुला है मौसम सरवटे के अनुसार सोमवार से आज सुबह 8 बजे तक प्रदेश में कहीं से भी बारिश होने की सूचना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं बादल बन सकते हैं और गरज चमक की स्थिति भी हो सकती है। न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी इस बीच भोपाल का अधिकतम तापमान सोमवार की तुलना में करीब 2.6 डिग्री बढ़कर आज सुबह 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से एक डिग्...

सफलता के लिए सामग्री? हाउ डाइनाउट टेक-सेंट्रिक अप्रोच टू प्रॉब्लम-सॉल्विंग रिप्ड रिच रिवार्ड्स

अधिकांश महान विचारों की तरह, यह बचपन के दोस्तों द्वारा साझा की गई एक सरल अंतर्दृष्टि के रूप में शुरू हुआ। 2012 में वापस, अंकित मेहरोत्रा, साहिल जैन, निखिल बख्शी और विवेक कपूर के पास एक चिंगारी थी, जो आज भारत का सबसे बड़ा डाइनिंग-आउट मंच है, जो 900 से अधिक लोगों की टीम द्वारा समर्थित है। 2012 में जब चारों दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे, तो उन्हें भारत में मिलने वाली हर बार एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा- पश्चिम में टेबल आरक्षण एक आदर्श था, लेकिन भारत में डाइनिंग आउट संस्कृति का बड़ा हिस्सा नहीं था। दृष्टि में कोई अच्छा समाधान नहीं होने के कारण, मेहरोत्रा, जैन, बख्शी और कपूर को अक्सर भोजन के लिए बाहर जाने के लिए हर बार घंटों इंतजार करना पड़ता था। उनका समाधान डाइनआउट था, जो भारतीय भोजनकर्ताओं के लिए ऑनलाइन आरक्षण को सहज बनाने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन आज उनके एंड-टू-एंड ऑपरेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए रेस्तरां का समर्थन करता है। डाइनआउट के संस्थापकों ने तार्किक रूप से प्रौद्योगिकी पर एक तेज फोकस के साथ अपने सरल विचार को विकसित किया, और एक समस्या को सुलझाने क...

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी पेंशनधारकों को 30 नंवबर से पहले अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र (Life Certificate submission) जमा करने के लिए कहा है।

अगर आप पेंशनधारक हैं तो ये खबर आपके लिए काम की खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी पेंशनधारकों को 30 नंवबर से पहले अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र (Life Certificate submission) जमा करने के लिए कहा है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन रोकी जा सकती है।  यहां जमा करना होगा सर्टिफिकेट  जीवित होने का प्रमाण पत्र एसबीआई बैंक की ब्रांच या अपने पास के आधार सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। ये सर्टिफिकेट डिजिटली भीजमा कराया जा सकता है। एसबीआई के पास हैं सबसे ज्यादा खाते देश में सबसे ज्यादा पेंशन खाते एसबीआई के पास हैं। अगर आप रिटायर हो चुके हैं और आपकी पेंशन एसबीआई  के बैंक खाते में आती है तो आपको अपने जीवित होने का फार्म जमा करना होगा। ऐसे भी जमा कर सकते हैं सर्टिफिकेट  हर साल नवम्बर महीने में पेंशन धारकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होता है। अगर पेंशनधारक खुद नहीं आ सकते हैं तो घर के किसी अन्य व्यक्ति को भेज कर भी ये फार्म जमा करा सकते हैं। जो पेंशनर बैंक नहीं जा सकते वे किसी मजिस्ट्रेिट या गैजेट्ड अफसर स...

महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को खत लिखा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को खत लिखा है. किशोर तिवारी ने मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को भेजने की मांग की. किशोर तिवारी ने कहा कि नितिन गडकरी दो घंटे में स्थिति का समाधान कर सकते हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 9 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. लेकिन फिर शिव सेना अपनी सहयोगी बीजेपी को तेवर दिखा रही है तो वहीं दूसरी ओर एनसीपी के प्रति नरम रुख अख्तियार करती नजर आ रही है. शरद पवार के सीएम होने पर संजय राउत ने दिया जवाब शिवसेना नेता संजय राउत कह रहे हैं कि शिवसेना एनसीपी के संपर्क में है. हालांकि, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एनसीपी प्रमुख शरद पवार हो सकते हैं तो राउत ने उन्हें दिल्ली का नेता बताकर अपना जवाब घुमा दिया.  साथ ही संजय राउत ने ये भी कहा कि मेरी शरद पवार से बात हुई है और दूसरी पार्टियां भी उनके संपर्क में हैं

प्रमुख सचिव ने पकड़ा फर्जी डॉक्टर; बोला- बायोलॉजी से बीए सेकंड ईयर फेल हूं, 12 साल से चला रहा हूं क्लीनिक

ग्वालियर |  शहर में अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर रहे स्वयंभू डॉक्टरों को जिला प्रशासन खोज नहीं पा रहा है। लेकिन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव (पीएस) संजय दुबे ने सोमवार को एक ऐसे ही फर्जी डॉक्टर को पकड़ा। यह पिछले 12 साल से शहर में अवैध क्लीनिक खोलकर मरीजों का बेखौफ इलाज कर रहा था। रविंद्र विश्वास नामक यह फर्जी डॉक्टर बीए सेकंड ईयर फेल है। उसके पास न तो किसी पैथी में इलाज करने की डिग्री है और न ही कोई रजिस्ट्रेशन। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। डाेर टू डाेर कचरा संग्रहण का जायजा लेने निकले पीएस संजय दुबे और कलेक्टर अनुराग चाैधरी मेजर कॉलोनी में एक क्लीनिक काे देखकर रुक गए। शक हाेने पर पीएस क्लीनिक के अंदर चले गए। वहां रविंद्र की 12 साल की बेटी एक मरीज का ब्लडप्रेशर नाप रही थी। पीएस ने रविंद्र विश्वास से पूछा-  काहे के डॉक्टर हो? जवाब मिला-आयुर्वेद का। हजीरा थाने में नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने रविंद्र विश्वास से पूछा कितना पढ़े लिखे हो? रविंद्र ने कहा-बीए सेकंड ईयर फेल हूं। बीए किस विषय में हाे पूछने पर रविंद्र बोला- ...

शादियों का सीजन आते ही बढ़ी आभूषण की डिमांड, सोने व चांदी के भाव में तेजी

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सर्राफा मार्केट में सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोमवार को सोने में 78 रुपये की तेजी आई है. भाव में इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की मूल्य 39,263 रुपये हो गयी है. सिक्युरिटीज के अनुसार, शादियों के सीजन की डिमांड के कारण सोने की मूल्य में यह तेजी देखने को मिली है. बताते चलें कि शनिवार को सोना 39,185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की मूल्य में भी 78 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. पटेल के अनुसार भाव में यह तेजी शादियों के सीजन के प्रारम्भ होने से पैदा हुई सोने की मांग के कारण देखने को मिली है. सोने के साथ ही सोमवार को चांदी के भाव में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. चांदी की मूल्य में सोमवार को 245 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है. मूल्य में इस बढ़ोत्तरी से चांदी का भाव 47,735 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. बताते चलें कि पिछले सत्र में चांदी 47,490 रुपये प्रति किलोग्राम...

महाराष्ट्र में सत्ता का खेलः NCP और कांग्रेस ने किया किनारा, अब क्या करेगी शिवसेना

महाराष्ट्र की राजनीति में सब कुछ गोल-गोल घूम गया. शिवसेना फिफ्टी-फिफ्टी फार्मूले के साथ ही मुख्यमंत्री पद के लिए अड़ी है, जबकि बीजेपी साफ कर चुकी है कि अगले पांच साल तक देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात की और कहाशिवसेना ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. दोनों पार्टियों ने मिलकर सूबे में सरकार बनाने का वादा भी किया था, लेकिन अब तक नई सरकार की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक बीजेपी और शिवसेना में सरकार बनाने को लेकर बात नहीं बन पा रही है. संजय राउत बोले- शिवसेना का होगा अगला सीएम शरद पवार से मुलाकात के बाद संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. संजय राउत ने ये भी दावा कि शिवसेना बिना बीजेपी के भी सरकार बना सकती है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार से संजय राउत की मुलाकात के बाद से ही शिवसेना के तेवर बदले बदले से हैं. शुक्रवार सुबह ही संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसता हुआ ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'साहिब, मत पाल...

भोजपुरी सनसनी मोनालिसा सोशल मीडिया पर एक के बाद एक शानदार लुक दे रही हैं। 

भोजपुरी सनसनी मोनालिसा सोशल मीडिया पर एक के बाद एक शानदार लुक दे रही हैं। अभिनेत्री फिर से इस पर वापस आ गई है, और इस बार, वह एक छोटे से नीयन नंबर को हिला रही है। एक छोटी नीयन हरी एक कंधे की पोशाक का दान करते हुए, मोनालिसा ने कुछ महाकाव्य बन गए। उनकी स्टाइलिश पोशाक को सिर्फ दो सहायक उपकरण, एक हरे रंग की बेल्ट और लटकन झुमके के साथ तैयार किया गया है, जो उनके फैशनेबल पोशाक को ध्यान में रखते हैं। जहां कुछ प्रशंसक स्टाइल टिप्स पाने के लिए सोशल मीडिया पर उनका अनुसरण करते हैं, उनमें से अधिकांश मोनालिसा की दैनिक खुराक के लिए मजेदार और आंखों को आकर्षित करने वाली तस्वीरें और वीडियो हैं।

केंद्रीय गृह और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्राप्त करने की दिशा में राजा भोज भोपाल करीब करीब बढ़ रहा है।

भोपल: हवाई अड्डे पर आव्रजन सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए उपलब्ध जनशक्ति और बुनियादी ढांचे पर संतोष व्यक्त करते हुए, केंद्रीय गृह और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्राप्त करने की दिशा में राजा भोज भोपाल करीब करीब बढ़ रहा है।   दो सदस्यीय टीम उपलब्ध जनशक्ति का आकलन करने के लिए यात्रा पर थी और आव्रजन कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक जनशक्ति भी।   सूत्रों ने कहा, अपनी यात्रा के दौरान टीम ने भोपाल हवाई अड्डे के अधिकारियों को कार्यालय अंतरिक्ष, केबिन, कमरे और काउंटर के लिए कुछ संशोधनों का सुझाव दिया ताकि आव्रजन सुविधा शुरू की जा सके। निदेशक राजा भोज हवाई अड्डे, अनिल विक्रम ने कहा कि टीम ने हवाई अड्डे के परिसर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। विक्रम ने कहा, "कुल मिलाकर यह टीम का अच्छा दौरा था। हमने उन्हें हवाई अड्डे और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी है।" रिपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा, "मैं इस पर चर्चा नहीं कर सकता।" आईबी, भोपाल के प्रतिनिधि, संयुक्त उप निदेशक आव्रजन (मुंबई), एसपी (उत्तर भोपाल), मध्य प्रदेश के नागरिक...

फैन के साथ रानू मंडल ने की बदतमीजी, बोलीं- 'आपने छुआ कैसे?

कुछ सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल (Ranu Mondal) की ऐसी किस्मत बदली कि वह अब मशहूर हस्ती बन चुकी हैं। रानू की आवाज के लोग मुरीद हो चुके हैं और लगातार उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू ने अपने प्रशंसक को ऐसी बात कह दी जिसे देखकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा। इस वीडियो में सीधी और शांत दिखने वाली रानू ने अपने प्रशंसक को एक सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा तो वह भड़क उठीं।  इस वीडियो में आप देखेंगे कि रानू मंडल चारों ओर लोगों से घिरी हुई हैं। रानू कहीं और देख रही होती हैं और एक महिला प्रशंसक आती हैं। यह महिला रानू का हाथ पकड़ती हैं और सेल्फी खिंचवाने को कहती हैं। महिला के हाथ पकड़ते ही रानू मंडल भड़क जाती हैं और महिला को डांटने लगती हैं। वीडियो में रानू मंडल महिला प्रशंसक से कह रही हैं कि 'आपने मुझे छुआ कैसे? मैं अब एक सेलिब्रिटी हूं।'