मध्य प्रदेश मुरैना कॉम्बिंग गस्त के दौरान बारदात की नियत से घूम रहे 03 आरोपियों को थाना चिनोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अवैध डबल बेरल टोपीदार बन्दूक, एक अवैध सिंगल बेरल टोपीदार बन्दूक व एक देशी कट्टा 315 बोर व जिन्दा राउण्ड बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राय सिंह नरवरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस श्रीमान संजय कोच्छा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 11.03.23 की रात्रि संपूर्ण मुरैना जिले में इनामी फरारी आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष कॉम्बिंग गश्त रवाना किया गया था । उक्त कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना चिन्नोनी पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना चिन्नोनी के सहायक उप निरीक्षक धीरज सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम होरावरा के बीहट में कुछ लोग बारदात करने की नियत से अवैध हथियारों के साथ जाते हुये देखे गये है। उक्त सूचना से सउनि धीरज सिंहं द्वारा थाना प्रभारी चित्रोनी उनि अविनाश सिंह राठौड़ को अवगत करवाया गया । मुखबिर सूचना की तस्तीक हेतु थाना प्रभारी चिन्नोनी द्वारा थाना चिन्नोनी के समस्त बल के साथ ग्राम होराबरा के बीहड में सर्चिंग अभियान चला कर बारदात की नियत के रात्रि में घूम रहे 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अवैध हथियार जप्त किया गये है। जस किये गये अवैध हथियारों में एक डबल बेरल टोपीदार बन्दूक, एक सिंगल बेरल टोपीदार बन्दूक व एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर का मय जिन्दा राउण्ड व टोपीदार बन्दूक का बारूद शामिल है। गिरफ्तार किये गये आरोपीगणों के विरूद्ध थाना चिन्नोनी में अप.क्र. 36/23 धारा 25/27 आयुद्ध अधि., अप.क्र. 37/23 धारा 25/27 आयुद्ध अधि., अप.क्र. 38/23 धारा 25/27 आयुद्ध अधि. का पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना चित्रोनी थाना प्रभारी उनि अविनाश सिंह राठौड, उनि आर. एन. शर्मा, सउनि धीरज सिंह, प्र. आर. 415 गोधन शर्मा, प्र. आर. 966 राजेश कुमार, आर. 512 अजीत जाट, आर. 1238 गौरव जाट, आर. 316 सतेन्द्र गुर्जर, आर. 320 अर्जुन गुर्जर, आर. 1175 मनोज गुर्जर, आर. 496 विक्रम राठौर, आर. 1106 कोक सिंह रावत की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment