25 लाख की रकम ईमान को खराब नहीं कर पाई

25 लाख की रकम ईमान को खराब नहीं कर पाई रिक्शा चालक आस मोहम्मद जिनको बैग मिला था बैग खोला तो 2500000 रुपए तुरंत लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को सौंप दिया
कमजोर गरीब परिवार के होने के बावजूद भी इतनी बड़ी रकम देखकर ईमान नहीं डगमगाए ऐसे आस मोहम्मद भाई को दिल से सलूट करता हूं
आज मुस्लिम समाज की इज्जत में चार चांद लगा दिए कि मुसलमान ऐसे भी होते हैं सभी धर्म के लोगों को ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद जी से सीख लेनी चाहिए सब कुछ पैसा ही नहीं होता यह असल में वह शिक्षा वह ईमान है जो जाति धर्म से ऊपर राष्ट्र धर्म पर चलने की प्रेरणा देता है इंसानियत की प्रेरणा देता है आज गर्व से सीना चौड़ा हो गया दिल से सलूट 

संवाददाता फ़राज़ खा़न की रिपोर्ट

Comments