नागरिक संशोधन बिल अगर मध्य प्रदेश में लागू हुआ तो मैं दूंगा इस्तीफा ,,आरिफ मसूद

भोपाल। नागरिकता संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। इस बिल को लेकर कई राजैनतिक दल भी विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में CAB और NRC बिल लागू होता वे विधायकी छोड़ देंगे। उन्होंने सरकार से अपील की है कि जिस तरह से ममता बनर्जी में इसे लागू करने से मना किया वैसे ही प्रदेश की सरकार भी इसका विरोध करें और प्रदेश में इसे लागू न होने दे।




उनके इस बयान पर पूर्व भाजपा मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक द्वारा बिना सोचे समझे कैब पर प्रतिक्रिया देना आपत्तिजनक है। मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्पष्ट करना चाहिए कि वे देश तोड़ने वालों के साथ है या देश जोड़ने वालों के साथ।


Comments