राम मंदिर पर बयानबाजी करने वालों पर भड़के पीएम मोदी, बोले- भगवान के लिए सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा कीजिए

गुरुवार को नासिक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर बयानबाजी कर रहे नेताओं को लेकर कहा कि आप कृपा कर सुप्रीम कोर्ट के इसपर फैसला लेने दें। पीएम  मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की महाजनादेश यात्रा में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि बीते कुछ सप्ताह से कुछ लोग राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद पर बेतुके बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बयान बहादुर राम मंदिर के बारे में बकवास कर रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि ये लोग आते कहां से हैं और इस तरह की बाधाएं क्यों पैदा कर रहे हैं। हमें सुप्रीम कोर्ट, संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा करना चाहिए। मैं ऐसे लोगों से विनती करता हूं कि भगवान के लिए भगवान के लिए न्यायपालिका का भरोसा करें।  


बता दें कि बुधवार को रांची में आयोजित हिन्दुस्तान पूर्वोदय कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने भी राम मंदिर को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर पर शीर्ष अदालत का फैसला सबको स्वीकार करना होगा। उच्चतम न्यायालय किसी के चाहने से नहीं चलता। यह अपने तरीके से काम करता है। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों का संवैधानिक पीठ राम मंदिर के मामले में सुनवाई कर रही है और इसपर नवंबर से पहले फैसला आने की उम्मीद है। रंजन गोगोई ने बुधवार को संकेत दिए थे कि 18 अक्टूबर से पहले इस मामले में फैसला आ जाएगा। 


गौरतलब है कि इस साल अक्तूबर में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव होने हैं जिनकी घोषणा आने वाले कुछ दिनों में हो सकती है। साल 2014 में राज्य में हुए चुनाव में बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा था  और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन इस बार साथ चुनाव लड़ रही शिवसेना सीटों के बराबर बंटवारे की मांग कर रही है। साथ ही शिवसेना ने साफ कर दिया है कि यदी बीजेपी इसपर नही मानती तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।


Comments