🚨 500 पेटी अवैध शराब जब्त – रतलाम पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई में ट्रक कंटेनर पकड़ा गया 📍 स्थान: थाना औद्योगिक क्षेत्र, जावरा, जिला रतलाम 🖊️ संवाददाता: फराज़ खान | News 20 Plus रतलाम जिले की औद्योगिक थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 500 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है। यह कार्रवाई दिल्ली-मुंबई 8 लेन हाईवे के पास की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹43 लाख 20 हज़ार बताई जा रही है। --- 🎯 एसपी के निर्देश पर चला अभियान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में यह बड़ी कार्रवाई की गई। --- 🚓 घटना का पूरा विवरण 🗓️ दिनांक: 20 जून 2025 🚨 ट्रैफिक सूबेदार सोनू वाजपेयी को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए औद्योगिक थाना पुलिस ने जावरा-उज्जैन रोड स्थित हाईवे पर ट्रक कंटेनर MH 14 JL 9333 को रोका। जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्र...